Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Google Kya hai

Google क्या है?जानिए सब कुछ Google की बारे में।

  जानिए Google  की बारे में हेल्लो नमस्कार दोस्तो मेरा ब्लॉग SaRaisay में आप सबका स्वागत है।दोस्तो दुनिया में internet आने के बाद भी बोहोत सारे काम ऐसे थे जो संभव नहीं हो पा रहे थे।तब उतना नॉलेज आप को नहीं मिलता था जितना कि आज आपको Internet से चुटकियों में मिल जाता है।तब आज के जितना उतना कोई वेबसाइट नहीं था,कमी था एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जिससे सारे वेबसाइट्स को एक साथ जोड़के रखे ,कमी था एक Search engine का।लिकिन दोस्तो science की करिश्मा ही है जो कि आज हम चुटकियों में कुछ भी Search करके जान सकते है,पढ़ सकते हैं। दोस्तो तो आप समझ ही चुके है कि आज हम किस बारे बात करने वाले है,। हां दोस्तो आज हम दुनिया का सबसे पॉपुलर  Search Engine गूगल की बारे बात करने वाले हैं।आज हम जानने वाले है Google की बारे में,की कैसे हुआ और कोन किया आविष्कार गूगल का और कुछ गूगल की प्रोडक्ट्स।तो दोस्तो चलिए जानते है Google की बारे में।         • Google क्या है?    अगर किसी से पुछा जाए  गूगल क्या है तो वो तुरंत बता देगा की यह एक सर्च इंजन है।लिकिन दोस्तो  आ...