Meesho App से पैसे कैसे कमाए महीने 10,000 से 25,000 तक कमाए।
क्या आप Meesho App के बारे में जानना चाहते हैं, और आप इससे पैसे कमाना चाहते हैं। क्या आपने Meesho के Ads या किसी अन्य खबर के मुताबिक जाना है, कि आप इससे पैसे कमा सकते हैं। और अब आप यह जानना चाहते हैं, कि यह कैसे काम करता है। इससे आपको पैसे कैसे मिलते हैं, आप इनकी प्रोडक्ट कैसे बेचते हैं। अपना प्रौफिट ऐड कैसे करते हैं, यदि आप जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।Meesho App खासकर घरेलू औरतों के लिए बनाया गया है, जो घर पर फ्री रहती है। और उन्हें आमदनी की जरूरत है, लेकिन कोई ऐसा काम नहीं है। जिससे वह घर पर ही निपट ले। और एक्स्ट्रा इनकम भी हो जाए।
सच में यह उन औरतों और घर पर रहने वाले भाइयों के लिए एक वरदान ऐप है। यदि आप इसको अच्छे से समझ जाते हैं, और प्रोडक्ट कस्टमर को सेल करना सीख जाते हैं। तो सच में आप मंथली अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। वह भी घर पर बैठकर इसके लिए आपको लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत भी नहीं है, यह काम आप अपने एंड्रॉयड फोन से भी कर सकते हैं।
यहां पर आपको अकाउंट बनाने के लिए अधिक जानकारी डालने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है, और कुछ स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा। बाकी की जानकारी हम नीचे की स्लाइड में जानते हैं।
Meesho App पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Meesho App पर अपना अकाउंट बनाने के लिए Google Play Store पर जाए। Meesho App सर्च बार में सर्च करें, और फिर Meesho App को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले।मीशो एप डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें। और फिर वहां दिए गए Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।
अगले पेज में यह आपके मोबाइल फोन से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाएगा, और वहां आपको आपका नाम और मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
यदि आप किसी अलग नंबर का उपयोग करना चाहते हैं, तो यहां नीचे Use Another Mobile Number विकल्प पर क्लिक करके आप एक अलग नंबर जोड़ सकते हैं।
या इसी के साथ आगे बढ़ने के लिए Continue बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
अगले पेज में आपको एक मीशो ट्यूटोरियल वीडियो दिया जाएगा, जिसमें आपको मीशो ऐप की सभी जानकारी दी जाएगी। जिसमें आपको आप Meesho App पर पैसे कैसे कमा सकते हैं, अपना मार्जिन ऐड कैसे कर सकते हैं, अपने दोस्तों के साथ प्रोडक्ट शेयर कैसे कर सकते हैं, और प्रोडक्ट का ऑर्डर कैसे दे सकते हैं या और भी बहुत कुछ जानकारी आपको यहां पर दिए गए वीडियो में बता दी जाएगी।
और अपनी भाषा चुनने के लिए नीचे आपको कुछ ऑप्शन किए जाएंगे, जिसमें से आप अपनी भाषा चुन सकते हैं, और वीडियो को अपनी भाषा में सुन सकते हैं, और देख सकते हैं।
तो जब आप यहां पर दिए गए वीडियो को अच्छे से देख ले। और Meesho App के बारे में कुछ अच्छी जानकारी जान और समझ ले। तो फिर नीचे दिए गए No, I already know how meesho Works > विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।
अब अगले पेज में आपको अपने बारे में कुछ जानकारी भरनी है, चलिए नीचे की स्लाइड में जानते हैं।
Age (Years): इस विकल्प में आपको अपनु आयु डालनी है, आयु डालने का मतलब यह नहीं है, कि आप अपनी जन्म तारीख डालें। बल्कि यहां पर आपको आप कितने वर्ष के हो चुके हैं, वह वर्ष यहां पर डालने हैं।
जैसे मैं अभी 21 वर्ष का हूं तो मैंने विकल्प बॉक्स में 21 लिख दिया है, आप भी ऐसे ही अपनी आयु लिखें।
Gender: यदि आप एक लड़का है, तो (Male) विकल्प को चुनें।
और यदि आप एक लड़की है तो (Female) ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Occupation: आपका व्यवसाय क्या है, आप कौन हैं। यह आपको नीचे दिए गए 5 विकल्प में से कोई एक को चुनकर बताना है।
यदि आप इनमें से कोई नहीं है, तो आप (Others) विकल्प को चुन सकते हैं।
अब आगे बढ़ने के लिए नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढें।
अगले पेज में आपसे Meesho आपकी Location, Storage और Contacts कि एक्सेस मांगता है।
Meesho App यह एक्सेस क्यों मांगता है।
Location: की एक्सेस इसलिए मांगता है, ताकि Meesho यह देख सके, कि आप किस राज्य से है और आपकी करेक्ट लोकेशन क्या है।
Storage: की एक्सेस इसलिए मांगता है, ताकि जब आप प्रोडक्ट शेयर करें, तो वह प्रोडक्ट की जो फोटो होती है। वह पहले आपके डिवाइस में डाउनलोड होती है। और डाउनलोड करने के लिए Meesho के पास पहले आपके डिवाइस स्टोरेज की एक्सेस होना जरूरी है, तभी वह फोटो आपके डिवाइस में डाउनलोड हो सकते हैं।
Contacts: की एक्सेस इसलिए मांगता है, ताकि यह आपके व्हाट्सएप संपर्क दाताओं को देख सकें, और आपको व्हाट्सएप पर रीडायरेक्ट करके प्रोडक्ट शेयर करने दे सके।
तो आपको इसकी एक्सेस देने के लिए कुछ नहीं करना है, बस नीचे दिए गए Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। और यह आपके डिवाइस की एक्सेस प्राप्त कर लेगा।
तो अब आपका अकाउंट तैयार हो चुका है। बस अगले पेज में आपको कुछ टिप्स मिलेंगे। जिन्हे आपको Next के बटन पर क्लिक करके पूरा कर लेना है।
Product शेयर कैसे करते हैं, अपना मार्जिन ऐड कैसे करना है, ऑर्डर कैसे देना है। यह सब कुछ तो आप अकाउंट बनाते समय उस वीडियो ट्यूटोरियल में जान ही गए होंगे।
चलिए कुछ जरूरी जानकारी है, जिसे हमें पुरा करना है। हमारी मीशो प्रोफाइल को पूरी करने के लिए।
जब आप Meesho App में for you पेज पर होते हैं, तो आपको नीचे की ओर एक Account विकल्प दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा।
तो अपनी प्रोफाइल जानकारी पूरी करने के लिए आप वहां Edit Profile विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Contact: विकल्प में आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी है।
जैसेः आपका नाम, ईमेल एड्रेस आपके घर का एड्रेस, पिन कोड, आपका नजदीकी शहर और राज्य यह जानकारी आपको इस विकल्प में डालनी है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं है, आप इसे आराम से सोच, समझ कर भरेें और एड्रेस भरने के लिए आप अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
Personal: इस विकल्प में आपको अपनी निजी जानकारी देनी है।
जैसेः आपकी जन्म तारीख, आप किस भाषा में समझते हैं वह भाषा चुनें, बाकी के दो विकल्प आप छोड़ भी सकते हैं। या आप चाहे तो इन्हे भर भी सकते हैं, कि आप शादीशुदा है या नहीं। और यदि आप शादीशुदा है, तो आपके कितने बच्चे हैं। वैसे यह जरूरी तो नहीं है, लेकिन फिर भी आप इसे भर सकते हैं।
Work And Education: इस विकल्प में आप क्या काम करते हैं, आपकी सैलरी क्या है। आप विवाहित है, या नहीं। यह चुनना है। जो आप बड़ी आसानी से कर ही लेंगे।
ध्यान देंः तीनों विकल्प में जानकारी Save करना न भूलें, अन्यथा आपकी जानकारी सेव नहीं होगी।
और अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे कमेंट मैं पूछ सकते हैं, या Meesho App में (help) विकल्प में जाकर वीडियो और आर्टिकल के माध्यम से आप और अधिक जानकारी Meesho के बारे में जान सकते हैं।
Meesho App से भुगतान कैसे पाएं?
जब आप कोई प्रोडक्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं, और आपके दोस्त को वह प्रोडक्ट पसंद आता है। और वह आपको कहता है, कि आप मेरे लिए यह प्रोडक्ट मंगवा लो। और आप उस प्रोडक्ट को मंगवाते हैं।और जब आपका दोस्त उस प्रोडक्ट को ले लेता है। तो आपका कमीशन मीशो आपके अकाउंट में भेज देता है, इसके लिए आपको अपना अकाउंट Meesho App में जोड़ना पड़ता है।
इसके लिए आप अपने Account विकल्प में (My Bank Details) विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें आपको आपके बैंक अकाउंट नंबर पहले और दूसरे विकल्प में डालने हैं। और आपका बैंक अकाउंट में नाम क्या है, वह नाम डालें। और फिर नीचे आपके बैंक अकाउंट का ifsc कोड डालें।
ध्यान दें: जैसे Bank of Baroda की एक ही शहर में कहीं ब्रांच हो सकती हैं। लेकिन हर एक ब्रांच का ifsc कोड अलग-अलग होता है। और यह ifsc कोड आपकी बैंक खाता पासबुक मैं मिल जाएगा।
और फिर अपनी जानकारी Save बटन पर क्लिक करके सेव कर ले।
तो दोस्तों अब आपका मिशो अकाउंट कंप्लीट हो गया है। अब आप अपने दोस्तों के साथ Meesho के प्रोडक्ट शेयर कर सकते हैं, ऑर्डर दे सकते हैं, और महीने 10 से 25000 तक कमा सकते हैं।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके। और हमें कमेंट करें, कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment बॉक्स में हमें बताएं।
Comments
Post a Comment