Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Women's T20Worldcup world record

Women's T20Worldcup में बना WorldRecord।जानिए क्या था खास।

Women's T20Worldcup में बना WorldRecord Women's T20Worldcup जो कि 8 मार्च को ऑस्ट्रेलिया ओर इंडिया के बीच में हुआ ऑस्ट्रेलिया की Homeground मेलबर्न यानी MCG में।जिसमें बना एक नया रिकॉर्ड,पूरे विश्व में ऐसा कभी भी पहली बार नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खेला गया इस मैच में बोहोत लोगो की बोहोत आशा थी।लिकिन ये सबसे चमत्कार है कि इसको सुनके दोनों टीम के फैन जरूर खुश हो जाएंगे। ऐसा पहली बार ही हुआ मेलबॉर्न तथा ऑस्ट्रेलिया में। विश्व की सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम!जानिए मोटेरा स्टेडियम के बारे में अनजाना facts। ICC की मुताबिक इस मैच को ग्राउंड में दिखने के लिए करीब करीब 86,174 लोग आए थे।जो कि आज तक पूरा विश्व में किसी भी Women cricket मैच में कभी नहीं हुआ। तथा ऑस्ट्रेलिया में भी पहले कभी इतने लोग एक साथ किसी Women's Sport को देखने के लिए नहीं आए। आज ICC ने एक ट्वीट में ये बताया है। #T20WorldCup final attendance: 86,174 🔝 The highest for a women's sporting event in Australia 🔝 The highest for a women's cricket match globally Thank you everyone for making #IWD2...