What is Affiliate Market? Affiliate Marketing क्या होता है?
हैलो दोस्तों आप सभी का The Rare Facts में बहुत बहुत स्वागत है. आज हम जानेंगे की Affiliate Marketing क्या होता है, और इससे पैसे कमाये जाते हैं.. आज के इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.....
Affiliate Marketing आज के इस Online industry में सबसे तेज विकास करने वाली इंडस्ट्री है.
Affiliate Marketing एक तरह से Online business है, जिसकी मदद से हम घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. Affiliate Marketing मे बस आपको अपने वेबसाइट या फिर Youtube के Video में किसी प्रोडक्ट के बारे मे बताना होता है, और इस product का लिंक दे देना होता है, अगर कोई व्यक्ती आपके Link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो, आपको उसका कुछ percent commission मिलता है..... जरूरी नहीं है कि सिर्फ आपके पास, Website और Youtube channel ही होगा, तभी आप Affiliate Marketing का Use कर पाएंगे, ऐसी कोई बात नहीं है, अगर आपके पास किसी Social media पर ज्यादा Followers है, तो आप वहां भी Affiliate Marketing का use कर सकते हैं, जैसे - Facebook or Instagram.
Example :- मान लीजिए, आपने कोई 200 रुपये का किसी समान या फिर किसी प्रोडक्ट की Link अपनेे Website, YouTube के discription में या फिर कहीं भी सोशल मीडिया शेयर किया... और आपके लिंक से किसी ने उस सामान को खरीद लिया। तो आपको Commission के रूप मे कुछ प्रतिशत आपको मिलेगा, अब वो Commission कितने भी प्रतिशत का हो सकता है, जैसे 5%,10%,15% या फिर 20% तक भी हो सकता है
Affiliate Market पर काम करना बहुत ही easy होता है, क्योंकि इसके लिए बस आपको किसी भी Company के Affiliate program के लिए 1 account बनाना होता है, और उसके Products को लोगों तक पहुंचाना होता है...
आप Affiliate Marketing start करने के लिए Amazon Affiliate Program, Flipkart Affiliate program, EBay, ऐसे बहुत सी कंपनियां है, जहां जाकर आप अपना Account बना सकते हैं, और Affiliate Marketing start कर सकते हैं.....
Affiliate Marketing को आप part time job के तरह भी use कर सकते हैं.....
बस आप किसी Amazon, Flipkart जैसी company पर जाइए, और अपना 1 affiliate Marketing का account बनाइये, आपको जिस प्रोडक्ट को लोग तक पहुंचाना है, उस प्रोडक्ट के लिंक को Copy कीजिए, और अपने, Social media, Websites और YouTube video के Discription के नीचे डाल दीजिए, ऐसे मे अगर कोई भी आपके लिंक से कोई समान खरीदता है, तो उसके बदले मे आपको कुछ percent का commission मिल जाएगा, जिसे आप अपने Bank account में ट्रांसफ़र कर सकते हैं........
इस प्रकार Affiliate Marketing काम करता है...
मुझे आशा है कि, आप Affiliate market को अच्छी तरह से समझ गए होंगे, और अगर आपके मन मे कोई Affiliate marketing से related कोई questions है तो आप नीचे comments मे पूछ सकते हैं...........
इसे भी जरूर पढ़े :- CarryMinati के YouTube vs Tiktok वीडियो को YouTube से हटा दिया गया है। पर क्यों
Thanks You
अगर आपको यह articles अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे...
Comments
Post a Comment