Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स
मौजूदा सेल में रियलमी फोन्स की कीमतें लगभग रियलमी विंटर सेल से मिलती जुलती हैं. रियलमी 2020 सेल में ग्राहक Realme 3i, Realme 5s, Realme X2 और दूसरे बजट स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स का लाभ ले सकते हैं.
WhatsApp के फीचर्स: चैट एप पर 5 फीचर्स जो आपने मिस कर दिए होंगे
मौजूदा सेल में रियलमी फोन्स पर कोई बैंक ऑफर्स तो नहीं है, लेकिन आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. रियलमी की वेबसाइट पर आप चुनिंदा फोन्स 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही ग्राहक यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा पाएंगे. कंपनी की वेबसाइट पर Cashify एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए एडिशनल 500 रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स
सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां Realme C2 5,999 रुपये में उपलब्ध है. ये कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. याद के तौर पर बता दें Realme C2 ड्यूड्रॉप डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
व्हाट्सएप जल्द ही आपको चैट स्विच करने के बाद भी बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा दे सकता है
इसी तरह सेल में Realme 3i के 3GB + 32GB वेरिएंट की बिक्री 6,999 रुपये में हो रही है. यहां 4GB + 64GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. Realme 3i में 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P60 प्रोसेसर और 4,230mAh की बैटरी मिलती है.
इसके अलावा रियलमी 2020 सेल में Realme 5s को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसी तरह Realme X2 Pro के नए वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में हो रही है. इच्छुक ग्राहक Realme 2 Pro को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.
सेल में रियमली X2 स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और Realme XT की बिक्री 15,000 रुपये के अंदर हो रही है.
जन-धन खाते में ₹10,000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है?
Comments
Post a Comment