CCTV ka full form |
हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप आशा करता हूं अच्छा ही होंगे।आज किस टॉपिक पर बात होने वाला है वो तो शायद आपको पोस्ट कि टाइटल "सीसीटीवी का फूल फॉर्म" को देखकर ही पता चल चुका है।इसीलिए इस पोस्ट को आप पढ़ते रहिए। जिससे CCTV से जुड़ी ना जानने वाला तथ्य को आप आसानी से जान पाएंगे इस पोस्ट की माध्यम से।
दोस्तो दुनिया ऐसे कम ही लोग होंगे जो सीसीटीवी का नाम नहीं सुना होगा।सीसीटीवी की आज मार्केट में बोहोत demand है।क्योंकि इसके बजह से बोहोत से काम आसान हो चुका है।
ये भी पढ़े
- Copyright क्या होता है?
- ख़तरनाक मोबाइल Bluelight क्या होता है?App इस्तमाल करके Bluelight से कैसे बचें।
- Blogging क्या होता है?इससे कैसे पैसे कमाया जा सकता है?
- Google Keyboard से जुड़ी अनजाना तथ्य जो आप नहीं जानते हो।
- CEO का फूल फॉर्म क्या होता है?
CCTV विज्ञान की नई नई आविष्कार में ये इस युग सबसे चमत्कार आविष्कार में एक है ।सीसीटीवी को आप कहीं ना कहीं देखे जरूर होंगे।चाहे वो किसी दुकान हो,किसी ऑफिस हो,किसी रेस्टुरेंट हो,किसी शोरूम भी क्विं ना हो।आपको इसकी मजुदगी public place में हर जगह देखने को मिल जाएगा।ओर ये भी हो सकता है कि आप इसे यूज भी कर रहे होंगे।
CCTV आजकल हर बिजनेस में आम बात हो चुका है।
CCTV एक आम इंसान की जिंदगी में तो नहीं लिकिन किसी Business या किसी पब्लिक प्लेस की निगरानी में एक तरह साथी बन चुका है।
लिकिन ठेरिए! CCTV की बारे में इतना कुछ तो आपको शायद मालूम ही होगा।
लिकिन क्या आप जानते है कि आखिर ये सीसीटीवी का फूल फॉर्म क्या होता है?सीसीटीवी का पूरा नाम शायद आप नहीं जानते होंगे।
इसीलिए इस पोस्ट को आप पढ़ते रहिए जिससे आपको सीसीटीवी का फूल फॉर्म के साथ साथ सीसीटीवी के बारे ओर छोटी से छोटी जानकारियां भी आप जान सकते हैं जिसमें CCTV का इतिहास,सीसीटीवी का इस्तमाल सामिल है।इसीलिए इस पोस्ट आप पढ़ते रहिए।
CCTV क्या है(What is CCTV)?
CCTV एक तरह के special Video surveillance गैजेट है जिसमें किसी को निगरानी रखा जा सकता है।ओर इसके द्वारा किसी जगह का भी 24×7 निगरानी रखना भी संभव है।
इस सिस्टम में एक तरह का कैमरा भी यूज होता है जो किसी एक पोजिशन में स्टैंड किया जा सकता है ओर जो आम कैमरा से बोहोत ही अलग है।
हालांकि आम कैमरा ओर सीसीटीवी कैमरा का काम एक ही होता है ओर वो है Video कैप्चर करना।
सीसीटीवी कैमरा को एक तरह का स्टैंड वीडियो कैमरा भी आप कह सकते हैं।
CCTV का फूल फॉर्म क्या होता है(Full form of CCTV in hindi)?
CCTV का फूल फॉर्म होता है—"Closed-Circuit Television"।
जैसे कि नाम से पता चलता है कि ये Close Circuit है।अगर आसान भाषा में समझे ती किसी सीसीटीवी कैमरा को wire के द्वारा डीवीआर के मदद से एक टीवी से Connect कर दिया जाता हैं।ओर इस सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ पल पल का कैप्चर वीडियो उस टीवी में देखा जा सकता है।
ओर CCTV का फूल फॉर्म से सीसीटीवी कैमरा की डिफरेंस किसी कैमरा से साफ पता चल जाता है।
जहानपे कैमरा Close Circuit के basis पर काम नहीं करता है।
ओर ये आम कैमरा सीसीटीवी कैमरा से देखने में बोहोत अलग दिखते हैं।
2016 की एक रिपोर्ट के मुताबिक तब दुनियाभर में 350 मिलियन CCTV का इस्तमाल होतो था।जिसमें एशिया में ही सिर्फ करीब 65 परसेंट CCTV यूज होता था।
हालांकि recent years में सीसीटीवी का इस्तमाल में एक गिरावट देखा गया।
CCTV का इतिहास कितना पुराना है(How old the history of CCTV is)?
इतिहास में CCTV का आविष्कार पहली बार जून 1927 में एक russian physicist के द्वारा हुआ था।ओर यहां से होते होते दुनिया भर में सीसीटीवी का नाम फेल गया था।हालांकि इसे सबका द्वारा यूज होने में बोहोत साल लग गए थे।
ओर करीब 1949 में US में पहली बार मार्केट में सीसीटीवी मिलने लगा था।
CCTV दुनिया में आने के बाद भी इसका इस्तमाल बोहोत से समय के लिए रुख गया था।
इसके लिए एक बोहोत ही बड़ा कारण सामने आया था।
होता ये था कि तब की समय सीसीटीवी को वीडियो सर्विलांस के लिए इस्तमाल करने के समय मैनुअली constant मॉनिटरिंग करना पढ़ता था।तब की समय में ऐसा कोई सिस्टम मजुद ही नहीं था जिससे इंफॉर्मेशन को स्टोर करके रखा जा सके।
जिसके लिए सीसीटीवी का इस्तमाल थोड़ा समय के लिए रुख गया था।
CCTV का इस्तमाल(Uses of CCTV)
लिकिन आज की समय में सीसीटीवी का इसतामाल बोहोत से जगह पर हो रहा है खास कर सिक्योरिटी के लिए।
Crime को रोख्ने के लिए भी सीसीटीवी का इस्तमाल जोरो शोरो से होता है।
सीसीटीवी का बड़ा यूज ट्रैफिक को कंट्रोल तथा मॉनिटर करने में भी होता है।
इसके अलावा भी बोहोत स्कूल्स,पब्लिक होम्स, स्पोर्ट इवेंट में इसका इस्तमाल एक आम बात हो चुका है।
दुनिया में ऐसे बोहोत से देश है जिसमे सीसीटीवी कैमरा का एक जाल बिछ चुका है।
2018 में china ने दाबा किया था कि उनकी देश में ही करीब 200 मिलियन सीसीटीवी कैमरा मजूद है।
ओर करीब 400 मिलियन सीसीटीवी कैमरा अभी install किए जाना बाकी भी है।
Conclusion
तो कैसा लगा आपको ये आर्टिकल।कॉमेंट में जरूर बताना।ओर अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को आप अपने whatsapp में जरूर शेयर करे।ऐसे ही पोस्ट सबसे पहले पाने के लिए ब्लॉग कि नोटिफिकेशन जरूर allow करें।
या फिर आप हमारे ब्लॉग को Instagram,Twitter में follow कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात होगा एक नया ओर knowledgefull पोस्ट के सात,तब तक मजे में रहिए।
जय हिन्द
बंदे मातरम.........
Comments
Post a Comment