Skip to main content

Daily Hunt पर न्यूज Post Publish कैसे करें, महीने 5,000 कमाए

Daily Hunt पर न्यूज़ Post Publish कैसे करें? जानने के लिए अंत तक पढें।

आप जिसकी तलाश कर रहे हैं, यह वही पोस्ट है। जी हां आज इस पोस्ट में आप "Daily Hunt पर न्यूज Post Publish कैसे करें" इस बारे में जानने वाले हैं।

Daily Hunt Par News Post Publish Karna Hai, Daily Hunt Par News Kaise Dale, Daily Hunt Me Wemidia Account Banaye

जैसा कि मेंने पहले की पोस्ट में आपको बताया था, कि आप रोज धन और UC News पर पोस्ट आर्टिकल लिखकर मंथली अच्छी खासी कमाई कैसे कर सकते हैं।

लेकिन Daily Hunt इनसे थोड़ा अलग है, यहां पर आपको पोस्ट आर्टिकल लिखने नहीं होते हैं, बस आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए। जिस पर 20 से 40 के बीच अच्छी क्वालिटी में पोस्ट आर्टिकल होने चाहिए।

फिर हम अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देते हैं। फिर वह हमारी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करते हैं, और जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखेंगे, तो हमारी पोस्ट उनके ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी। और हमारे ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी।

इससे हमें दो फायदे होते हैं, एक तो हम अपने ब्लॉग से भी कमा पाएंगे। और साथी हम डेलीहंट से भी पैसे कमाएंगे। क्योंकि हमारी लेखी गई पोस्ट वहां पर भी पब्लिश होगी।

यह भी पढेंः " चोरी हुए Mobile Phone को Block कैसे करें "
अपने Mobile IMEI Number का पता कैसे लगाये, जान लीजिए काम आएगा "
Mobile से Video Editing कैसे करें | 6 Best App के बारे में जाने "
Mobile Phone से Virus Delete कैसे करें | 4 Best Application "
मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "

कैसे होगी पब्लिश

दोस्तों आपने rss feed के बारे में तो सुना ही होगा, यदि नहीं सुना है। तो जान लीजिए, rss feed के जरिए हम किसी भी साइट की Categories को अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते हैं। और फिर उस पर जब पोस्ट Publish होंती हैं, वह हमारे Blog पर ऑटोमेटिक पब्लिश हो जाती हैं। जिसे हम Auto Blogging कहते हैं।

ऐसे ही जब आप अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देंगे। तो वह आपसे संपर्क करेंगे, और फिर आपकी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करके आपकी पोस्टों को उनके साइट पर पब्लिश करेंगे। फिर आपकी पोस्ट की गुणवत्ता और अच्छी रैंकिंग और विचारों पर आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे।

और इससे यह फायदा भी होगा, आपके ब्लॉग का अच्छा खासा प्रचार भी हो जाएगा, जिससे आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक बढेगा।

डेलीहंट से संपर्क कैसे करें, और अपनी क्या जानकारी दें?

Daily Hunt से संपर्क करने के लिए आपके पास उनका एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए, इसके लिए आप यहां पर जाएं

यहां पर जाने के बाद आपको क्या आप डेलीहंट पर अपने न्यूज़पेपर या न्यूज़ पोर्टल को जोड़ने के लिए उत्सुक है। इस तरह का एक लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, फिर आपको इससे अगले पेज में डेलीहंट का एक ईमेल पता मिल जाएगा, उसको कॉपी कर ले।

अब आप अपने डिवाइस में जीमेल एप ओपन करें, और उसमें अपना वह चूने। जिस अकाउंट के जरिए आप Daily Hunt पर ईमेल करना चाहते हैं, उनसे जुड़ने के लिए।

फिर नीचे की और कोने में ➕ प्लस बटन पर क्लिक करें, और फिर Daily Hunt को एक ईमेल लिखें। ऐसे लिखें Daily Hunt को ईमेल, नीचे स्क्रीनशॉट में देखें।

Daily Hunt Par News Post Publish Karna Hai, Daily Hunt Par News Kaise Dale, Daily Hunt Me Wemidia Account Banaye

तो ऊपर इमेज में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपनी जानकारी भरें, और डेलीहंट को ईमेल भेज दे।

इसके बाद Daily Hunt आपको कभी भी कॉल कर सकता है  या फिर मेल कर सकता है और आपसे कोई और जानकारी मांग सकता है।

या एक मेल भेजकर आपको कुछ और स्टेप्स फॉलो करने के लिए कह सकता है। ताकि वह आपकी साइट को उनके साइट से जोड़ सके, और आपकी साइट पोस्ट को उनकी साइट पर पब्लिश कर सकें।

और ध्यान दीजिए यहां पर आपको अपनी जानकारी बिल्कुल सही-सही देनी है, नहीं तो Daily Hunt आप को स्वीकार नहीं करेगा।

शायद आपको पसंद आए:
Mobile Phone से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, आसान तरीके "
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए, ऐसे कमाएंगे लाखों रुपए "
YouTube पर Video डालकर पैसे कैसे कमाए "
Blogging से घर बैठे पैसे कैसे कमाए, लाखों कमाने का सुझाव "

तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।

यदि आपका कोई प्रश्न है, तो बेझिझक आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...