Skip to main content

Share Market Kya? Hai - शेयर बाजार क्या? है | What is Share Market in Hindi



आज हम समझने वाले है। Share Market Kya? Hai और शेयर बाजार के बारे में Basic बातें आज हम करने वाले है। शेयर बाजार में हम शेयर कैसे? खरीदें , कब खरीदें , इसमें फायदा है या फिर नुकसान 🤔 क्या? हम शेयर बाजार से पैसे कमा सकते है। और भी शेयर बाजार से जुड़े बहुत सारे सवालों के जवाब आपको आज मिल जाएंगे।


Share Market Kya? Hai - शेयर बाजार क्या? है  |

पैसा कौन नहीं कमाना चाहता है। हर इंसान पैसा कमाना चाहता है। और कमा भी रहा है। क्योंकि बिना पैसे के आज के समय में कुछ भी नहीं होता है। कोई नौकरी कर के तो कोई Business कर के तो कोई अपने Talent से तो कोई पैसे कमाता है अपने पैसे को Invest कर के। पैसे Invest करने का और पैसे कमाने का एक तरीका शेयर बाजार भी है। लेकिन इसमें Risk भी है। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे Share Market Kya? Hai तो जब तक आप अच्छी तरह से शेयर बाजार के बारे में समझ ना लो तब तक Invest ना करो



Share Market Kya? Hai - शेयर बाजार क्या? है




Share Market Kya? Hai



Share Market kya hai

दोस्तो Share Market को Stock Market के नाम से भी जाना जाता है। शेयर बाजार ऐंसा बाजार है। जहां से आप बहुत सारी Companies के Share खरीद व बेच सकते हो। अब ये शेयर क्या होता है। 

Share Kya? Hai - दोस्तो किसी भी Company का शेयर खरीदने का मतलब होता है। उस Company का हिस्सेदार बन जाना। आप जिस भी Company का शेयर खरीदते हो आप उस Company के Partner बन जाते हो आपको उस Company में कुछ हिस्सेदारी मिल जाती है। जितने भी पैसे के आप शेयर खरीदते हो उसके हिसाब से आपको उस Company में हिस्सा मिल जाता है। अब अगर वह Company Grow करती है। Company को Profit यानी कि फायदा होता है। तो आपका भी फायदा होता है। और अगर Company Loss में जाती है Company का घाटा होता है। तो उसमे आपका भी घाटा होता है।
इसीलिए जब तक आपको Share Market की अच्छी तरह से जानकारी ना हो कि Share Market Kya hai कब इसमें पैसा लगाना चाहिए कब नहीं किन Companies में पैसा लगाना चाहिए और किसमे नहीं जब तक आप इसमें पैसा ना लगायें।




Share Market में शेयर कब खरीदें



Share Market me share kab Khariden

जैसा कि मैं आप लोगों को बता चुका हूं। जब तक आपको Share Market की अच्छी तरह से जानकारी ना हो तब तक आपको इसमें पैसा नहीं लगाना चाहिए। Share नहीं खरीदने चाहिए। इसमें बहुत Risk होता है। आपका पैसा डूब भी सकता है। जी हां Share Market में आपका पैसा डूब भी सकता है। और कमा भी सकते हो। दोनों ही बातें है। इसके लिए जरूरी है। पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें। Share Market Kya होता है। क्या नहीं किन किन Companies में पैसे लगाने चाहिए उसके बाद ही आप Share को खरीदें। 

Share Market की जानकारी कैसे? लें -  दोस्तो शेयर बाजार की जानकारी लेने के लिए आपके पास बहुत सारे रास्ते है। आप News Paper , Business Channels वगैरा देख सकते हो जैसे CNBC Awaaz इसमें आपको शेयर बाजार की जानकारी भी दी जाती है। बताया भी जाता है। किन companies के शेयर बढ़े है। किसके शेयर घटे है। और इसमें Experts भी आपको सलह देते हैं। आपको किन कोंपनियो में पैसे लगाने चाहिए और किनमे नहीं।



Share कैसे? खरीदें


दोस्तो शेयर खरीदने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक Demat Account खुलवाना होगा। जो कि आप किसी Broker यानी कि दलाल से द्वारा भी खुलवा सकते हो। या फिर आप खुद भी बैंक में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हो। लेकिन बेहतर रहेगा आप दलाल यानी कि Broker के द्वारा अपना Demat Account खुलवाए क्योंकि वह आपको शेयर खरीदते में मदद भी करेगा आप कितना पैसा लगाते हो उसके हिसाब से किन कंपनियों में आपको पैसा लगाना चाहिए वह आपको Suggest करेगा और भी मदद करेगा। 

आप बिना Demat Account के शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हो। आपको demat account खुलवाना होता है। और आप चाहो तो उसे अपने बैंक account से link कर सकते हो। और जो भी आपका Profit का पैसा हो आप उसे अपने bank account में Transfer कर सकते हो। दलाल आपका demat account खुलवाने का कुछ पैसा भी आपसे charge करते है।
Demat Account खुलवाने के लिए आपका बैंक में Account होना जरूरी है। और आपके पास Pan Card और एक Address Proof जैसे कि आधार कार्ड होना जरूरी है।

India में दो Main Stock Exchange है। पहला है Bombay Stock Exchange ( BSE ) और दूसरा है National Stock Exchange ( NSE ) यहां पर ही Share खरीदे व बेचे जाते है। यह जो Brokers होते है। वह इन्हीं के सदस्य होते है। हम इन्हीं के जरिए Stock Exchange में Trading कर सकते है। 





  

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...