चोरी हुए मोबाइल फोन को हमेशा के लिए ब्लॉक कैसे करें, या ढूंढें?
क्या आपका मोबाइल फोन चोरी हो चुका है। और आप परेशान है, कि कोई आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है, या आप अपने फोन को वापस कैसे पा सकते हैं, या फिर अपने फोन को घर बैठे हमेशा के लिए ब्लॉक कैसे कर सकते हैं। तो बने रहे इस पोस्ट के अंत तक और आज इस पोस्ट में हम कुछ नया जानने वाले हैं।ऐसे ही चोरी हो रहे मोबाइल फोन के चलते Government ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसीलिए अब किसी को भी अपने फोन चोरी होने का खतरा कम हो गया है। हालांकि इसके बारे में अधिक लोगों को पता नहीं है, लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी समझ जाएंगे, कि अब आपको गवर्नमेंट के इस फैसले से क्या फायदा होने वाला है। आपका फोन चोरी होगा या नहीं होगा। और अगर चोरी हो जाता है, तो आप उसे वापस कैसे पा सकते हैं, या फिर उसे घर बैठे ब्लॉक कैसे कर सकते हैं। जिससे उस आदमी को फोन चुराने का कोई फायदा ना हो, और वह मोबाइल फोन हमेशा के लिए चोरी करना ही छोड़ दें।
ऐसी काफी शिकायतें आती रहती है, लोगों के फोन चोरी होने की, गुम जाने की या फिर आप कहीं पर काम करते हैं। और कोई आपके फोन का पैटर्न वगैरह सब जानता है, और वह फोन चोरी कर लेता है। तो वह आपकी निजी जानकारी तक पहुंच सकता है। जैसे आपके बैंक डिटेल्स की जानकारी, कार्ड जानकारी या अन्य जानकारी जान सकता है। अगर आपने अपने फोन में ऐसी कुछ चीजें Save कर रखी है, तो उसे पता चल सकता है, और आपकी निजी जानकारी को काफी खतरा हो सकता है।
इसी के चलते गवर्नमेंट ने काफी अच्छा कदम उठाया है। घर बैठे किसी भी फोन को ब्लॉक करने का या उसका पता लगाने का तो बने रहे इस पोस्ट के अंत तक और इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि आप घर बैठे अपने फोन का पता कैसे लगा सकते हैं। या ब्लॉक कैसे कर सकते हैं, और गवर्नमेंट में अपने फोन चोरी होने की घर बैठे रिपोर्ट कैसे कर सकते हैं, जिससे बाकी का काम गवर्नमेंट खुद कर लेगी, आपको तो बस रिपोर्ट करनी है।
ध्यान देंः-
(A) ceir गवर्नमेंट वेबसाइट पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करने से पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवानी होगी। फिर आप जो अपने मोबाइल खो जाने की या चोरी होने की रिपोर्ट लिखवा ते हैं, तो पुलिसकर्मी आपको उस कंप्लेंट कि एक कॉपी आपको देते है। उसमें आपकी कंप्लेंट के रजिस्टर नंबर होते हैं, उन नंबरों की जरूरत हमें यहां पर पड़ती है। और आपकी कंप्लेंट फोटो भी अपलोड करनी होती है, इसीलिए पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट करनी होगी।
(B) आप जो अपने गुम हुए फोन में जिस किसी भी कंपनी का सिम कार्ड यूज करते थे। उस कंपनी को फिर से ऑर्डर देकर उसी नंबर की डुप्लीकेट सिम निकलवानी होगी। क्योंकि जब आप ceir पर फॉर्म भरेंगे, तो आपको रिक्वेस्ट ओटीपी उसी नंबर पर भेजा जाएगा, फिर आप उस ओटिपी को वहां पर डालकर फॉर्म सबमिट करेंगे।
चलिए अब हम यह जानते हैं, कि आप इस गवर्नमेंट की वेबसाइट Ceir पर अपने मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट कैसे सबमिट कर सकते हैं।
सीइआईआर पर अपने मोबाइल को ब्लॉक करने की रिपोर्ट कैसे करें।
इसके लिए पहले आपको ceir वेबसाइट पर जाना है, यहाँ पर आपको एक ब्लॉक चोरी / खोया मोबाइल का एक विकल्प दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े। अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, और उस एक ही फॉर्म में आपको तीन जानकारियां देनी होती है।(A) Device information / डिवाइस जानकारी
(B) Lost information / खोई हुई जानकारी
(C) Mobile Owner Personal information / मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी
तो चलिए अब हम यह जानते हैं, कि इन तीनों विकल्प में हम सही-सही जानकारी कैसे भरते हैं। नीचे की स्लाइड में जाने।
(1) Device information / डिवाइस जानकारी
यहां ऊपर दी गई इमेज में कोई जानकारी भरी नहीं गई हैं, लेकिन यह इमेज आपको इस पोस्ट में ठीक से समझाने के लिए अपलोड की गई है, ताकि आप ठीक से समझ सकें। तो चलिए शुरू करते है।
तो डिवाइस जानकारी मैं आपको कुछ इस तरह से अपने मोबाइल के बारे में जानकारी भरनी है।
• Mobile Number 1* इस विकल्प में आपको अपने खोए हुए मोबाइल का नंबर देना है।
• Mobile Number 2* अगर आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड थे, तो आपको यहां उसका दूसरा वाला नंबर डालना है।
• IMEI 1 इस विकल्प में आपको अपने मोबाइल का आईएमइआई नंबर डालना है, जो 15 अंकों का होता है। अगर आपको नहीं पता कि आपका मोबाइल आईएमइआई नंबर क्या है, तो आप यहां पर जाकर अपने मोबाइल आईएमइआई नंबर का पता लगाना जान सकते हैं।
• IMEI 2 अगर आप अपने मोबाइल में दो सिम यूज करते हैं, तो आपको आईएमइआई नंबर भी दो मिलते है, तो अपनी दूसरी सिम का आईएमईआई नंबर इस IMEI 2 विकल्प में डाल दें।
• Device Brand* इस विकल्प में आपको अपने मोबाइल कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है, कि आपका मोबाइल कौन सी कंपनी का था। ध्यान देंः यहां पर कंपनी नाम शॉर्टकट ना होकर लंबा हो सकता है, इसलिए सही पहचाने और सिलेक्ट करें।
• Device Model इस विकल्प में आपको डिवाइस मॉडल बताना है, कि आपका डिवाइस मॉडल क्या था। अगर आपको नहीं पता है, कि आपका डिवाइस मॉडल क्या है। तो आप अपने मोबाइल बिल मैं देख सकते हैं, वहां पर डिवाइस का मॉडल लिखा गया होगा। या फिर आप अपने गूगल अकाउंट में प्रवेश करके अपना डिवाइस मॉडल देख सकते हैं। और अपने गूगल अकाउंट में प्रवेश करने और अपना डिवाइस का मॉडल देखने के लिए आप किसी भी मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन ईमेल आईडी और पासवर्ड वही होने चाहिए, जो आपके खोए हुए फोन में आप उपयोग करते थे।
• Upload Mobile Purchase invoice इस विकल्प में आपको अपने मोबाइल बिल का फोटो खींचकर यहां अपलोड करना है। यह बताने के लिए कि वह मोबाइल आपका है, और आपने उसे खरीदा है।
तो आपको अपने मोबाइल डिवाइस की जानकारी ऊपर दिए गए अनुसार सही-सही भरनी है, और अब हम इससे नीचे के विकल्प में चलते हैं।
(2) Lost information / खोई हुई जानकारी
यहां पर आपको आपका डिवाइस कहां पर खोया था, इस बारे में पूरी जानकारी देनी है, तो चलिए जानते हैं, कि आप यह जानकारी सही-सही कैसे भरेंगे।
• Lost Place* इस विकल्प मैं आपको अपना मोबाइल कहां खोया था। इस बारे में उस जगह की लोकेशन देनी है, कि आपका मोबाइल किस गांव में किस मोहल्ले में किस शहर में मतलब कि जिस जगह पर आपका डिवाइस खोया था, उस जगह का नाम आपको यहां डालना है।
• Lost Date* यहां पर आपको वह तारीख महीना और साल बताना है, जिस दिन जिस महीने और जिस साल आपका फोन चोरी हुआ है, या खोया है।
• Select State/UT* यहां पर आपको वह राज्य सेलेक्ट करना है, जहां आपका फोन खोया या चोरी हुआ है। और वहां जो राज्य लगता है।
• Select District* इस विकल्प में आपको अपने जिले का चयन करना है, लेकिन यहां आपको जिले के बजाय Default का ऑप्शन मिलेगा, उसे सेलेक्ट कर लेना है।
• Select Police Station* इस विकल्प में भी आपको पुलिस थाने के बजाय Default का ऑप्शन मिलेगा, उसे सेलेक्ट कर ले।
• Police Complaint Number* अगर आपने मोबाइल गुम होने या चोरी होने की कंप्लेंट पुलिस थाने में की है, तो आपको एक कंप्लेंट रसीद दी गई होगी। उसमें आपका पुलिस कंप्लेंट नंबर होगा, वह नंबर आपको यहां पर डालना है।
और अगर आपने अभी तक अपना फोन चोरी या खो जाने की पुलिस में FIR दर्ज नहीं करवाई है, तो पहले अपने नजदीकी थाने में फोन चोरी या गुम हो जाने की रिपोर्ट करना जरूरी है। और उस कंप्लेंट का नंबर यहां पर डालना भी जरूरी है।
• Upload Police Complaint* इस विकल्प में आपको अपनी पुलिस कंप्लेंट रसीद की फोटो खींचकर यहां अपलोड करनी है।
तो हमने दूसरे वाले प्रकल्प में भी सही सही जानकारी भरने के बारे में जान लिया है, तो चलिए अब हम तीसरे वाले विकल्प में चलते हैं।
(3) Mobile Owner Personal information / मोबाइल मालिक की व्यक्तिगत जानकारी
• Owner Name* इस विकल्प में आपको अपना आधिकारित सही नाम डालना है।
• Address* इस विकल्प में आपको अपना सही-सही एड्रेस देना है, कि आप अभी कहां पर रहते हैं। और अपना एड्रेस भरने के लिए आप अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं, उसमें आपका सही-सही एड्रेस लिखा होता है।
• Upload identify* इस विकल्प में आपको अपनी पहचान अपलोड करने के लिए 4 Option मिलते हैं।
(A) Aadhaar ID
(B) Pan Card
(C) Voter ID
(D) Driving License
इन चारों विकल्प में से आप कोई भी अपनी आईडेंटिफाई अपलोड करने के लिए चुन सकते हैं। मेरे हिसाब से (ऐ) आधार आईडी सबसे बेस्ट है, आप इसे सेलेक्ट करें और अपने आधार कार्ड का फोटो खींच कर अपलोड करें।
• identify Number* इस विकल्प में आपको अपने आधार कार्ड या पेन कार्ड का आईडेंटिफाई नंबर डाल देना है, जो कुछ 15 अंको का होता है। अगर आपने Upload identify मैं आधार कार्ड का फोटो खींचकर अपलोड किया है, तो आप यहां पर आधार कार्ड का नंबर डालें यह सबसे बेस्ट है।
• Email ID* इस विकल्प में आपको अपनी गूगल अकाउंट ईमेल आईडी डालनी हैं, जो आपके पास है।
• Mobile Number For OTP* इस विकल्प में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इस साइट से ओटीपी पाने के लिए।
Note: जैसा कि मैंने पहले भी ऊपर बताया था, कि अपने खोए हुए फोन में जिस कंपनी के भी सिम कार्ड यूूज करते थे, उस कंपनी से आप उसी नंबर की डुप्लीकेट सिम फिर से निकलवाए।
क्योंकि यहां पर ओटीपी पाकर फॉर्म सबमिट करने के लिए आपको उन्हीं नंबर को ओटीपी पाने के लिए प्रदान करना होगा। तभी आप इस फॉर्म को सबमिट कर पाएंगे।
तो अपना नंबर उस विकल्प में डालकर Get OTP पर क्लिक करके ओटीपी प्राप्त करें, और डालें
इसके बाद नीचे दिए गए खाली बॉक्स में टिक करें, और राइट ☑️ का निशान लगाएं।
और फिर नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके अपनी रिपोर्ट सबमिट करें।
और फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी, जिसका उपयोग आपके अनुरोध की जांच करने और अगर आपका फोन आपको वापस मिल जाता हैै तो भविष्य में अपने मोबाइल आईएमइआई नंबर को अनब्लॉक करने में काम आएगी।
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने जाना कि हम घर बैठे अपने फोन को IMEI नंबरों की मदद से हमेशा के लिए ब्लॉक कैसे कर सकते हैं? और उसे फिर से पाने की कोशिश कैसे कर सकते हैं? और हमें उम्मीद है, कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
और इस ब्लॉग पर आने वाली अन्य नई पोस्ट का अपडेट पाने के लिए आप हमारी साइट के सदस्यता ले लिंक पर अपनी "ईमेल आईडी" डालकर हमारी साइट को सब्सक्राइब कर ले। ताकि पोस्ट ब्लॉग पर अपलोड होने के बाद ई-मेल के जरिए आपको उस पोस्ट का अपडेट मिल सके।
यदि कोई प्रश्न है, तो आप नीचे कमेंट के जरिए हमें बता सकते हैं।
Comments
Post a Comment