Personal Blog Meaning |
हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप।आप का SaRaisay की एक नए पोस्ट में स्वागत है।आज का विषय ब्लॉगिंग के बारे में होने वाला है।आज हम जानने वाले हैं कि Personal blog किसे कहते हैं।
दोस्तों Blogging की फील्ड में ऐसे बोहोत सारे challenges आते हैं जो एक आम इंसान को एक blogger के रूप में उभरने ने में मदद करता है।एक ब्लॉगर के लिए उनके सामने आए challenges को जीत पाना ही बड़ी बात होता है।
ओर अगर वो किसी पर्सनल ब्लॉग यानी एक individual blogger के लिए हो तो चैलेंजेस ओर भी बड़ी हो जाता है।
लिकिन इंडिया में ऐसे कई उदाहरण आपको देखने को मिल जाएगा जो एक पर्सनल ब्लॉग खोल कर भी बोहोत ही अच्छी income जेनरेट कर पा रहे हैं।
Read Also
- Tik Tok App के बारे में कुछ अनजाने Facts।
- Google AdSense Kya hai?Google AdSense Kam kaise karta hai?
- Web Hosting Kya hota hai?Free में hosting kaise ले।
- SEO Kya hota hai?SEO kitne prakar ke hotel Hain?janiye SEO ke bare me Puri jamkari.
आज इसी Personal Blog की topic पर आपसे बात करने वाले हैं।की आखिर कब एक Blog को एक Personal blog में गिना जाता है।
तो इसीलिए इसे पूरी तरीके से समझ ने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए।
Personal Blog क्या होता है(what is personal blog)?
दोस्तो जब भी आपके सामने कोई ब्लॉग की बात करता है तो ये जरूरी नहीं कि वो Personal Blog ही हो।
Personal blog सिर्फ ओर सिर्फ एक individual इंसान के द्वारा संचालित होने वाला ब्लॉग को कहता है।जिसमें कोई भी अपने विचारों ओर Hobbies को ब्लॉग के जरिए रख सकता है।
हालांकि एक ब्लॉग बोहोत तरह के हो सकते हैं।एक News blog हो सकता है,tech blog हो सकता है जिसमें ये blog भी सामिल है।
ओर भी बोहोत तरह के हो सकते है।लिकिन ये बिल्कुल भी नहीं हो सकता है कि ये सब blogs personal ही हो।
Read Also
- अब कमाएं पैसे Event Blogging से।जानिए कैसे?
- जानिए गूगल कीबोर्ड की ऐसे कुछ गुप्त सेटिंग,जो आप नहीं जानते हैं।
- Blogging के लिए जरूरी कुछ Apps।
- QR code क्या होता है?कितने तरह की होता है QR code।
- Bollywood Khiladi Akshay Kumar की फिल्म Sooryavanshi की रिलीज Date हुआ स्थगित।
आप हमारे ब्लॉग SaRaisay को भी एक Personal blog कह सकते हैं।हालांकि ये भी हो सकता है भविष्य में एक Personal नहीं भी रहे।
Personal Blog का फायदा
किसी भी इंसान के लिए personal blog बनाने में बोहोत ही फायदा होता है।हालांकि ब्लॉगिंग की कैरियर में बोहोत से चैलेंजेस आपके सामने आयेगा।ओर आपको उन सब problems को face भी करना पड़ सकता है।
ब्लॉगिंग करने के लिए एक पर्सनल ब्लॉग बोहोत फायदेमंद है।इसके सबसे बड़े फायदा है viewers के लिए मन मुताबिक अच्छा कंटेंट लिखने का आजादी।जी हां अगर आपके पास एक personal blog है तो आपके पास full freedom रहता है आर्टिकल लिखने में।
दूसरा ओर सबसे ज्यादा फायदा है वो है अपने मन मुताबिक अपने ब्लॉग का चलाना अपने viewers के लिए।
दोस्तो ऐसे ही ओर भी बोहोत सारे फायदे हैं personal blog का।
हालांकि फायदा से बड़ा इसका problems भी बोहोत सारे हैं।जिसमें सबसे प्रमुख है हर काम खुद से करना।चाहे वो आर्टिकल लिखना,पोस्ट करना,ब्लॉग को सेट अप करना या SEO के लिए अपने ब्लॉग की backlinks बनाना ही क्विं ना हो।
एक personal blog में blogging करने के लिए creator को सारी काम खुद ही करना पड़ता है किसी अलग nonpersonal ब्लॉग की तुलना में।
Personal Blog कैसे बनाए(How can i create a Personal Blog)?
अब बात आता है कि अगर एक personal blog बनाए तो कैसे बनाए?
इसका उत्तर भी simple है।
जो हां!अगर आप अपनी एक खुदकी personal ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप free में Blogger या Wordpress के जरिए बना सकते हैं।
आपको किसी तरह का कोई पैसा देने का जरूरत नहीं ही।ये बिल्कुल फ्री होता है इन दो service प्रोवाइडरों में।
लिकिन अगर आप किसी तरह का domain name,hosting,theme खरीदना चाहते हैं तो आपको पैसा देना पढ़ सकता है।
फिर अगर आप अपने personal blog को गूगल में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको High Volume keywords को अपने पोस्ट में जगह देना पड़ेगा। जिसके लिए आपको ऐसे keywords भी खोजना पड़ेगा।
जिसमें Ubbersuggest ओर Google keyword Planner फ्री में उपलब्ध है।
अगर आप चाहे तो Keyword Everywhere extension यूज कर सकते हैं जो कि paid service है।
अगर आप मोबाइल में ये एक्सटेंशन यूज करना चाहते हैं तो chrome browser में ये नहीं कर पाएंगे।इसके लिए आपको दूसरे app से करना होगा।Mobile में Browser extension कैसे किया जाता है के बारे में जानने में आपको ये आर्टिकल बोहोत मदद करेगा।
ये तो हुआ कीवर्ड की बात,एक ब्लॉग को succesful बनाने के लिए आपको आर्टिकल के लिए अच्छी तरीके से SEO करना पड़ेगा।जिसमें On Page SEO ओर Off Page SEO यानी Backlinks सामिल है।
Personal Blog से कमाई कैसे करे(How can i earn money from Personal Blog)?
अब करते हैं चर्चा कमाई की ऊपर।अगर आप Blogging के बारे में थोड़ा बोहोत जानते है तो Google Adsense का नाम जरूर सुने होंगे।इसी Google Adsense के जरिए आप अपने ब्लॉग को मोनिटाइज कर सकते हैं।इसके इलावा भी आप Adsense Alternatives को भी यूज कर सकते हैं।
Affiliate Marketing भी एक अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है अगर आपके साइट पर अच्छी खासी Traffic आए तो।
Conclusion
तो दोस्तो आशा करता हूं personal blog meaning hindi में अच्छी तरीके से समझ पाए हैं।अगर आपको कोई सवाल है तो आप जरूर comment करके बता सकते हैं।ओर इस पोस्ट को अपने whatsapp में जरूर शेयर करे ताकि हर कोई personal blog meaning hindi में जान सके।
ऐसे ही आर्टिकल सबसे पहले पड़ने के लिए इस ब्लॉग की नोटिफिकेशन को जरूर allow करे।
अगर आप ब्लॉग पोस्ट की नोटिफिकेशन अपने इंस्टाग्राम ओर twitter में पाना चाहते हैं तो Saraisay को इंस्टाग्राम ओर twitter में follow कर सकते हैं।
तो दोस्तो आज के लिए इतना ही,आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।
तब तक के लिए खुश रहिए, मजे में रहिए।
जय हिन्द
बंदे मातरम........
Comments
Post a Comment