5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro लॉन्च दोनों हैंडसेट में मिलेगा 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है. ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है. Reno 3 और Pro वेरिएंट के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिशिंग, 12GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. Reno 3 Pro में पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी मौजूद है. वहीं, Reno 3 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है. ओप्पो ने Reno 3 की कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,399 (लगभग 34,600 रुपये) और 12GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,699 (लगभग 37,600 रुपये) रखी है. वहीं, Gyan91.c...
techyukti blog,techyukti blogger,techyukti blogs,techyukti first blog,guide blogging,techyukti web,tech-yukti,techyukti sites,techyukti.com,techyukti tips,techyukti news,techyukti marketing,techyukti satish blogspot,blog kaise banaye,techyukti income,Terms - TechYukti,techyukti home,bloging guru,techyukti income, techyukti first blog, techyukti whatsapp, satish kushwaha, tech review in hindi,techyukti-blog.blogspot.com