Skip to main content

5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स |gyan91.com


5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स

5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स |gyan91.com

OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro लॉन्च

दोनों हैंडसेट में मिलेगा 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट


ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है.


ओप्पो ने अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन्स OPPO Reno 3 और Reno 3 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये पहला रेनो सीरीज है जिसमें 5G कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7 दिया गया है. Reno 3 और Pro वेरिएंट के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप, ग्रेडिएंट फिनिशिंग, 12GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. Reno 3 Pro में पंच-होल डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर भी मौजूद है. वहीं, Reno 3 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ फ्लैट डिस्प्ले और  MediaTek Dimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है. 
5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स |gyan91.com

ओप्पो ने Reno 3 की कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,399 (लगभग 34,600 रुपये) और 12GB/128GB वेरिएंट के लिए RMB 3,699 (लगभग 37,600 रुपये) रखी है. वहीं, Gyan91.comReno 3 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,999 (लगभग 40,600 रुपये) और 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,499 (लगभग 45,600 रुपये) रखी गई है.

दोनों ही हैंडसेट्स मूनलाइट वाइट, मूनलाइट ब्लैक, ब्लूस्टारी नाइट और सनराइज इंप्रेशन कलर ऑप्शन में आएंगे. साथ ही यहां Reno 3 Pro का एक क्लासिक ब्लू कलर वेरिएंट भी है, इसकी कीमत RMB 4,199 (लगभग 42,600 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 8GB/128GB वेरिएंट की है. फिलहाल भारत में इन दोनों की लॉन्चिंग के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

OPPO Reno 3 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek का लेटेस्ट Gyan91.comDimensity 1000L प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फिलहाल Reno 3 के स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आधिकारिक तस्वीरों में वॉटरड्रॉप नॉच को देखा जा सकता है.
5G सपोर्ट के साथ OPPO Reno 3-3 Pro लॉन्च, जानें फीचर्स |gyan91.com

इस फोन में VOOC 4.0 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,025mAh की बैटरी दी गई है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7, गेमबूस्ट 2.0, Wi-Fi, NFC और स्मार्ट 5G का सपोर्ट दिया गया है.

OPPO Reno 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें फुल-HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच OLED 90Hz डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले  Gyan91.com फिंगरप्रिंट सेंसर और टॉप लेफ्ट कॉर्नर में सेल्फी के लिए पंच होल दिया गया है. इस डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5G मॉडेम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48MP सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP ब्लैक और वाइट सेंसर दिया गया है. यहां फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10-बेस्ड ColorOS 7 पर चलता है. फिलहाल इसकी बैटरी कैपेसिटी नहीं बताई गई है.

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...