Skip to main content

Posts

Showing posts with the label India

Marine Drive और Gateway of India पर पसरा सन्नाटा।

Marine Drive और Gateway of India पर पसरा सन्नाटा ||What marine drive and gateway of India looks like during lockdown.  Marine Drive :- मुंबई का Marine Drive 1 बहुत ही Famous Palace हैं, जहां रोज हजारों संख्या में लोग आया करते थे घूमने, ऐसे में इस lockdown के दौरान पूरे Marine Drive पर शांति पसरी हुई है. Gateway of India :- यही हाल मुंबई के Gateway of India का भी है, चारों तरफ lockdown का पालन किया जा रहा है.                                            जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कि, आज पूरे भारत में Lockdown लगे हुए 1 महीना 15 दिन से ज्यादा हो गया है. ऐसे मे किसी को भी कहीं आने जाने की इजाजत नहीं है, ऐसे मे मुंबई मे ऐसे बहुत सी Famous और Tourist Palace है, जहां सन्नाटा पसरा हुआ है, जैसे जुहू चौपाटी, Gateway of India, Marine Drive ऐसे बहुत सी जगहे है, जहां पर शांति का माहौल है. जैसा कि आप सभी जानते हैं, Marine Drive 1 बहुत ही, Famous Tourist Palace है. इसे queen neckla...

जानिए क्या हुआ जब सभी भारतवासियों ने मिलकर 9 मिनट तक मोमबत्तियां और दीये जलाये || एक जंग पूरे देशवासियों के लिए

दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है, 3 April सुबह 9 बजे नरेंद्र मोदी, लाइव आकर पूरे भारतवासियों को कहा कि 5 अप्रैल रात 9 बजे से 9 मिनट तक, मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च और नहीं कुछ है तो मोबाइल का फ्लैश लाइट ही जलाये. ...     Narendra Modi Speech, During Live  साथ ही नरेंद्र मोदी जी ने यह भी कहा, 130 Crore देशवासियों की महाशक्ति का जागरण भी करना है. 5 April रविवार को रात 9 बजे, मैं आपके 9 मिनट चाहता हू,                                                             घर की सभी लाइट बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या फ्लैश लाइट जलाये. चारो तरफ जब एक व्यक्ती एक एक दीया जलायेया, तब प्रकाश के उस महाशक्ति का एहसास होगा, उस प्रकाश के उजाले मे, हम अपने मन मे संकल्प करे कि हम अकेले नहीं है, कोई भी अकेला नहीं है..                             और साथ ही नरेंद्र मोदी...

नरेंद्र मोदी ने कहा, 5 अप्रैल को रात 9 बजे, 9 मिनट तक घर की सारी लाइट बंद कर दे, और दरवाजे पर दीपक जलाये

Narendra Modi  नरेंद्र मोदी ने आज यानी, शुक्रवार सुबह 9 बजे देशवासियों को लाइव आकर संदेश दिया, PM मोदी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के बाद lockdown के आज 9 दिन पूरे हुए है, इस दौरान आप सभी ने अनुशाशन और सेवा भाव का परिचय दिया है, आपने जिस तरह से 22 मार्च को कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले, हर किसी को का धन्यवाद किया, वो भी सभी देशों के लिए मिशाल बन गया है, आज दुनिया के कई देश इसे दोहरा रहे हैं, janta Curfew हो, थाली बजाना, घंटी बजाना, ताली बजाने का कार्यक्रम हो....... PM मोदी ने कहा यह Lockdown का समय जरूर है, हम अपने अपने घरों मे जरूर है, लेकिन हम मे से कोई अकेला नहीं है, 130 करोड़ देशवासियों की सामुहिक शक्ति, हर व्यक्ती के साथ है, हमारे यहा माना जाता है कि जनता जनार्दन, ईश्वर का ही रूप होते हैं, इसलिए जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रही है तो ऐसी लड़ाई मे बार बार, जनता रूपी महाशक्ति का साक्षात्कार करते रहना चाहिए. PM मोदी ने कहा कि इस Sunday, यानी 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर, कोरोना के संकट के अहंकार को चुनौती देना है. उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. इस 5 अप्रैल को हमे 130 करोड़ दे...