Daily Hunt पर न्यूज़ Post Publish कैसे करें? जानने के लिए अंत तक पढें।
आप जिसकी तलाश कर रहे हैं, यह वही पोस्ट है। जी हां आज इस पोस्ट में आप "Daily Hunt पर न्यूज Post Publish कैसे करें" इस बारे में जानने वाले हैं।जैसा कि मेंने पहले की पोस्ट में आपको बताया था, कि आप रोज धन और UC News पर पोस्ट आर्टिकल लिखकर मंथली अच्छी खासी कमाई कैसे कर सकते हैं।
लेकिन Daily Hunt इनसे थोड़ा अलग है, यहां पर आपको पोस्ट आर्टिकल लिखने नहीं होते हैं, बस आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए। जिस पर 20 से 40 के बीच अच्छी क्वालिटी में पोस्ट आर्टिकल होने चाहिए।
फिर हम अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देते हैं। फिर वह हमारी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करते हैं, और जब हम अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखेंगे, तो हमारी पोस्ट उनके ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी। और हमारे ब्लॉग पर भी पब्लिश होगी।
इससे हमें दो फायदे होते हैं, एक तो हम अपने ब्लॉग से भी कमा पाएंगे। और साथी हम डेलीहंट से भी पैसे कमाएंगे। क्योंकि हमारी लेखी गई पोस्ट वहां पर भी पब्लिश होगी।
यह भी पढेंः " चोरी हुए Mobile Phone को Block कैसे करें "
" अपने Mobile IMEI Number का पता कैसे लगाये, जान लीजिए काम आएगा "
" Mobile से Video Editing कैसे करें | 6 Best App के बारे में जाने "
" Mobile Phone से Virus Delete कैसे करें | 4 Best Application "
" मोबाइल से फोटो बनाने वाला ऐप | 6 बेस्ट क्वालिटी फोटो एडिटर "
कैसे होगी पब्लिश
दोस्तों आपने rss feed के बारे में तो सुना ही होगा, यदि नहीं सुना है। तो जान लीजिए, rss feed के जरिए हम किसी भी साइट की Categories को अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते हैं। और फिर उस पर जब पोस्ट Publish होंती हैं, वह हमारे Blog पर ऑटोमेटिक पब्लिश हो जाती हैं। जिसे हम Auto Blogging कहते हैं।ऐसे ही जब आप अपने ब्लॉग और अपनी कुछ जानकारी डेलीहंट को देंगे। तो वह आपसे संपर्क करेंगे, और फिर आपकी साइट को उनकी साइट से कनेक्ट करके आपकी पोस्टों को उनके साइट पर पब्लिश करेंगे। फिर आपकी पोस्ट की गुणवत्ता और अच्छी रैंकिंग और विचारों पर आपको अच्छे खासे पैसे दिए जाएंगे।
और इससे यह फायदा भी होगा, आपके ब्लॉग का अच्छा खासा प्रचार भी हो जाएगा, जिससे आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक बढेगा।
डेलीहंट से संपर्क कैसे करें, और अपनी क्या जानकारी दें?
Daily Hunt से संपर्क करने के लिए आपके पास उनका एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए, इसके लिए आप यहां पर जाएं।यहां पर जाने के बाद आपको क्या आप डेलीहंट पर अपने न्यूज़पेपर या न्यूज़ पोर्टल को जोड़ने के लिए उत्सुक है। इस तरह का एक लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें, फिर आपको इससे अगले पेज में डेलीहंट का एक ईमेल पता मिल जाएगा, उसको कॉपी कर ले।
अब आप अपने डिवाइस में जीमेल एप ओपन करें, और उसमें अपना वह चूने। जिस अकाउंट के जरिए आप Daily Hunt पर ईमेल करना चाहते हैं, उनसे जुड़ने के लिए।
फिर नीचे की और कोने में ➕ प्लस बटन पर क्लिक करें, और फिर Daily Hunt को एक ईमेल लिखें। ऐसे लिखें Daily Hunt को ईमेल, नीचे स्क्रीनशॉट में देखें।
तो ऊपर इमेज में दी गई जानकारी के अनुसार आप अपनी जानकारी भरें, और डेलीहंट को ईमेल भेज दे।
इसके बाद Daily Hunt आपको कभी भी कॉल कर सकता है या फिर मेल कर सकता है और आपसे कोई और जानकारी मांग सकता है।
या एक मेल भेजकर आपको कुछ और स्टेप्स फॉलो करने के लिए कह सकता है। ताकि वह आपकी साइट को उनके साइट से जोड़ सके, और आपकी साइट पोस्ट को उनकी साइट पर पब्लिश कर सकें।
और ध्यान दीजिए यहां पर आपको अपनी जानकारी बिल्कुल सही-सही देनी है, नहीं तो Daily Hunt आप को स्वीकार नहीं करेगा।
शायद आपको पसंद आए:
तो दोस्तों हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके और नीचे कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यदि आपका कोई प्रश्न है, तो बेझिझक आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Comments
Post a Comment