Marine Drive of Mumbai || Interesting Facts About Marine Drive.. you should know.
Hi Guys, 1 नये और कमाल के आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, आज के इस आर्टिकल मे हम जानेंगे मुंबई के Marine Drive से जुड़ीं कुछ Interesting Facts के बारे में, दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा Last तक जरूर पढ़े.
आइए जानते हैं मुंबई के Marine Drive से जुड़ीं कुछ Interesting Facts के बारे :-
मुंबई को सपनों की नगरी भी कहा जाता है, जहां कुछ लोग घूमने, तो कुछ लोग अपना कैरियर बनाने आते हैं. जहां बहुत से लोगों के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जैसे जुहू चौपाटी, Gateway of India, और marine Drive.
Marine Drive :- marine Drive की कुल लंबाई 3.5 km है. Marine Drive की बात ही निराली है, खासकर शाम के समय Street लाइट की रोशनी मे ये जगह बहुत ही खूबसूरत लगती है, लोग Marine Drive को Queen necklace के नाम से भी जाना जाता है.
बहुत से लोग यहा Sunset का मजा लेने के लिए आते हैं, यहां रात के समय बहुत ही अच्छा लगता है, चारो तरफ चमचमाती लाइट, रात मे यहा का नजारा बहुत ही शानदार होता है. आइए हम आपको बताते हैं, Marine Drive के कुछ Facts के बारे में......
क्या आप जानते हैं, Marine Drive 1 बड़े प्रोजेक्ट का फेल होने का फल है. 1 ऐसा प्रोजेक्ट जो काफी प्रयासों के बावजूद फेल हो गया, तब जाकर मिला मुंबई वालों को Marine Drive. लोग यहां आते हैं, बैठते हैं, एंजॉय करते हैं.
जब भी कोई Marine Drive जाता है, तो उसे वहां समुद्र तट पर बने कुछ पत्थरों को जरूर देखता होगा, और सोचता होगा कि यह किस तरह का पत्थर है. तो हम आपको बता दें की इसे टेट्रापोड कहते हैं, इसका निर्माण मजबूत लहरों से शहर को बचाने के लिए किया गया था. समुन्द्र किनारे बने इस रोड की विशेषता है इसकी मजबूती, अंग्रेजो के ज़माने का बना ये रोड इतना मजबूत है कि ये अगले कई सदियों तक इसके मरम्मत की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी...
एक इतिहासिक जगह जहां पर केवल बॉलीवुड ही नहीं, Hollywood movies की भी shooting हो चुकी है.
अगर आप लोग Mumbai घूमने आए हैं, या फिर मुंबई घूमने का Plan कर रहे हैं, तो 1 बार Marine Drive भी जरूर जाए, और वहां के खूबसूरती का एंजॉय करे......
वैसे तो दोस्तों, मुंबई मे ऐसे बहुत सी जगहे है, जहाँ आप घूम सकते हैं, जैसे जुहू चौपाटी, Elephanta cave, kanheri Cave, Gateway of India, Sea Worli, Sanjay Gandhi national park, सिद्धिविनायक Mandir, और भी ऐसे ही बहुत सी जगहे है, जहां आपको घूमकर अच्छा लगेगा.
ये रही मुंबई के Marine Drive से जुड़ीं कुछ बाते, जो आपको जरूर पसंद आयी होंगी, अगर आपको यह articles अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करे. और नीचे comments करके ये भी जरूर बताये कि आप next Articles किस पर पढ़ना चाहेंगे....
अगर आपके पास, ऐसा कोई News या जानकारी है, जिसे आप चाहते हैं कि मैं उसे अपने वेबसाइट पर अपलोड करू, तो आप लोग हमे Amitguptagorakhpur2845@gmail.com पर email करे, अगर आपका News Genuine होगा तो, तो मैं उसे अपने वेबसाइट पर जरूर अपलोड करूंगा.....
Don't forget to share -
Comments
Post a Comment