Skip to main content

गोरखपुर मे lockdown का माहौल || Gorakhpur Lockdown

गोरखपुर मे lockdown का माहौल || Gorakhpur Lockdown


हैलो दोस्तों, कैसे है आप लोग उम्मीद करता हू, अच्छे ही होंगे, आज के इस आर्टिकल मे हम बात करेंगे कि Gorakhpur मे Lockdown का माहौल कैसा है? जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा last तक जरूर पढ़े.


जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता है कि आज पूरे इंडिया ने lockdown लगे हुए, 1 महीना से ऊपर हो गया, इस समय Gorakhpur मे कोई कहीं आ जा नहीं रहा है, ना ही कोई दुकान खुल रहा है. सभी चौराहे बंद है, सभी जगह पर पुलिस लगे हुए है, आने जाने वालों के वाहन पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.. Gorakhpur मे ना ही कोई, अलग जिला का व्यक्ती प्रवेश कर सकता है, और ना ही Gorakhpur का कोई व्यक्ती किसी और जिला मे प्रवेश कर सकता है?

समय का उपयोग अच्छे से करे :


इस lockdown मे जो आपको समय मिला है, उसका प्रयोग अच्छे से करे, Basic Computer Course ही सीख ले, Youtube से घर बैठे, आप English speaking भी घर बैठे internet की मदद से सीख सकते हैं, जो आपको future मे बहुत कम देगा, ऐसे बहुत सी चीजें है, जो आप internet के माध्यम से घर बैठे सीख सकते हैं, अगर आपको समय मिला है, तो उसका उपयोग अच्छे से करे, उसे time pass मे ना बिताए..


बिना किसी कारण के बाहर ना निकले :- 

बेवजह बाहर रोड पर ना निकले, अगर कोई काम ना हो तो घर से बाहर ना निकले, अगर कोई Urgent हो तभी घर से बाहर निकले, Bike पर सिर्फ 1 लोग ही जाए, चेहरे पर मास्क जरूर लगा ले.. ऐसे मे आप बीना किसी कारण के बाहर निकलते हैं तो आपको कई मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे के अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे.

Mobile का प्रयोग :- 


इस Lockdown मे आपको भरपूर समय मिला है, जिसका प्रयोग करके आप बहुत कुछ सीख सकते हैं, ज्यादातर समय हम Tiktok, Likee, WhatsApp, facebook, Instagram, youtube, twitter, vigo video और ऐसे बहुत से App है, जिसपर आप अपना time waste करते हो, ऐसे मे आप Internet की सहायता से बहुत कुछ सीख सकते हैं, मैंने इस पर Articles लिख चुका हू, आप जाकर पढ़ सकते हैं, कि Lockdown के दौरान करे ये 5 चीज, आपके लिए ये Articles बहुत ज्यादा Useful रहेगा, आप अगर थोड़ा मेहनत करेंगे तो आप पैसा भी कमा सकते हैं..

Friends और Family को miss करना :- 


इस lockdown के समय, हमे हमारी family और हमारे दोस्त याद आ रहें हैं, पर कोई कर भी क्या सकता है, किसको पता था कि पूरे भारत मे इतने दिन तक Lockdown लग जाएगा, किसी को भी नहीं पता था, पर अब कोई कर भी क्या सकते हैं, कई लोग बाहर फंसे है, तो कई लोग अंदर..


सब्जियां घर तक पहुँचाना :-

ऐसे मे 1 बात अच्छा है, कि सब्जियां खरीदने के लिए, घर से बाहर नहीं निकलना पड़ रहा है, कई लोग बाहर से घर - घर पर सब्जियां बेचने के लिए आते हैं, ऐसे मे लोगों को घर से बाहर नहीं निकलना पड़ रहा है.

Social Distancing का पालन करे :-

ऐसे मे दोस्तों, आप लोग किसी भी जगह पर 2 से ज्यादा लोग इकट्ठा ना हो, ना कॉलोनी मे, और ना ही बाहर रोड पर, Social distancing का पालन करे....

Mask जरूर लगाए :-


आप दोस्तों घर पर हो या बाहर, बिना मास्क के नहीं जाना है, आपको हर वक्त चेहरे पर मास्क जरूर लगाना है, बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलना है... आप कहीं भी जाए, चेहरे पर मास्क जरूर लगा ले...


आप लोग अपने घर पर रहे, सुरक्षित रहे 
अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे.. 

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...