Skip to main content

UC News से पैसे कैसे कमाए | पोस्ट Article लिखकर

UC News पर आर्टिकल लिखने के लिए अकाउंट कैसे बनाएं और पैसे कमाना शुरू कैसे करें?


आजकल ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया में हर एक आदमी बस यही सवाल होता है, कि मैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकता हुँ। जिससे मुझे कहीं पर जॉब करने की जरूरत ना पड़े, और में घर बैठे अच्छी खासी इनकम कर सकु। वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके और प्लेटफार्म है, जो मैं आपको समय के साथ इस वेबसाइट पर बताता रहूंगा। लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, कि आप यूसी न्यूज़ पर आर्टिकल लिखकर महीने 10 हजार तक कैसे कमा सकते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।

यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए

दोस्तों जैसा कि मैंने पहले की पोस्ट में आपको बताया था, कि आप रोज धन रोजबज वी-मीडिया से जुड़कर और उस पर आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमा सकते है। वैसे ही आप यूसी न्यूज़ पर भी पोस्ट आर्टिकल लिखकर, वीडियो डालकर घर बैठे अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।

तो अपनी सीट बेल्ट कसले और शुरू हो जाइए यूसी न्यूज पर अपने पोस्ट आर्टिकल लिखने के लिए चैनल बनाने के लिए बस कुछ मिनट और आपका चैनल यूसी न्यूज़ पर क्रिएट, और आप आज से यूसी न्यूज पर पोस्ट आर्टिकल लिखना शुरू,

तो दोस्तों कैसा लगेगा, जब आप UC News पर अपने विचार शेयर करेंगे, आप खुद न्यूज़ बनाएंगे। और लोगों तक पहुंचाएंगे, और लोग आपकी न्यूज़ को पड़ेंगे। तो जाहिर है, आपको अच्छा ही लगेगा। और इसके साथ ही आप अच्छे पैसे भी कमाएंगे।

हम जानते हैं, कि यूसी न्यूज़ काफी पुरानी साइट है। जिस पर काफी सारे Authors पहले ही काम करते हैं, इसीलिए अब नये उपयोगकर्ताओं को मुश्किल होती है, यहां पर अप्रूवल पाने में यदि आपका कंटेंट अगर शानदार होगा, लोगों को अच्छा लगेगा। तो आपको 10 पोस्ट के बाद अप्रूवल दे दिया जाता है, फिर आप यूसी न्यूज़ पर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं, कि अब आप यूसी न्यूज पर अपना वी-मीडिया अकाउंट कैसे बना सकते हैं, और पैसे कमाना शुरू कैसे कर सकते हैं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और अगर पोस्ट पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें।


इससे पहले कि मैं आपको यह बताऊ, कि आप यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं, इससे पहले मैं आपको यह बता दु, कि आपके पास एक पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी है, इसके साथ ही आपके पास एक ब्लॉग भी होना चाहिए, जिस पर तकरीबन अच्छी खासी 10 से 12 पोस्ट होनी चाहिए।

तभी आपको यूसी न्यूज़ पर जल्दी अप्रूवल मिल सकता है, और अगर आपके पास फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, लिंकडइन, टि्वटर पर अकाउंट है। तो आप इनका लिंक डालकर ट्राई कर सकते हैं, शायद आपको जल्दी अप्रूवल मिल जाए।

तो चलिए बाकी की जानकारी हम UC News पर अकाउंट बनाने के साथ-साथ जानेंगे। चलिए शुरू करते हैं, कि आप अपना यूसी न्यूज पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं, और कैसे कमाना शुरू कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन हैंग क्यों होते है इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
एंड्रॉयड फोन से बेस्ट सेल्फी लेने के दो शानदार ऐप्स के बारे में जाने "
मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करते हैं "

UC News पर अकाउंट कैसे बनाएं, और पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आप अपने डिवाइस में गूगल क्रोम या अन्य ब्राउजर  ओपन करें। और सर्च बार में https://mp.ucweb.com/m/index टाइप करें, और इसे सर्च कर ले। सर्च करने के बाद आप सीधे UCweb के होमपेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, वहां पर आपको  साइन अप करें  का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े.

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी कुछ जानकारी देनी है।

यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए

(A) Email Address: यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है, और ईमेल एड्रेस के बारे में तो आप जानते ही होंगे, अगर आप नहीं जानते हैं, तो मुझे नीचे कमेंट में बता दीजिएगा, मैं आपको जवाब दे दूंगा।

(B) password: यहां पर आपको अपने यूसी न्यूज़ खाते के लिए मजबूर पासवर्ड बनाना है। और इस ईमेल और पासवर्ड का उपयोग आप भविष्य में कभी भी इस यूसी न्यूज़ अकाउंट में प्रवेश करने के लिए करेंगे, भले ही आपका डिवाइस बदल जाए।

(C) Captcha: जैसा कि आप ऊपर इमेज में देख सकते हैं, कि इस कैप्चा के राइट साइड में ब्लू कलर कैप्चा दिखाई दे रहा है। XHHZ  इसी तरह आपको भी यहां एक कैप्चा दिखाई देगा, उसे ठीक वैसे ही कैप्चा बॉक्स में डालना है।

(D) Email Code: यहां पर आपको एक ईमेल कोड डालना है, जो यूसी न्यूज़ आपको भेजेगा। और ईमेल कोड प्राप्त करने के लिए राइट साइड में Send Code पर क्लिक करें, फिर आपको यूसी वेब की तरफ से ई-मेल के जरिए एक 6 संख्याओं का कोड मिलेगा, उसे यहां Email Code बॉक्स में डाले।

(E) Invitation Code: अगर आपको आपके किसी दोस्त ने यूसी न्यूज पर काम करके पैसा कमाने के लिए इनवाइट किया है, तो आप उसका इनविटेशन कोड डाल सकते हैं, जिससे उसको कमीशन मिलेगा, और अगर नहीं है, तो आप इसे छोड़ दें।

अब इससे नीचे ☑️ I agree to the Terms of Use पर क्लिक करके राइट का निशान लगाएं, और फिर नीचे दिए गए  Sign up  पर क्लिक करके आगे बढ़े।

अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने बारे में काफी सारी जानकारी देनी है।

यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए

(A) नया अपलोड करें: इस विकल्प पर क्लिक करके आपको अपने यूसी न्यूज़ अकाउंट के लिए एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करना है। जो लोगों को आपके Article पढ़ते समय प्रोफाइल के रूप में दिखाई देगा, तो यहां पर आप चाहे तो अपना फोटो भी अपलोड कर सकते हैं या फिर आप अपने यूसी न्यूज़ अकाउंट के लिए एक अलग शानदार फोटो बना सकते हैं, और उसे यहां ऐड कर सकते हैं।

यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए
यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए

(B) आपका खाता नामः यहां पर आपको अपने यूसी वेब अकाउंट के लिए एक नाम बनाना है। जो लोगों को चैनल के तौर पर दिखाई देगा, तो यहां पर आप अपने यूसी न्यूज़ वेब अकाउंट के लिए बिल्कुल अलग नाम दे सकते हैं, जो आपके दर्शकों को आकर्षित करें, उनकी रुचि बढ़ाएं, और वह आपको फॉलो करने में हिचकीचाए नहीं।

(C) श्रेणियां: यहां पर आपको एक केटेगरी सिलेक्ट करनी हैं। जिस कैटेगरी पर आप काम करना पसंद करते हैं, वह कैटेगरी यहां पर सेलेक्ट करें।

(D) भाषाः आप यूसी न्यूज़ पर आर्टिकल लिखने के लिए किस भाषा का उपयोग करेंगे, अगर आप हिंदी में आर्टिकल लिखेंगे तो हिंदी चुने। अगर आप अंग्रेजी में लिखेंगे तो यहा अंग्रेजी भाषा चुने। और अगर आप कोई और भाषा में आर्टिकल लिखना चाहते हैं, तो यहां पर दी गई अन्य भाषा में से कोई चुन सकते हैं।

(E) खाता संचालक का नाम: इस विकल्प में आपको अपना ओरिजिनल नाम देना है, कि आपका आधार कार्ड के अनुसार क्या नाम है, और यह बहुत जरूरी है।

(F) पैन कार्ड नंबरः जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था, कि यहां पर पैन कार्ड की बहुत ही जरूरत होती है, तो इस विकल्प में आपको अपने पैन कार्ड का नंबर डालना है।

(G) पैन कार्ड फोटो अपलोड: इस विकल्प में आपको अपने पैन कार्ड का फोटो खींचकर यहां पर अपलोड करना है, फोटो आगे की तरफ का होना चाहिए, और फोटो अपलोड करने के लिए + प्लस बटन पर क्लिक करें, फोटो चुनें और उसे यहां अपलोड करें।

पैन कार्ड फोटो पूरी तरह से स्पष्ट होना चाहिए, जिसमें सभी जानकारी आसानी से देखी जा सकती है, फोटो का width 500px और Hight 500px इससे अधिक नहीं होना चाहिए।

(H) व्यक्तिगत जीवन फोटो अपलोडः इस विकल्प में आपको अपना व्यक्तिगत जीवन फोटो खींचकर अपलोड करना है, धुंधला फोटो अपलोड ना करें। ग्रुप फोटो अपलोड ना करें, आपका अपना एकल फोटो ही अपलोड करें।

(I) फोन नंबरः इसमें अपना कोई एक फोन नंबर डाल दे, जो हमेशा चालू और आपके पास रहता है।

तो दोस्तों हमने अपने खाते की जानकारी पूरी तरह से सही-सही भर दी है। अब हमें कुछ बाहरी जानकारी भरने की जरूरत हैं। जैसे आपका ब्लॉग यूआरएल, फेसबुक लिंक, टि्वटर लिंक, इंस्टाग्राम लिंक, यूट्यूब लिंक, लिंकडइन लिंक अगर आपके पास इन सब पर अकाउंट है, तो आप उन सभी का लिंक यहां पर जरूर डालें, इससे आपको अप्रूवल जल्दी प्राप्त होता है।

यूसी न्यूज़ से पैसे कैसे कमाते हैं, यूसी न्यूज पर पोस्ट कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ पर अकाउंट कैसे बनाएं, UC News पर न्यूज़ कैसे लिखें, यूसी न्यूज़ से ऑनलाइन पैसे कमाए, ऑनलाइन महिना 10,000 कमाए

तो यहा पर लिंक डालने के लिए जितने भी प्रोफ़ाइल बॉक्स हैं, इन सभी पर आपकी प्रोफाइल है। तो आप अपनी प्रोफाइल के लिंक कॉपी करके यहां पर पेस्ट जरूर करें, ताकि आपको जल्दी से जल्दी अप्रूवल मिल जाए।

और फिर ☑️ मैंने UC News Wemedia प्राधिकरण समझौते को पढ़ा और स्वीकार किया है ] इस पर टिक करके राइट का निशान लगाना है, इसके बाद नीचे दिए गए  जारी रखें  विकल्प पर क्लिल करके आगे बढ़ना है।

अब इसके आगे आने वाला पेज आपको Pending दिखाई देगा, और यह Pending तब तक दिखाई देगा। जब तक यूसी न्यूज़ आपको अप्रूवल नहीं दे देता, और अप्रूवल मिलने में आपको तकरीबन 24 घंटे या 48 घंटे लग सकते हैं। तब तक आप वेट करें, और जब आपको अप्रूवल मिलेगा, तो आपको एक ईमेल आएगा।

उसमें आपको यूसी न्यूज़ पर लॉगइन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करें, और आप अपने यूसी न्यूज़ वेब अकाउंट में प्रवेश करें, और फिर अपने आर्टिकल लिखना शुरू करें।

और जब आप यहां पर 10 से 12 आर्टिकल प्रकाशित कर लेंगे, तो उसी न्यूज़ आपको राजस्व के लिए अप्रूवल दे देगा, फिर आप आर्टिकल लिखने के पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

शायद आपको पसंद आए:
Mobile Phone से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, आसान तरीके "
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए, ऐसे कमाएंगे लाखों रुपए "
YouTube पर Video डालकर पैसे कैसे कमाए "
Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, लाखों कमाने का सुझाव "

मुझे उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ में आई होगी। और यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभदायक भी रही होगी, तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें, और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...