Skip to main content

Posts

Showing posts with the label essay on digital india in hindi

Essay on Digital India in Hindi।

Digital India In Hindi Digital India,India की एक डिजिटल क्रांति। 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुरू हुआ Digital India programme दुनिया में भारत को एक नहीं पहचान दिया। “Power To Empower”की motto देने वाला ये प्रोग्राम इंडिया में IT यानी Information Technology को एक नया उचाई पे ले जा चुका है। आज पेपर ओर पेन कि जगह Government कामों में Computer ओर मोबाइल phons ने ले लिया है। Government के साथ Citizens को Digitally जोड़ के रखने के लिए बना इस Digital India ने आज अपनी पैर पूरा देश में पसार चुका है। आज के समय में India,Digitally बोहोत ही आगे निकल चुका है। नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप!आपको SaRaisay में आने के लिए बोहोत ही धन्यवाद। तो आप अब समझ ही चुके होंगे कि आज इस पोस्ट में आगे किस बारे में चर्चा होने वाला है। जी हां! Digital India,आज हम इस पोस्ट में बारीकी से Digital India के बारे में जानेंगे। इसमें आप जो जो जान पाएंगे उसमे है Digital India क्या है? कब ओर कहां हुआ था Digital India का सुरबात? Digital India का क्या लक्ष्य है? Digital India programe के कुछ जरूरी कदम। Digital India...