Skip to main content

Posts

Showing posts with the label New Update

यूपी UNLOCK 1.0 : योगी सरकार ने जारी की यूूपी के लिए लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन, जानें खास बातें gyan91.com

यूपी UNLOCK 1.0 :  योगी सरकार ने जारी की यूूपी के लिए लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइन, जानें खास बातें यूपी सरकार ने लॉकडाउन 5.0  के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। अनलॉक 1 के लिए जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक 1 जून से 30 जून 2020 तक केंद्र के अनुसार ही प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली के हॉटस्पॉट से आने वालों पर गाजियाबाद और नोएडा में रोक रहेगी। दोनों जिलों के डीएम इस बारे में फैसला करेंगे की  दिल्ली की बार्डर खोला जाए या नहीं। यूपी में 8 जून से धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स और होटल-रेस्तरां भी खोले जा सकेंगे। जुलाई में स्कूल और कॉलेज केंद्र के निर्देशों के आधार पर खोलना प्रस्तावित है। यूपी में भी 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा।  उत्तर प्रदेश के लिए मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि कहीं भी एक केस हुआ तो कंटेनमेंट जोन का दायरा 250 मीटर होगा। दो केस हुए तो कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होगा। कंटेनमेंट जोन में सिर्फ जरूरी चीजें मिलेंगी।  जानें गाइडलाइन की खास बातें  - 01 जून सोमवार से सभी सरकारी ऑफिस पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। - बाजार रोटेशन बेसिस पर सुबह 9 से शाम 9 बजे तक...

अब 11 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर, जानें डीटेल जाने पूरी खबर क्या है

अब 11 अंकों का होगा आपका मोबाइल नंबर, जानें डीटेल ट्राई ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में देश में 11अंको के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है। ट्राई का मानना है कि ऐसा करने से देश में मोबाइल नंबर की क्षमता बढ़कर 1000 करोड़ हो जाएगी। अब आपका मोबाइल नंबर 11 अंकों का हो सकता है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया (TRAI) ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पेश किया है। इस प्रस्ताव में ट्राई ने देश में 11 अंकों के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है। ट्राई के मुताबिक 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर को 11 अंकों वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध हो पाएंगे। देश में मोबाइल नंबर्स क्षमता बढ़कर 1 हजार करोड़ होगी ट्राई में अपने प्रस्ताव में कहा कि मोबाइल नंबर के पहला अंक अगर 9 रखा जाए तो 10 से 11 अंकों के मोबाइल नंबर पर स्विच होने से देश में कुल 10 बिलियन (1000 करोड़) नंबर्स की क्षमता हो जाएगी। ट्राई ने आगे कहा कि 70 प्रतिशत यूटिलाइजेशन और मौजूदा पॉलिसी के साथ 700 करोड़ कनेक्शन होने तक के लिए काफी है। कॉल करते वक्त नंबर के आगे लगाना होगा '0...

Pehli Baar 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लांच होने वाला है स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुआ

Pehli Baar 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लांच होने वाला है Pehli Baar 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर हम सभी ने 48 और यहां तक कि 64 मेगापिक्सल एमपी एजुकेशन वाले स्मार्टफोन कैमरे देखे और सुने है लेकिन क्या आपको 108 एमपी वाले स्मार्टफोन कैमरे के बारे में पता है सैमसंग और सहयोगी कंपनी मिलकर एक ऐसा स्मार्टफोन इमेज के सेंसर कैमरा लॉन्च करने जा रही है जिसका रिजर्वेशन 108 एमपी होगाl इसमें सैमसंग आई ए एस ओ सेलब्राइट एच एम एक्स लगा होगा जो 100 मिलियन पिक्सेल से अधिक की पेशकश करने वाला पहला मोबाइल इमेज सेंसर है कंपनी का दावा है कि यह एक उच्च डीएसएलआर कैमरे के बराबर है सैमसंग और सायोमी के नई इमेज सेंसर में सैमसंग  ट्रैक्टर सेल तकनीक का उपयोग किया गया है या इंच के आकार का पहला इमेज सेंसर है या कम रोशनी में अधिक प्रकाश और शोषण करने में सक्षम है इसके पिक्सेल का आकार आईफोन और गूगल पिक्सेल फोन में पाए जाने वाले 1.4 माइक्रोमीटर पिक्सेल के विपरीत 0.8 माइक्रोमीटर है इसमें स्मार्टफोन I s o का उपयोग किया गया है नया इमेज सेंसर स्मार्टफोन को 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर 6000 रेजिलेशन वीडियो रिकार्डिंग की सुविधा...