Skip to main content

YouTube Channel par profile/Cover Photo kaise lagaye (jio Phone me)

YouTube Channel पर Profile और Cover फोटो कैसे लगाएं? (jio Phone me)

जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढा़ था, कि "Blog post के Beech में Ads Show कैसे करते हैं" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से ले" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल और कवर फोटो कैसे लगाते हैं" तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।

यूट्यूब पर फोटो कैसे सेट करें, YouTube Channel par Apna/Apni photo Kaise Lagaye,  जियो फोन में यूट्यूब पर फोटो कैसे लगाएं/डालें/लगाते हैं, jio phone me YouTube par photo Kaise Dale/lagaye/lagate hai, YouTube me photo Kaise Lagaye

चलिए अच्छा है, आपने भी यूट्यूब चैनल बना लिया है। लेकिन जाते जाते अपने यूट्यूब चैनल का नाम जरूर कमेंट में लिखिएगा, हमें बहुत अच्छा लगेगा। चलो अब हम जानते हैं, कि अगर आपने युट्यूब चैनल बना ही लिया है, तो उस पर प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो ऐड कैसे करते हैं। जो कि बहुत ही आसान है।



तो दोस्तों पहले क्या था, कि यूट्यूब एप्स पर ही कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो दोनों ही ऐड हो जाते थे। लेकिन यूट्यूब एप्लीकेशन अब अपडेट हो चुके हैं, और अब आप डायरेक्ट यूट्यूब से कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो ऐड नहीं कर सकते है।

ध्यान देंः जब आप यूट्यूब के लिए प्रोफाइल फोटो ऐड करेंगे, तो आपके गूगल अकाउंट पर भी वह फोटो अपलोड हो जाएगी। जो कि सभी जगहों पर दिखाई देगी।


तो अपने चैनल के लिए प्रोफाइल और कवर फोटो ऐड करने के लिए, आपको अपने चैनल को ब्राउज़र की मदद से ओपन करना होगा। इसके लिए आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।


क्रोम ब्राउज़र में आपको यूट्यूब ओपन करना है, यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको यूूूूूूूट्यूब होम पेज में ऊपर ≡ मीनू बार दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करें। और फिर मेरा चैनल ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले, अब आपके सामने आपका चैनल डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।

अब आपको सबसे ऊपर आपकी प्रोफाइल और पीछे कवर फोटो के लिए, ऑप्शन दिखाई देंगे।

1. प्रोफाइल फोटो जोड़ेः तो अपने चैनल पर प्रोफाइल फोटो जोड़ने के लिए आपको अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। और क्लिक करने के बाद आपके सामने पहले आपका गूगल अकाउंट ओपन होगा, उसके बाद कुछ इमेज ओपन होगी। जिनको आपने पहले कभी गूगल प्रोफाइल पर Upload किया था, अगर आपने पहले कोई भी प्रोफाइल पिक्चर गूगल अकाउंट के लिए ऐड नहीं किया है, तो वहां पर कोई इमेज नहीं दिखाई देगी।

तो नई प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए फोटो ब्राउज़ करें ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आप अपना वह फोटो सेलेक्ट करें। जिसे आप अपने चैनल प्रोफाइल फोटो के लिए ऐड करना चाहते है।

अब आप उसकी साइज कस्टमाइज करें, और उसे अपने प्रोफाइल के तौर पर अपलोड कर ले।

2. कवर फोटो जोड़ेः अपने चैनल के लिए कवर फोटो जोड़ने के लिए वहां पर दिए गए Create Art ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक पॉपअप पेज विंडो ओपन होगा।

और ध्यान देंः अपने यूट्यूब चैनल पर कवर फोटो अपलोड करने के लिए कवर फोटो की साइज 2560 चौड़ाई और 1440 ऊंचाई तक होनी चाहिए। तभी आपका फोटो यूट्यूब चैनल के 'कवर फोटो' के लिए अपलोड हो पाएगा। और उसका आकार अधिकतम 6MB से कम होना चाहिए, इससे अधिक नहीं होना चाहिए।

तो Create Channel Art ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पॉप-अप पेज विंडो ओपन होता है। उसमें आपको कवर फोटो अपलोड करने के लिए ब्ल्यू कलर में एक ऑप्शन मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप अपने चैनल के लिए कवर फोटो अपलोड कर पाएंगे।

YouTube Channel पर profile और Cover फोटो Upload करने के बारे में अधिक जानकारी आप हमारे इस वीडियो में देखें।


तो दोस्तों उम्मीद है, कि इस पोस्ट में आप समझ गए होंगे, कि 'अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल और कवर फोटो कैसे ऐड करते हैं। और मुझे उम्मीद है, कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। और अगर पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।

Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...