Skip to main content

Post Article में Text Background Color Change कैसे करें

Post Article मैं Text का Background Color चेंज कैसे करें?

तो आज आप फिर कुछ नया सीखना चाहते हैं, अपनी पोस्ट की खूबसूरती बढ़ाने के लिए, अपने उपयोगकर्ताओं का ध्यान अपनी पोस्ट की और आकर्षित करना चाहते हैं। अपने आंगतुक को अपने ब्लॉग पर रोमांचित रखना चाहते हैं। और पोस्ट में अलग-अलग डिजाइन बनाना टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर चेंज करना चाहते है।

तो आज इस पोस्ट में आप जानेंगे, की पोस्ट आर्टिकल मैं Text का बैकग्राउंड कलर चेंज कैसे करते हैं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।

Post Article मैं Text का Background Color चेंज कैसे करें Text Background Color Change Code Free, टेक्स्ट का बैकग्राउंड रंग चेंज करें

अक्सर बात यह है, कि हमें ब्लॉग पोस्ट के अंदर भी Text का Background Color चेंज करने के लिए एक विकल्प मिलता है। लेकिन वह विकल्प सिर्फ और सिर्फ एक लाइन का बैकग्राउंड कलर चेंज करता है। यदि हम अधिक लाइन का कलर चेंज करते हैं, तो बीच में लाइन स्पेस दिखाई देता है।

उदाहरण:  नई पोस्टों का अपने ई-मेल बॉक्स में अपडेट प्राप्त करने के लिए, हमारी साइट की सदस्यता ले और हमेशा New Latest पोस्ट का अपडेट प्राप्त करें। 

वैसे यह भी अच्छा है, और मैं भी इसे कभी-कभी अपनी पोस्ट में एकल लाइन का बैकग्राउंड कलर चेंज करने के लिए इसका उपयोग करता हूं।

लेकिन बात तब आती है, जब हम यह सोचते हैं, कि इन लाइन बैकग्राउंड कलर के बीच में जो स्पेस होता है। इसे कैसे खत्म किया जाए। यही बात सभी नए ब्लॉगरों को सताती है।

तो इस स्पेस को खत्म करने के लिए आपको बिल्कुल अलग कोड जोड़ने की जरूरत है। अलग से कोड जोड़कर आप कहीं Text को एक साथ बैकग्राउंड कलर में बदल सकते हैं। और इसमें लाइन के बीच में स्पेस भी नहीं रहता है।

Text का Background Color चेंज कैसे करें?

चलिए मैं आपको यहां पर एक डायरेक्ट tip कोड प्रदान करता हूं। जिसे आप अपनी पोस्ट  Html  के अंदर पेस्ट करेंगे, और मेरे द्वारा लिखे गए, Text की जगह आप अपना लेेेख लिखेंगे, चलिए जानते हैं। कैसेः

कोडः
<div class="tip" style="background-color: #9fc5e8; border-radius: 8px; border: none;
color: #3c4043; font-family: Roboto, &quot;Helvetica Neue&quot;, Helvetica, sans-serif;
font-size: 17px; margin: 0.25rem 0px 0.75rem; min-height: initial; outline: none; padding: 4px 4px 4px 4px;">
<div class="no-margin" style="margin: 0px; outline: none;">आप अपना टेक्स्ट यहां पर लिखें</div></div>

तो दोस्तों ऊपर किए गए इस कोड को पूरा कॉपी करें, और अपने पोस्ट संपादक मैं  HTML  विकल्प पर क्लिक करें, और जहां आप इसे रखना चाहते हैं, वहांं इसे पेस्ट करें।



अब इसके अंदर अपना टेक्स्ट लिखने के लिए आप इस कोड के अंदर देखें। मैंने यहां पर आप अपना टेक्स्ट यहां पर लिखें एक लेेेख लिखा है, इसको हटाकर आप अपना टेक्स्ट लिख सकते हैं।

Text कलर, बैकग्राउंड कलर, टेक्स्ट साइज कम या अधिक करना।

यदि आप टेक्स्ट या बैकग्राउंड कलर या टेक्स्ट साइज में कुछ बदलाव करना चाहते हैं। तो आप यह तरीके आजमाए।

बैकग्राउंड कलर चेंज करेंः अपने पोस्ट  Html  में जाएं, और जहां पर कोड रखा है, वहां पर देखें। उस कोड के अंदर आपको background-color: #9fc5e8; कोड दिखाई देगा। अब टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर चेंज करनेेे के लिए इस #9fc5e8 कोड की जगह अपना कलर कोड या कलर नाम डालें। और फिर पूर्वावलोकन देखें।

बोर्डर radius करेंः पोस्ट एचटीएमएल में जाएं, और कोड में देखें। वहां आपको border-radius: 8px; यह कोड दिखाई देगा, यह कोड आपके बैकग्राउंड कलर के कोनो को कम करने का काम करता है।

तो अपने बैकग्राउंड कलर के कोने कम या अधिक करने के लिए अंक 8 की जगह कम या अधिक अंक डालें, और पूर्वालॉकन करें।

Text Color चेंज करेंः पोस्ट एचटीएमएल में जाये, और कोड में देखें। वहां आपको color: #3c4043; यह कोड दिखाई देगा। तो आप अपना पसंदीदा Text Color जोड़नेेे के लिए #3c4043 इस कोड को हटाए और इसकी जगह अपना पसंदीदा कलर नाम या कलर कोड डाले। और पूर्वालॉकन करें।

टेक्स्ट साइज चेंज करेंः टेक्स्ट की फोंट साइज कमियां अर्थी करने के लिए पोस्ट हेक्टेयर में उस कोड पर नजर डालें वहां पर आपको font-size: 17px; यह कोड दिखाई देगा छह कोड बैकग्राउंड कलर के अंदर जो टेक्स्ट होंगे उसकी साइज प्रदर्शित करेगा तो टेक्स्ट फोंट साइज कम या अधिक करने के लिए 17px मैं 17 किस जगह कम याााा अधिक अंक डार्लिंग और पूर्वावलोकन करें

Text और बॉर्डर को पेंडिंग देनाः टेक्स्ट और बॉर्डर के बीच में दूरी बनाने के लिए हम Padding का उपयोग करते हैं।

तो आप अपने टेक्स्ट को बैकग्राउंड बॉर्डर से दूर या पास रखने के लिए पोस्ट html में कोड पर नजर डालें। वहां पर आपको padding: 4px 4px 4px 4px; यह कोड दिखाई देगा।

तो अब आप टेक्स्ट और बॉर्डर की दूरी कम या अधिक करने के लिए अंक 4 की जगह कम या अधिक अंक डालें, और पूर्वालॉकन करें।

👁 ध्यान देंः 
मेरे द्वारा ऊपर दिया गया कोड कुछ इस तरह Text और Background प्रदर्शित करेगा, और मेरे द्वारा ऊपर बताए गए तरीकों से आप इस में बदलाव भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः " Blog post Article में Line Add | 8 Best Design hr रेखाएं "
Blogger Blog में Amp Set up कैसे करें - Amp Page बनाए "

तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और हमें कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

 यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment बॉक्स में हमें बताएं।

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...