Blogger में सभी Post Title के नीचे या ऊपर Automatic Ads कैसे लगाएं?
तो दोस्तों हमारे ब्लॉगर पर ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद सभी को चिंता होने लगती है, कि हम अपने ब्लॉग पर सबसे इंपोर्टेंट जगहों पर ऐड कैसे लगाएं। सबसे अधिक इंपोर्टेंट जगह होती है, वह ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल टाइटिल के नीचे या ऊपर, यहां पर एड शो करवाने से हमारे ऐड पर इंप्रेशन भी अधिक अच्छे प्राप्त होते हैं, और क्लिक होने की संभावना भी अधिक हो जाती है।
तो आज इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि हम अपने ब्लॉग पोस्ट के सभी आर्टिकल के अंदर ऑटोमेटिक पोस्ट टाइटल के नीचे या ऊपर Ads Show कैसे करवा सकते हैं। बस ब्लॉगर थीम में सिर्फ एक कोड पेस्ट करके, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं, की सभी ब्लॉगर की html coding में थोड़ा बहुत फर्क होता है। और यह आप जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते हैं। तो जान लीजिए। कुछ टेंपलेट में कोडिंग ब्लॉगर पोस्ट टाइटल के ऊपर Ads Show करवाने के लिए ऑप्टिमाइज की जा सकती है, तो कुछ Blogger theme में पोस्ट titles के ठीक नीचे Ads Show करवाने वाली सेटिंग Optimize की जाती है।
वैसे अगर कहां जाएं तो कभी-कभी गूगल ऐडसेंस ऑटोमेटिक हमारी Blogger पोस्ट टाइटल से ऊपर या नीचे Ads दिखाता हैं, हमारे post कंटेंट सामग्री की रुचि के हिसाब से।
लेकिन यह कभी-कभी गूगल ऐसा करता है, जो हमारी पोस्ट टाइटिल के ऊपर या नीचे ऑटोमेटिक विज्ञापन Show करता है। जिसमें डिस्प्ले एड्स, टेक्स्ट एड्स, विग्नेट या ऑटो विज्ञापन आदि शामिल है।
आज इस पोस्ट में जो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, इसमें आपकी साइट पर जब भी विज्ञापन Show होंगे। उनमें हर बार आपकी पोस्ट titles से नीचे या ऊपर Ads Show होगा, जैसा Ad आप वहां पर लगाना चाहते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं, कि गूगल ऐडसेंस हमारी साइट पर 50% ही विज्ञापन दिखाता है। यानी कि आपकी साइट पर अगर 100 पेज Views होते हैं, तो उसमें 50 पेज Views के अंदर ही विज्ञापन शो करता है। जिसमें काफी अधिक विज्ञापन Show होते हैं, जैसे एक ही पोस्ट में तीन चार पांच या फिर इससे भी अधिक हो सकते हैं। इसीलिए हमें Page View से अधिक गूगल ऐडसेंस में छात्रों की संख्या अधिक दिखाई देती है
लेकिन Ads सही जगह पर Show न होने के कारण हमें अच्छी कमाई नहीं हो पाती हैं। और ऐड को Show कराने के लिए हमें सही जगह का उपयोग करना चाहिए, और सबसे सही जगह होती है। हमारी पोस्ट आर्टिकल content titles के ऊपर या फिर उसके नीचे Ads Show करवाना, जोकी बहुत आसान है।
चलिए अब हम यह जानते हैं, कि हम अपने ब्लॉगर पोस्ट title के ऊपर या नीचे Ads show कैसे करवा सकते हैं।
तो दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर आपको पहले बताया था, कि हर ब्लॉगर में कोडिंग अलग-अलग प्रकार की होती हैं। जिसमें पोस्ट के नीचे भी Ad Show हो सकता है, या फिर उसके ऊपर भी Ad Show हो सकता है। वैसे इससे अधिक फर्क नहीं पड़ता है, दोनों जगह Ads के लिए बिल्कुल सही होती है। और यहां पर हमें Ad Show करवाना चाहिए, तो चलिए नीचे की स्लाइड में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: " अपने ब्लॉगर से पोस्ट कंटेंट, कमेंट और वीडियो आयात कैसे करें "
" backlink क्या है, dofollow nofollow बैक लिंक कैसे बनाए - 2019 "
" ई-मेल के जरिए ब्लॉग पर डायरेक्ट पोस्ट कैसे करें | mail2blogger "
" ब्लॉगर वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "
" मोबाइल फोन हैंग क्यों होते है इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
" एंड्रॉयड फोन से बेस्ट सेल्फी लेने के दो शानदार ऐप्स के बारे में जाने "
" मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करते हैं "
ब्लॉगर मैं सभी Post Title से नीचे या ऊपर ऑटोमैटिक Ads कैसे Show करते हैं?
1. इसके लिए पहले आपको अपने गूगल ऐडसेंस में जाकर ऑटो विज्ञापन, इन-फीड या फिर प्रदर्शन या इन-आर्टिकल में से किसी एक का विज्ञापन कोड को कॉपी कर लेना है। फिर आपको वहां से बाहर निकल जाना है, और अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में All Posts पेज पर आ जाना है।2. अब अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड लेफ्ट साइड में Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा। उसमें ऊपर की ओर राइट साइड में तीन डॉट ፧ आईकन पर क्लिक करके, (Html संपादित करें) ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है। नीचे इस इमेज में देखें।
तो Html संपादित करें विकल्प सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके ब्लॉगर की 'एचटीएमएल कोडिंग' ओपन हो जाएगी।
अब इसमें आपको यह कोड सर्च करने है। (Post-body या postbody या post body) कुछ इस तरह के कोड आपको अपने Blogger एचटीएमएल कोडिंग पेज में सर्च करना है।
और अगर आप मोबाइल यूज कर रहे हैं, तो शायद आप उसमें कोड सर्च नहीं कर पाएंगे। क्योंकि ब्लॉगर का नया अपडेट आने के बाद मोबाइल पर एचटीएमएल कोडिंग सर्च होना, बंद हो चुकी है़। मैंने भी काफी कोशिश की थी, लेकिन वहां पर कोड मोबाइल से सर्च नहीं कर पाया, वहां पर सर्च वही कोड हो रहा था,
जो मेरे मोबाइल स्क्रीन में कोडिंग दिखाई दे रही है, लेकिन एचटीएमएल कोडिंग बहुत अधिक होती है। और सभी Html coding मोबाइल फुल स्क्रीन में नहीं आती है, और हमें सभी html कोडिंग को देखने के लिए ऊपर की ओर स्लाइड करना होता है, तभी हम एंड तक पहुंच सकते हैं।
अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो शायद आप बड़ी आसानी से एचटीएमएल कोडिंग में ऊपर दिए गए कोड सर्च कर सकते हैं।
कैसे पता चलेगा कि Ads कोड कहां पेस्ट करना है?
तो ऊपर दिए गए कोड में से कोई एक कोड सर्च करने पर आपको यह परिणाम मिलेंगे। दूसरे या तीसरे नंबर पर आपको कोड डालने की जगह जाएंगी, और आपको कुछ इस तरह के कोड दिखाई दे सकते हैं। जैसे Postbody, postbodysnippet, normalpostbodysnippet, postbodytitleContent, या PostcommentsAndAd, post-outer-Container जैसे कोड आपको वहां पर दिखाई देंगे, और वहां पर कोड डालने की जगह भी आपको मिल जाएगी। जरा नीचे इस इमेज में देखें।इस बात का ध्यान रखें की सभी ब्लॉगर में एक जैसी सम्मान कोडिंग नहीं होती हैं, इन कोडिंग नामों में थोड़ा बहुत एक्सचेंज होता रहता है। लेकिन आप जरूर समझ जाएंगे, कि आपको Ads कोड कहां पर डालना है।
और ध्यान दें कि यह जगह भी आपको इन-फीड विज्ञापन कोड डालने की जगह से ठीक ऊपर मिलती है। ज्यादा ऊपर भी नहीं आस-पास ही मिल जाती है। और अगर आपने अपने साइट होम पेज के लिए in-feed विज्ञापनों का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो अवश्य करें, और इसके ऊपर भी मैंने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखी हैं।
जो आपको यह बताएंगी, कि आप अपने Blogger Theme में in-feed विज्ञापन कोड कहां पर pest कर सकते हैं। जिससे आपकी साइट होम पेज पर सभी पोस्टों के बगल में देसी विज्ञापन चल सकें, और आपको अधिक कमाई हो सके, और उस पोस्ट तक पहुंचने के लिए यहां पर क्लिक करें।
तो जब आप उस कोड तक पहुंच जाएंगे, तो आपको वहां पर 1 लाइन की जगह खाली करनी हैं। या फिर वहां पर 1 लाइन की जगह ऑलरेडी पहले खाली हुई होगी। नीचे इस इमेज में अपनी नजर डालें।
इस इमेज में मैंने एक लाइन की जगह खाली कर रखी है, ताकि मैं यहां व पर अपना विज्ञापन कोड डाल सकूं, और अपने पोस्ट टाइटल के ऊपर या नीचे Ad Show करवा सकूं।
जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि Blogger में सभी template एक ही प्रकार के नहीं होते हैं। इसमें कोडिंग अलग-अलग प्रकार की हो सकती है, और आपकी पोस्ट title से नीचे या ऊपर Ad Show हो सकता है। वैसे इससे ज्यादा कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि Ad पोस्ट Title से नीचे Show हो या फिर ऊपर Show हो दोनों ही आपके लिए काफी अच्छा है।
तो दोस्तों नीचे दिए गए इस वीडियो में आप यह विस्तार से जान सकते हैं, कि आपको अपने ब्लॉगर थीम में पोस्ट टाइटल से ऊपर या फिर नीचे Ads Show करने के लिए Ads कोड कहां डालना होता है।
अगर आपको यह वीडियो पसंद आए, तो हमारे वीडियो को Like करें। और हमारे चैनल पर जाकर हमें सब्सक्राइब करें, ताकि आप ऐसे ही नए लेटेेेेेस्ट वीडियो से हमेशा अपडेट रह सके।
तो दोस्तों उम्मीद है, कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आई है, तो नीचे दिए गए अजीब, रोचक और शानदार में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। और कमेंट करें, कि इस पोस्ट की मदद से आपको कितना आसान रहा अपनी Blogger Theme में पोस्ट Title के लिए Ads Code पेस्ट करना।
यह भी पढ़ेः " Blogger में सभी पोस्ट के बीच में विज्ञापन Show कैसे करें "
" Blog Post के लिए Copyright फ्री इमेज कहाँ से ले | Best 14 sites "
" Google Adsense में Ad unit कैसे बनाये (विज्ञापन इकाई) "
" Facebook पर Page Kaise Banaye - पेज बनाने के क्या फायदे हैं "
" YouTube Se paise kaise Kamaye (लाखों कैसे कमाए) "
" YouTube Video के लिए Tag Generate कैसे करें (Best SEO) "
" Blogger के लिए About us Page generate कैसे करें "
" ब्लॉग में ऐडसेंस अक्षम होने के कौनसे कारण हैं (ऐडसेंस स्वीकृत टिप्स) "
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment