Skip to main content

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स जाने पुरी जानकारी Gyan91.com

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स जाने पुरी जानकारी Gyan91.com

नए साल के आगाज के साथ ही Realme ने अपने रियलमी 2020 सेल की शुरुआत कर दी है. इस सेल का आयोजन फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर किया गया है. चार दिन चलने वाली रियलमी 2020 सेल 5 जनवरी तक जारी रहेगी.

मौजूदा सेल में रियलमी फोन्स की कीमतें लगभग रियलमी विंटर सेल से मिलती जुलती हैं. रियलमी 2020 सेल में ग्राहक Realme 3i, Realme 5s, Realme X2 और दूसरे बजट स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन डील्स का लाभ ले सकते हैं.
WhatsApp के फीचर्स: चैट एप पर 5 फीचर्स जो आपने मिस कर दिए होंगे
मौजूदा सेल में रियलमी फोन्स पर कोई बैंक ऑफर्स तो नहीं है, लेकिन आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. रियलमी की वेबसाइट पर आप चुनिंदा फोन्स 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश प्राप्त कर सकते हैं.

साथ ही ग्राहक यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी फायदा उठा पाएंगे. कंपनी की वेबसाइट पर Cashify एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए एडिशनल 500 रुपये का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स

Realme 2020 सेल शुरू, स्मार्टफोन्स पर ये हैं बड़े ऑफर्स जाने पुरी जानकारी Gyan91.com

सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो यहां Realme C2 5,999 रुपये में उपलब्ध है. ये कीमत 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की है. वहीं 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. याद के तौर पर बता दें Realme C2 ड्यूड्रॉप डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है.
व्हाट्सएप जल्द ही आपको चैट स्विच करने के बाद भी बैकग्राउंड में वीडियो चलाने की सुविधा दे सकता है
इसी तरह सेल में Realme 3i के 3GB + 32GB वेरिएंट की बिक्री 6,999 रुपये में हो रही है. यहां 4GB + 64GB वेरिएंट को 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. Realme 3i में 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P60 प्रोसेसर और 4,230mAh की बैटरी मिलती है.


इसके अलावा रियलमी 2020 सेल में Realme 5s को 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसी तरह Realme X2 Pro के नए वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में हो रही है. इच्छुक ग्राहक Realme 2 Pro को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं.

सेल में रियमली X2 स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और Realme XT की बिक्री 15,000 रुपये के अंदर हो रही है.
जन-धन खाते में ₹10,000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है?

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...