Skip to main content

Posts

Showing posts with the label YouTube-tips

jio Phone से YouTube पर Video Upload कैसे करें

जियो फोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें, और चैनल कैसे बनाए? क्या आप अपने छोटे से "जियो मोबाइल फोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करना चाहते हैं" तो आप बिल्कुल सही पृष्ठ पर है। आज इस पोस्ट में आप अपने छोटे से 'जियो फोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड' करने के बारे में जानने वाले हैं। जी हां आपके पास भले ही जियो मोबाइल फोन हो या एंड्रॉयड फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर हो इनमें से आप किसी से भी यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड कर सकते हैं। और यह आप कैसे करेंगे, इस पोस्ट में आप कुछ आसान चरणों में जानने वाले हैं। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें। जियो फोन से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें, और चैनल कैसे बनाए? जाने पूरी जानकारी हिंदी में सच में बहुत खुशी मिलती है, जब हमारे वीडियो यूट्यूब पर कोई देखता है, उन्हें लाइक करता है, शेयर करता है, और कमेंट करता है। तो कितनी खुशी होती है, यह हम लफ्जों में बयां नहीं कर सकते। आपने यूट्यूब पर कहीं वीडियो देखें होंगे, जिन पर लाखों, करोड़ों या मिलीयनों व्यूज हुए होंगे। जिन्होंने वह वीडियो अपलोड किया है, उन्हें कितना अच्छा लगा होग...

अपने वीडियो को यूट्यूब खोज में उच्च रैंक प्राप्त कैसे करवाएं

अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब खोज में उच्च रैंक कैसे प्राप्त करवाएं? नमस्कार आज आपने बहुत ही अच्छा सर्च किया है कि "अपने YouTube वीडियो कोई युटुब खोज में उच्च रैंक कैसे प्राप्त करवाएं" यह अक्सर हर नए यूट्यूबर का सवाल होता है कि अपने वीडियो को यूट्यूब खोज में सबसे आगे कैसे लाएं, और वीडियो पर अधिक क्लिक और व्यूज कैसे बढ़ाए। तो यहां पर मैं आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाला हूं जिनको आप अपनाकर अपने वीडियो को यूट्यूब खोज में उच्च रैंक प्राप्त करवा सकते हैं और साथ ही वीडियो पर अधिक क्लिक करवाना,  वीडियो वॉच टाइम बढ़ाना, अपनी वीडियो में आवाज ठीक से लाना और कहीं आसान सटेप्स के बारे में बताने वाला हूं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें। क्या होता कि नए यूट्यूबर काफी मिस्टेक करते हैं वीडियो बनाने से लेकर वीडियो के टाइटल मैं मिस्टेक कर देते और कहीं अन्य काम करना छोड़ देते हैं। जिससे उनका वीडियो यूट्यूब सर्च में अधिक आकर्षित नहीं हो पाता है, और अगर कोई वीडियो यूट्यूब सर्च में ऊपर आ भी जाता है। तो उस पर क्लिक नहीं होते हैं, तो यहां पर मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं क...

YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye (jio Phone me)

YouTube Channel पर Profile और Cover फोटो कैसे लगाएं? (jio Phone me) जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढा़ था, कि " Blog post के Beech में Ads Show कैसे करते हैं " और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने " Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से ले " इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल और कवर फोटो कैसे लगाते हैं" तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें। चलिए अच्छा है, आपने भी यूट्यूब चैनल बना लिया है। लेकिन जाते जाते अपने यूट्यूब चैनल का नाम जरूर कमेंट में लिखिएगा, हमें बहुत अच्छा लगेगा। चलो अब हम जानते हैं, कि अगर आपने युट्यूब चैनल बना ही लिया है, तो उस पर प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो ऐड कैसे करते हैं। जो कि बहुत ही आसान है। तो दोस्तों पहले क्या था, कि यूट्यूब एप्स पर ही कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो दोनों ही ऐड हो जाते थे। लेकिन यूट्यूब एप्लीकेशन अब अपडेट हो चुके हैं, और अब आप डायरेक्ट यूट्यूब से कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो ऐड नहीं कर सकते है। ध्यान देंः जब आप यूट्यूब के लिए प्रोफाइल फोटो ऐड करे...

YouTube Se paise kaise Kamaye (लाखों कैसे कमाए)

YouTube पर Video डालकर लाखों रुपये कैसे कमाए? क्या आप जानते हैं, कि कैसे लोग YouTube पर Video डालकर लाखों कमा रहे हैं। और साथ ही अपना ऑनलाइन अच्छा नाम भी बना रहे हैं। कितना अच्छा होता, कि हम घर बैठे लाखों कमा लेते। थोड़ी सी मेहनत करके हम बहुत सारा पैसा कमा लेते। लेकिन यह सिर्फ सोचने में अच्छा लगता है, भले ही काम कोई भी हो मेहनत तो आपको करनी होगी। भले ही आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहो या ब्लॉग से या फिर मजदूरी करके या बिजनेस करके मेहनत तो सब में लगती ही है। क्या आप जानते हैं, कि बहुत से लोग हैं जो YouTube पर video डालकर लाखों कमाते हैं। यह कैसे कमाते हैं? और YouTube इनको पैसे क्यों देता है। इसके लिए इन्होंने भी पहले बहुत मेहनत की होगी, और इसलिए आज वह लाखों कमा रहे हैं। तो आज मैं आपको बताऊंगा, कि आप भी YouTube पर Video डालकर पैसे कैसे कमा सकते हैं। इसके लिए पहले आपका YouTube पर Channel होना चाहिए, तभी आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे। [1] YouTube पर Channel कैसे बनाये, और Video कैसे डाले? YouTube पर Channel बनाना बहुत ही आसान है, और यूट्यूब पर चैनल आप मोबाइल डिवाइस से भी बना सकते ...

YouTube Video ke liye Tag Generate Kaise Kare (Best SEO)

YouTube Video के लिए Tags Generate कैसे करें? क्या आप जानते हैं, की वीडियो को यूट्यूब पर पहले Page पर Rank कराने में किसका हाथ होता है। यहां सब # Tag का काम होता है, # Tag Video में Add करना एक अच्छा विचार होगा। तो आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की वीडियो के लिए # Tags Generate Kaise Kare और उसे अपनी पोस्ट में Add कैसे करें। जैसा कि हम जानते हैं, कि YouTube पर बहुत सारे यूट्यूबर आ चुके हैं। और उनके आगे हमारा Video Rank करना बहुत मुश्किल होता है। इसीलिए, मैंने उन लोगों के लिए YouTube के बारे में बहुत सारी पोस्ट अपने Blog पर लिख कर रखी हैं। जो लोग यूट्यूब पर नए है, और नए-नए Video बनाते हैं। और अपने Channel पर upload करते हैं। लेकिन क्या होता है, कि उनका Video YouTube Search में सबसे ऊपर नहीं आता है। या फिर आता भी है, तो सबसे नीचे आता है। इसी कारण Video पर अधिक Click नहीं होते हैं, और Channel पर traffic नहीं बढ़ता है। तो ऐसा क्या किया जाए, कि YouTube पर धनाधन Traffic आने लगे। और चैनल फटाफट Grow करने लगे। वैसे, कहा जाए तो वक्त से बड़ा और कुछ भी नहीं है। वक्त के साथ आपका Channel भी बड़ेगा, और ग...

YouTube Video Download - Storage & SD card (Step By Step)

YouTube Video को अपने Android device की Memory में Download कैसे करें? (Step By Step) जैसा कि हमने पहले की post में पढ़ा था, कि " 2019 के 4 बेस्ट New Android Phone के बारे में जाने " और इस Post को पढ़ने के बाद हमने " Gmail के क्या फायदे हैं " इस Post के बारे में पढ़ा था। और आज इस post में हम जानने वाले हैं, कि ' YouTube Video को Android device की Memory या SD card में Download कैसे करें ' तो दोस्तों इस post को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें। ० YouTube Video को अपने Android device की Memory/storage या SD card में Download कैसे करें (Step By Step tips) 'नीचेे की स्लाइड में पढ़े' YouTube video को mobile की मेमोरी में Download कैसे करें? जैसा कि आप जानते हैं, कि YouTube से हम डायरेक्ट Video को अपने Android device की Memory  या SD card  में Download नहीं कर सकते हैं। क्योंकि YouTube इसकी हमें अनुमति नहीं देता हैं, और अगर हम video के नीचे दिए गए, Download Button  के माध्यम से  video Download  करते भी हैं। तो भी वह हमारी Android device की me...