Skip to main content

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in Hindi,tiktok app download in Hindi
Tiktok app in hindi


हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद।
दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है।
शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं।
जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे।
टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है।
आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है।
चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है।
तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या?
शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे।
तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में।

टिक टॉक ऐप


टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है।
इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है।
आप इसे एक तरह का प्लेटफॉर्म भी कह सकते यूट्यूब के तरह।
बात सिर्फ इतनी है कि यूट्यूब long या short दोनों तरह का वीडियो बनाया जा सकता है जबकि इस ऐप टिक टॉक में कुछ भी short वीडियो बनाया जा सकता है।
टिक टॉक में वीडियो बनाकर फेमस होने के लिए इस कहीं पर शेयर करने का जरूरत नहीं है।
टिक टॉक ऐप में ही एक एक्टिव कम्युनिटी मजुद होने की कारण से उस वीडियो को आप टिक टॉक ऐप में ही पब्लिश कर सकते हैं।
टिक टॉक ऐप बोहोत तरह का वीडियो मेकिंग टूल्स भी दिए जाते है जिसकी मदद से यूजर अपनी वीडियो को किसी भी तरह से edit कर सकता है।

Youtube के तरह ही इसमें भी क्रिएटर के काम को लाइक,शेयर किया जा सकता है।
तथा टिक टॉक ऐप में वीडियो के नीचे किसीको कॉमेंट करने पर भी खुली छूट दिया जाता है।

टिक टॉक में क्रिएटर की प्रोफ़ाइल को फॉलो करने का भी ऑप्शन दिया जाता है।
टिक टॉक अाजकी समय में इंडिया के सबसे चहिता शॉर्ट वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है।

इस टिक टॉक ऐप को आप आसानी से Google Playstore से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इसका अतिरिक्त अगर आपके फोन की कैपेबिलिटी थोड़ा कम है तो आप इसका लाइट version टिक टॉक लाइट को भी आसानी से Google Playstore से डाउनलोड कर सकते हैं।

टिक टॉक ऐप का विशेषताएं


Popularity


टिक टॉक ऐप की बोहोत से खूबियां है जिसमें सर्वप्रथम इसका पॉपुलैरिटी को देखा जा सकता है।
Playstore में टिक टॉक ऐप का डाउनलोड किए जाने संख्या करीब करीब 500 मिलियन पार कर चुका है।
जिससे इसका पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है।
तथा टिक टॉक ऐप को 17 मिलियन लोगों ने 4.6 का एवरेज रेटिंग भी दिया है।

Editor's Choice का खिताब


टिक टॉक ऐप को गूगल प्लेस्टोर में एडिटर्स चॉइस का खिताब भी हासिल हो चुका है।

बेहतरीन वीडियो एडिटिंग टूल्स


टिक टॉक ऐप में बोहोत ही अच्छा वीडियो एडिट करने का सेटिंग दिया गया है।
इस ऐप में इमोजी,फेस फिल्टर, ट्रिम,कट,स्लो मोशन जैसे ओर भी बोहोत सारे ऑप्शन वीडियो बनाने के लिए दिया गया है।
तथा आप अपने वीडियो में किसी भी गाने को भी आसानी से एड कर सकते हैं।

अलग अलग कैटेगरीज


टिक टॉक ऐप में आप food,एक्टिंग,funny जैसे बोहोत सारे कैटेगरीज में वीडियो  बना सकते हैं,ओर उस वीडियो को आसानी से टिक टॉक की कम्युनिटी में शेयर कर सकते हैं।

टिक टॉक से कमाई


अगर आप किसी Earning Apps के तलाश में हैं तो बतादे टिक टॉक ऐप में भी आप पैसा कमा सकता है।
इंडिया सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर टिक टॉक ऐप भी आपको पैसे कमाने का मका देता है।
हालांकि इसमें बोहोत से हार्ड वर्क करना पड़ेगा।
आपके अपने टिक टॉक में फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे ओर भी सारे महत्वपूर्ण काम आपको करना पड़ेगा तभी आप पैसा टिक टॉक से कमा पाएंगे।
मैंने अलग से इसके लिए एक आर्टिकल लिखा है जिसमें काफी बारीकी से टिक टॉक से earning की उपायों के बारे में  बताया है।अगर आप टिक टॉक ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढ़े -   

  टिक टॉक से कमाई कैसे करे

Conclusion


तो कैसा लगा आपको।आशा है अच्छा ही लगा होगा।
टिक टॉक के बारे में मैंने कोशिश की है जरूरी जानकारी देने का इस आर्टिकल में।
शायद आपको वो जानकारी मिली भी होगी।
तो अगर इस पोस्ट को पढ़के थोड़ा सा जानकारी दायक लगा तो आप इसे नीचे सोशल मीडिया आइकन के जरिए जरूर अपने दोस्तो से शेयर करें।
ताकि हर कोई इस के बारे में जान सके।
ऐसे ही ओर नए ज्ञानवर्धक आर्टिकल सबसे पहले पढ़ने के लिए इस ब्लॉग की नोटिफिकेशन को जरूर शेयर करे।
या फिर आप SaRaisay को instagram या twitter में फॉलो कर सकते हैं।
तो आजके लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ तब तक के लिए खुश रहिए,मजे में रहिए।
                      जय हिन्द
                           बंदे मातरम

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...