Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Uttar Pradesh news

गोरखपुर देवरिया मे भयंकर आँधी तूफान और ओले गिरने से गेहू की फसल हुई बर्बाद

गोरखपुर देवरिया मे भयंकर आँधी तूफान और ओले गिरने से गेहू की फसल हुई बर्बाद - गोरखपुर - देवरिया : रविवार   शाम को उत्तर प्रदेश के कई जिलों मे आया भयंकर आँधी तूफान, साथ मे ओले भी पड़े। बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की गेहूं की फसल हुई बर्बाद, किसानों का कहना है कि, ओले पड़ने से हमारा फसल नष्ट हो गया, रविवार की शाम बहुत तेज आँधी तूफान आया, कई जगह तो पेड़ भी गिर पड़े, बिजली और पेड़ गिरने से कई लोगों की मृत्यु भी हो गई है. दोस्तो आप सभी से अनुरोध है, कि जब भी ऐसा मौसम बने, तब आप कहीं सुरक्षित जगह पर जाकर छिप जाए, बिजली गिरने से बहुत से लोगों की मृत्यु हो जाती है, आप सभी को पता ही होगा, कि इस समय पूरे भारत मे Lockdown लागू कर दिया गया है, आप लोग अपने घर मे रहे, सुरक्षित रहे, अपने परिवार का ध्यान रखे, Social Distancing का पालन करे, बेवजह कहीं भी घूमने ना जाए, हर waqt अपने चेहरे पर मास्क लगाए, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले.. अगर आपको कहीं किसी आवश्यक काम से बाहर जाना है तो, अकेले जाए, चेहरे पर मास्क जरूर लगा ले. 1 जगह 3-4 लोग इकट्ठा ना हो... अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे, ज्...

देवरिया - बिना मास्क लगाए निकले युवक को पुलिस ने पकड़ कर शर्ट से मुँह बंधवाया

देवरिया - बिना मास्क लगाए निकले युवक को पुलिस ने पकड़ कर  शर्ट से मुँह बंधवाया कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को मास्क लगा कर ही बाहर निकलने को कहा है. But अभी भी कुछ लोग ऐसे है, जो lockdown तोड़ कर बिना मास्क के ही घर से बाहर घूम रहे हैं..... ऐसे लोगों को पुलिस ने पकड़ कर सड़क पर ही मास्क पहना दिया, लेकिन यह मास्क पुलिस ने युवक के T - shirts का ही बना कर पहना दिया... इसका वीडियो social media पर बहुत ही तेजी से Viral हो रहा है.. जैसा कि दोस्तों आप ऊपर फोटो मे देख सकते हैं कि कैसे पुलिस ने बिना मास्क लगाए, युवक को पकड़कर, उसके शर्ट का ही मास्क पहना दिया...  ये मामला (UP) के Deoria का है. जहा ये युवक बिना mask लगाए, कहीं जा रहा था.  बताया जा रहा है कि पुलिस ने ये वीडियो रिकार्ड करके ये संदेश दिया है कि, अगर आप बीना मास्क लगाए, घर से बाहर निकलेंगे तो आपके साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा..  Traffic Sub Inspector, ने कहा, लोगों को सुरक्षा का संदेश देने के लिए हमने ऐसा किया, ये कोई सजा नहीं है,  ताकि लोग अगर घर से बाहर निकले तो मास्क लगाए, अ...