YouTube Channel पर Profile और Cover फोटो कैसे लगाएं? (jio Phone me)
जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढा़ था, कि "Blog post के Beech में Ads Show कैसे करते हैं" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "Blog Post के लिए Copyright Free Image कहाँ से ले" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल और कवर फोटो कैसे लगाते हैं" तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।चलिए अच्छा है, आपने भी यूट्यूब चैनल बना लिया है। लेकिन जाते जाते अपने यूट्यूब चैनल का नाम जरूर कमेंट में लिखिएगा, हमें बहुत अच्छा लगेगा। चलो अब हम जानते हैं, कि अगर आपने युट्यूब चैनल बना ही लिया है, तो उस पर प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो ऐड कैसे करते हैं। जो कि बहुत ही आसान है।
तो दोस्तों पहले क्या था, कि यूट्यूब एप्स पर ही कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो दोनों ही ऐड हो जाते थे। लेकिन यूट्यूब एप्लीकेशन अब अपडेट हो चुके हैं, और अब आप डायरेक्ट यूट्यूब से कवर फोटो और प्रोफाइल फोटो ऐड नहीं कर सकते है।
ध्यान देंः जब आप यूट्यूब के लिए प्रोफाइल फोटो ऐड करेंगे, तो आपके गूगल अकाउंट पर भी वह फोटो अपलोड हो जाएगी। जो कि सभी जगहों पर दिखाई देगी।
तो अपने चैनल के लिए प्रोफाइल और कवर फोटो ऐड करने के लिए, आपको अपने चैनल को ब्राउज़र की मदद से ओपन करना होगा। इसके लिए आप क्रोम ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र में आपको यूट्यूब ओपन करना है, यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको यूूूूूूूट्यूब होम पेज में ऊपर ≡ मीनू बार दिखाई देगा, उसके ऊपर क्लिक करें। और फिर मेरा चैनल ऑप्शन को सिलेक्ट कर ले, अब आपके सामने आपका चैनल डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
अब आपको सबसे ऊपर आपकी प्रोफाइल और पीछे कवर फोटो के लिए, ऑप्शन दिखाई देंगे।
1. प्रोफाइल फोटो जोड़ेः तो अपने चैनल पर प्रोफाइल फोटो जोड़ने के लिए आपको अपने प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है। और क्लिक करने के बाद आपके सामने पहले आपका गूगल अकाउंट ओपन होगा, उसके बाद कुछ इमेज ओपन होगी। जिनको आपने पहले कभी गूगल प्रोफाइल पर Upload किया था, अगर आपने पहले कोई भी प्रोफाइल पिक्चर गूगल अकाउंट के लिए ऐड नहीं किया है, तो वहां पर कोई इमेज नहीं दिखाई देगी।
तो नई प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए फोटो ब्राउज़ करें ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आप अपना वह फोटो सेलेक्ट करें। जिसे आप अपने चैनल प्रोफाइल फोटो के लिए ऐड करना चाहते है।
अब आप उसकी साइज कस्टमाइज करें, और उसे अपने प्रोफाइल के तौर पर अपलोड कर ले।
2. कवर फोटो जोड़ेः अपने चैनल के लिए कवर फोटो जोड़ने के लिए वहां पर दिए गए Create Art ऑप्शन पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक पॉपअप पेज विंडो ओपन होगा।
और ध्यान देंः अपने यूट्यूब चैनल पर कवर फोटो अपलोड करने के लिए कवर फोटो की साइज 2560 चौड़ाई और 1440 ऊंचाई तक होनी चाहिए। तभी आपका फोटो यूट्यूब चैनल के 'कवर फोटो' के लिए अपलोड हो पाएगा। और उसका आकार अधिकतम 6MB से कम होना चाहिए, इससे अधिक नहीं होना चाहिए।
तो Create Channel Art ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पॉप-अप पेज विंडो ओपन होता है। उसमें आपको कवर फोटो अपलोड करने के लिए ब्ल्यू कलर में एक ऑप्शन मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप अपने चैनल के लिए कवर फोटो अपलोड कर पाएंगे।
YouTube Channel पर profile और Cover फोटो Upload करने के बारे में अधिक जानकारी आप हमारे इस वीडियो में देखें।
तो दोस्तों उम्मीद है, कि इस पोस्ट में आप समझ गए होंगे, कि 'अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोफाइल और कवर फोटो कैसे ऐड करते हैं। और मुझे उम्मीद है, कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। और अगर पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment