Facebook पर अपना Page कैसे बनायें? (Step By Step)
चलिए अच्छा है, कम से कम आपको पता तो चला, कि फेसबुक पर हम पेज बना सकते हैं। वो भी बहुत ही आसान चरणों में फेसबुक पर पेज बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।बस आपके पास फेसबुक पर अपना पहले ही एक प्रोफ़ाइल अकाउंट होना चाहिए, तभी आप फेसबुक पर Page बना सकते हैं। तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि "फेसबुक पर अपना पेज कैसे बनाएं" और क्यों बनाएं? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।
Facebook पर Page क्यों बनाएं, इसके क्या फायदे हैं?
वैसे आप फेसबुक पर पेज कहीं चीजों के लिए बना सकते हैं। जैसेः आर्टिकल लिखने के लिए, वीडियो डालने के लिए, लोगों को नौकरियों के बारे में जानकारी देने के लिए, अपने किसी स्थानीय व्यवसाय के बारे में जानकारी देने के लिए। या फिर अपनी वेबसाइट का प्रचार करने के लिए, आप विभिन्न चीजों के लिए फेसबुक पर पेज बना सकते हैं।जी हां अगर आप एक 'ब्लॉगर' (Websiters) है और आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल, न्यूज़, हैल्त, रेसिपी या फिर अपने स्थानीय व्यवसाय के बारे में कुछ लिखते हैं। और लोगों को जानकारी देते हैं। तो आप उन्हीं लेख को अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर सकते हैं, फेसबुक पर भी अपने स्थानीय व्यवसाय ऑनलाइन लेखन व्यवसाय के बारे में प्रचार कर सकते हैं।
अपने पेज को अधिक पसंद करवाने के लिए अपने फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं, अपने पेज को अपने दोस्तों के टाइमलाइन पर शेयर कर सकते हैं। और उन्हें Page पसंद करवाने के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
और कम समय में अपने पेज पर अधिक फॉलोअर्स और पसंद पाने के लिए फेसबुक पर अपने पेज का प्रचार भी कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम यह जानते हैं, कि "Facebook पर अपना Page कैसे बनाएं?" चलिए शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ेंः " Mobile और Computer से अपनी आँखो की सुरक्षा कैसे करें "
" गूगल में यह 6 कीवर्ड कभी भी न खोजें | निजी डेटा की सुरक्षा करें 2019 "
" जीमेल के क्या फायदे हैं गूगल जीमेल के जरिए पैसे कैसे कमाए "
Facebook पर अपना professional Page कैसे बनाएं?
जैसा कि मैंने ऊपर कहा, कि Facebook पर Page बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास Facebook पर अपना profile Account होना चाहिए। और अगर आपने profile Account नहीं बनाया है, तो इसे बनाना आपके लिए पहले जरूरी है।और Facebook पर आप जीमेल या फिर मोबाइल नंबर से साइन अप करके अपना फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं।
चरण 1ः अब बात आती है, Facebook पर page बनाने की तो जब आप अपने फेसबुक अकाउंट पर होंगे। तो ऊपर की ओर राइट साइड में एक ≡ मेनू बार दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर ले।
चरण 2ः अब आपके सामने साइडबार ऑपन होगा, और साइडबार में नीचे की ओर एक Pages का option दिखाई देगा, उस क्लीक कर ले।
चरण 3ः अब आप open होने वाले Page विंडोज़ में (+Create) ओप्शन पर क्लिक करें, और आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। इसमें आपको (Get started) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। और आगे बढ़ेः
चरण 4ः 'Get Started' पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा, अब इस पेज में आपको अपने पेज के लिए एक नाम देना है।
तो आप यहां पर अपने पेज के लिए एक अच्छा सा नाम दें। और ध्यान देंः आप अपने पेज का नाम अपनी वेबसाइट नाम से रिलेटेड सेम टू सेम भी बनाएं।
अगर आप ऐसे ही video, post या Stories वगैरह डालने के लिए फेसबुक पर पेज बना रहे हैं, तो आप कोई भी नाम अपने पेज के लिए रख सकते हैं जो आपको अच्छा लगे। और अगर आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट है, पेज पर शेयर करने के लिए Page बना रहे हैं। तो पेज का नाम आपकी वेबसाइट से रिलेटेड रहेगा, तो ज्यादा अच्छा होगा।
तो अपने पेज का नाम बनाने के बाद आप नीचे दिए गए (Next) पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल फोन हैंग क्यों होते हैं - फोन हैंग होने का क्या कारण है "
" Mobile phone से अच्छी Video कैसे बनाये | Video Editor 3 Apps "
चरण 5ः Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और Page ओपन होगा। इस पेज में आपको अपने पेज के लिए कैटेगरी सेलेक्ट करनी है, यहां पर आप दो केटेगरी सेलेक्ट कर सकते हैं।
तो आप जिस लिए पेज बनाना चाहते हैं, उसके रिलेटेड कैटेगरी सेलेक्ट करें। और जब कोई इन कैटेगरी के रिलेटेड फेसबुक पर कुछ सर्च करेगा, तो आपका पेज वहां पर Show हो सकता है।
तो अपने पेज के लिए कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए (Next) पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए।
चरण 6ः अब आपके सामने एक और Page ओपन हो जाएगा, इस पेज में आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालना है। अगर आपने यह पेज अपनी वेबसाइट की पोस्ट शेयर करने के लिए बनाया है, तो।
और अगर आपने Page अपनी वेबसाइट की पोस्ट शेयर करने के लिए नहीं बनाया हैं, तो आप ऊपर राइट साइड में दिए गए (Skip) पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
और अगर Page आपने अपनी वेबसाइट के लिए ही बनाया है, तो आप नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी वेबसाइट का यूआरएल डाल दें।
तो अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालने के बाद नीचे दिए गए (Next) पर क्लिक करें, और आगे बढ़ जाए।
चरण 7ः अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको पेज प्रोफाइल के लिए एक इमेज अपलोड करनी है। अगर आपने अपने पेज के लिए पहले ही प्रोफाइल इमेज बना रखी है, तो उसे (Add A profile picture) पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं। और फिर नीचे दिए गए (Next) पर क्लिक कर लें, और आगे बढ़ जाएं।
चरण 8ः अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा, इस पेज में आपको अपने पेज के लिए कवर फोटो अपलोड करना है। यानी प्रोफाइल के पीछे का फोटो अपलोड करना है।
इसके लिए आप Add A Cover Photo पर क्लिक करके उसे अपलोड कर सकते हैं, तो कवर फोटो अपलोड करने के बाद नीचे दिए गए (Visit Page) पर क्लिक करें, और अपने पेज पर चले जाएं।
और अब आपका पेज बन गया है, अब आप अपने पेज पर पोस्ट लिख सकते हैं। स्टोरी, कहानी जो चाहे आप लिख सकते हैं, इसके साथ ही आप अपनी वेबसाइट की पोस्ट भी पेज पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः " फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं: ब्लॉगर वेबसाइट सुझाव हिंदी "
ब्लॉगिंग क्या हैं | ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए | बेस्ट 3 टिप्स 2019 "
" यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं और वीडियो अपलोड कैसे करें "
तो दोस्तों उम्मीद है, कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। और अगर पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें। और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी। अगर आप कमेंट नहीं करना चाहते, तो आप नीचे दिए गए अजीब, रोचक और शानदार में अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
धन्यवाद। प्रतिक्रियाः ⬇️
Comments
Post a Comment