WhatsApp se paise kaise kamaye |
Hello नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप सब।आप सबको हमारे ब्लॉग SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद।दोस्तो आज के हमारे इस आर्टिकल में Whatsapp से कमाई कैसे किया जाए इस विषय को बारीकी से समझेंगे।ओर जानेंगे क्या सच में Whatsapp से earning होता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि whatsapp ही आपको पैसा देगा।तो आप शायद गलत सोच रहे हैं।
तो फिर क्या आप Whatsapp से कमाई नहीं कर सकते हैं?
जी हां ये बात जरूर सच है कि whatsapp ऐसे कोई आपको earning करने का मका नहीं देता है।लिकिन आप whatsapp के जरिए जरूर Money Earn कर सकते हैं।
तो फिर कैसे?आपके मन में ये सवाल शायद आ रहा होगा।
तो दोस्तो आज की इस लेख हम समझेंगे Whatsapp के जरिए यानी Whatsapp की माध्यम से इस्तमाल करके कैसे पैसा कमाई जा सकता है।दोस्तो इस लेख में आप सबको ऐसे कुछ Geniune उपाय बताने वाले हैं जो आपको whatsapp से पैसा कमाने में बोहोत ही help करेगा।
तो चलिए दोस्तो बढ़ते है आगे ओर जानते हैं आज का हमारा topic ।
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए
दोस्तो Whatsapp जो की एक मेसेजिंग app जिसमें आप प्राइवेट तरीके end to end encryption की बदौलत किसीके साथ मेसेज,call,location share कर सकते हैं।Whatsapp एक Earning app नहीं है।
लिकिन फिर भी आप Whatsapp से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
आज आपको ऐसे ही कुछ Geniune तरीकों के बारे में बात करेंगे।जिससे आप आज से आसानी से Whatsapp app से पैसा कमा सकते हैं।
Whatsapp से पैसा कमाने के लिए आपके पास अपने whatsapp में कम से कम 50 लोग जरूर तो होना ही चाहिए।
ऐसे कोई बात नहीं की आपकी पास 50 लोग होना आवश्यक हो।लिकिन आपके पास जितना ज्यादा लोग रहेगा whatsapp में,आपके पास उतना ज्यादा chance रहेगा whatsapp से पैसा कमाने में।
अगर आपके whatsapp में 100 से 200 लोगो की groups है ओर आप उसमे member है।तो ये बात भी आपको whatsapp से earning करने बोहोत ही मदद करेगा।
ओर आजकल तो हर whatsapp यूजर के पास ऐसे ही बोहोत सारे groups मजुद होते है।चाहे वो Family Groups,Friends Groups,Office Groups क्यों ना हो।
तो दोस्तो ये तो हो गया आपके Whatsapp में लोगो का होना।अब जरा बात कर लेते हैं कमाई के बारे में।
Whatsapp से कमाई के मामले में आप आसानी से whatsapp को messaging app के जैसे यूज करके पैसा काम सकते हैं।ऐसे बोहोत सारे काम है जो आप घर बैठे करके Whatsapp के जरिए Share करके पैसा कमा सकते हैं।जिनमें से है —
Affiliate Marketing
दोस्तो आजकल की सबसे popular पैसा कमाने का उपायों में ये सबसे प्रमुख है।अच्छा खासा Reveniue Generate होने के वजह से बोहोत सारे लोग india मे इसे यूज कर रहे हैं।खास कर Youtuber ओर Bloggers में Affiliate Marketing बोहोत ही Famous है।आप भी Affiliate Marketing को whatsapp के जरिए इस्तमाल कर सकते हैं ओर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में संक्षेप में बताएं तो ये एक ऐसा मार्केटिंग है जिसमें आप किसी कंपनी का product को sell करबातें हैं।ओर वो भी उस product का लिंक शेयर करके।
ये भी पढ़े
बाद में अगर उस link से कोई इंसान उस product को खरीदता है तो आपको कंपनी की तरफ से उस product को sell करवाने के लिए पैसा मिलता है।
ओर इसका फायदा आप whatsapp से भी ले सकते हैं।
अगर आपके पास अच्छे खासे विश्वनीय लोग whatsapp में मजुद हो तो आप किसी प्रोडक्ट का Affiliate लिंक शेयर करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इंडिया में आप Amazon की प्रोडक्ट Affiliate तरीके से sell करवा सकते
है।
ओर उसमे product की Affiliate लिंक create करके whatsapp में share कर सकते हैं ओर उससे कमिशन कमा सकते हैं।
Amazon की तरह ओर भी कंपनी affliate प्रोग्राम का मका देता है।जिसमें है
- Flipkart
- Snapdeal
- Shopclues
Opening a online store
एक ऑनलाइन स्टोर खोलकर भी आप Whatsapp से पैसा कमा सकते है।बोहोत सारे लोग इंडिया में इस Online store को यूज भी कर रहे हैं।
दोस्तो इस के मुख्य काम बात करें तो इसमें आपको reselling मका दिया जाता है।जी हां आप इसमें product को resell कर सकते हैं।ओर वो भी अपने whatsapp में लिंक शेयर करके।
दोस्तो ये काम थोड़ा कठिन हो सकता आपके लिए।लिकिन इसके बाज़ार धीरे धीरे बड़ने के वजह से इस तरीके को आप लोगो से शेयर किया हूं।
Use Link shortner website
Whatsapp के जरिए पैसे कमाने में मेरे मुताबिक ये उपाय सबसे सरल ओर सबसे कमाई करानी वाला है।
जैसे कि नाम से पता चलता है ये एक वेबसाइट है जिसमें आपको लिंक शॉर्ट करने का मका दिया जाता है।ओर साथ ही आपको उस लिंक को शेयर करने के बदले पैसा भी दिया जाता है।
दोस्तो जब आप किसी link shortner Website से किसी लिंक को short करते हैं ओर शेयर करते हैं आपने Whatsapp के जरिए।
ओर बाद में अगर कोई भी आपके शेयर किया लिंक से उस लिंक का main पेज में जाता है,इसके बदले आपको पैसा दिया जाता है।
Internet में ऐसे बोहोत सारे लिंक Shortner वेबसाइट मजुद है जिसमें Gplink भी है।
Gplink से आप लिंक Short करके पैसा कमा सकते हैं।
अधिक जानने के लिए ओर Sign Up करने के लिए यहां क्लिक करें👉(Refferal Link)
Promote others Business
Whatsapp में किसी का business भी promote कर सकते हैं ओर बाद में इसके लिए पैसा ले सकते हैं।
अगर आपके पास whatsapp में बोहोत संख्यक Groups मजुद हो तो आप इस उपाय से भी whatsapp से पैसा कमा सकते हैं।
हालांकि इस उपाय में थोड़ा कठिन काम है।फिर भी ये एक उपाय हो सकता है Whatsapp से पैसा कमाने में।
Promote Your Own Business
दोस्तो अगर आप कोई इसा बिजनेस चलाते हो जो कि इंटरनेट based हो।तो Whatsapp के जरिए अपने customer संख्या को बड़ा तथा नया Customers बना भी सकते हो।जिससे आप पैसा कमा सकते हो।
Promote a Youtube Channel or a website
आप अपने whatsapp में किसी का youtube channel ओर Website को प्रोमोट कर सकते हो।
अगर आपके अच्छे खासे लोग Whatsapp में मजुद हो तो आप promote करके उस owner से पैसा भी ले सकते हो।
ये भी एक ऐसा उपाय जिसको करना शायद बोहोत कठिन हो सकता है।
Refer The Earn Money Apps
Whatsapp से पैसे कमाने में एक और genuine उपाय ये भी है।आजकल earn money apps बोहोत ही फेमस हो रहा है।बोहोत से लोग इन apps के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा भी रहे हैं।
दोस्तो इन सब apps में refferal bonus भी बोहोत ही अच्छा खासा देता है।जिससे आप फायदा उठा सकते है।ओर अपने whatsapp से शेयर करके कुछ पैसा earn कर सकते हैं।
आजकल ज्यादा तर लोग refferal भी whatsapp के जरिए भेजते हैं।जिससे वो अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।
Online Teaching Through Video Call
आजकल की दर के देख के ये भी लगता है भविष्य में अब Tution Online ही किया जाएगा।
ऐसे में वॉट्सएप एक माध्यम बन सकता है जिससे Teacher ऑनलाइन ही पढ़ा सकता है।ओर अगर आप किसी को tution पढ़ाते है तो ये भी हो सकता जिसमें आप whatsapp को एक जरिया बना सकते हैं।
इसकी मदद से भी आप पैसे अच्छा खासा कमा सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तो अंत में आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आपके पास whatsapp में अच्छे खासे लोग मजुद है,तो आप थोड़ी बोहोत पैसा तो कमा ही लेंगे।
इस लेख में मैंने जो इन सब उपायों कि बारे में बताए वो Genuine उपाय है।आपको जो उपाय पसंद हो आप उससे earn कर सकते हो।
लिकिन दोस्तो किसी भी उपाय को Follow करने से पहले उन उपाय के बारे में अच्छे से जरूर Research करले।तो आपसे एक अनुरोध है कि इस आर्टिकल को अपने Whatsapp में जरूर share करें।ताकि उन लोगों को भी whatsapp से कैसे कमाई किया जाता है के बारे में थोड़ा ज्ञान मिल सके।
ये लेख आपको पढ़के कैसा लगा comment में जरूर बताएं।
इस ब्लॉग की नए आर्टिकल की notification पाने के लिए “Allow” बटन जरूर दबाएं।
इसिके साथ आपसे फिर मुलाकात होगा एक नए ओर knowledgefull पोस्ट के साथ।तब तक के लिए खुश रहिए।
जय हिंद
बंदे मातरम.........
Comments
Post a Comment