Browser Extension for mobile |
Hello दोस्त कैसे हो आप। आपको मेरा ब्लॉग SaRaisay में स्वागत है।आजकी हमारा विषय ब्राउज़र Extension के बारे में है।
अगर आपके पास कोई कंप्यूटर या लैपटॉप होगा तो हो सकता है कि आप ब्राउज़र Extension के बारे में जानते होंगे।
लिकिन अगर आपके कोई पीसी या लैपटॉप ना हो तो शायद आपको इस के मीनिंग पता नहीं भी हो सकता है ।
असल में ये पीसी या लैपटॉप में ही ज्यादातर यूज होता है।इसी लिए मोबाइल यूज करने वाले ज्यादातर लोग इससे परिचित नहीं है।
इसीलिए में Mobile फोन इस्तमाल करने वाले लोगोके लिए ये लेख लिख रहा हूं।जिसमें शायद आप भी ही सकते हैं।
ये भी पढ़े
- अब कमाए पैसा Event Blogging से।जानिए क्या है Event Blogging।
- Government Exam में अच्छे नंबर लाने में आपको हेल्प करेगा ये GK Apps।
- आपने आंखों को Mobile की खतरनाक Bluelight से कैसे बचाए।
मोबाइल में ज्यादातर ब्राउज़र में ये ऑप्शन मजूद नहीं रहता है।
इसीलिए बोहोत से लोग इससे अनजान है।इसके फायदे को भी बोहोत से लोग नहीं जानते होंगे।
तो चलिए पहले जानते है आखिर ब्राउज़र extension का मतलब क्या है ओर इससे आप को क्या क्या फायदे हो सकता है।
Browser Extention क्या है?
Browser Extension,जैसे कि नाम से ही पता चलता है ये Extension यानी जिसका प्रधान काम ब्राउज़र की capability को extent करना है।ये Extension एक तरह के Softwere होता है।
जिसमें आपके browser में extra फीचर्स दिया जाता है।ये Extension को आप उसी Browser में यूज कर सकते हैं जिसमें आप इसे install करे होंगे।
आपको बता दे की किसी भी ब्राउज़र में ये Extensions पहले से ही मजुद यानी Inbuild नहीं रहता।
आपको एक Specific जगह से इसको install करना पड़ता है।वैसे ही जैसे आप मोबाइल में किसी app को प्ले store से डाउनलोड करते हैं।
PC या laptop में बोहोत से लोग इसे यूज भी कर रहे होंगे।
लिकिन क्या आपको पता है Browser Extension आप अपने Mobile में भी यूज कर सकते है।
अगर आप सोच रहे हैं मोबाइल की क्रोम ब्राउज़र में extension यूज करेंगे तो शायद आप गलत साबित हो सकते हैं।
क्योंकि क्रोम ब्राउज़र में कोई extension यूज करने का setting ही नहीं है।
तो क्या आप extension मोबाइल में इस्तमाल नहीं कर सकते?
जी नहीं,अगर आप सोच रहे की Browser extension को मोबाइल में यूज करें तो आप ये आसानी से कर सकते हैं।
Mobile में Browser Extension को कैसे install करे?
आजकल बोहोत सारे ऐसे Mobile Browser बाज़ार में आ चुका है।लिकिन बोहोत से browser में Extension यूज करने का तथा install करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता।
बोहोत लोगो का पसंदीदा ऐप क्रोम में भी आप Browser Extension को यूज नहीं कर सकते।
हालांकि Windows में आप Chrome Browser के लिए एक्सटेंशन यूज कर सकते है।
मोबाइल में कुछ गिने चुने ब्राउज़र में ही extension इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया जाता है।जिसमें है
FireFox Browser
Mozilla की FireFox Browser में आप extension यूज कर सकते हैं।ये ब्राउज़र भी काफी मसूर है।ऐसा कोई ही मिलेगा जो शायद FireFox Browser का नाम नहीं सुना है।
करीब करीब 46 MB का ये app में extension को install करने का मका दिया जाता है।
Mobile में ब्राउज़र extension इस्तमाल करने में ये सबसे अच्छा ओर usefull है।
Yandex Browser
Mobile में Browser extension इस्तमाल करने के लिए दूसरा browser है Yandex Browser।
शायद आप Yandex Browser का नाम कभी नहीं सुने होंगे।
ये app में extension इस्तमाल करने के लिए अलग से setting दिया जाता है।
ये app भी करीब करीब 58 MB का है।जो कि आप अपने मोबाइल में आसानी से चला सकते हैं।
Browser Extension ज्यादातर pc या laptop में ही यानी खास कर Windows में ही ज्यादा उपलब्ध है।
Android में इसका इस्तमाल ना के बराबर होने के लिए ये बोहोत ही कम browser में Browser Extension इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिया जाता है।
फिलहाल officiallly इसी दो browser में extension इंस्टॉल करने का option दिया जाता है।
Browser Extension यूज करने का फायदे
ये बोहोत लोगो की जिज्ञासा रहता है शायद आप का भी की आखिर Extension यूज करने का क्या क्या फायदे है?
तो चलिए जानते हैं कि आखिर मोबाइल में Browser Extension का क्या फायदा होता है।
- Browser Extension का पहला फायदा ये है कि इसमें आप अनगिनत फीचर्स इस्तमाल कर सकते हैं।
- ये बोहोत ही समय बचाता है ओर सुरक्षीत है।जैसे आप एंड्रॉयड में ऐप को इंस्टॉल करते हैं।कहीं ना कहीं उसी तरह से ये भी work करता है।
- किसी भी browser में एक वेब स्टोर होता है जहां से ये extension इंस्टॉल करने का मका दिया जाता है(अगर Browser Extension सेटिंग है तो)।जिसके लिए यूजर को किसी दूसरे Source से इंस्टॉल करने का जरूरत नहीं पड़ता।
Conclusion
Browser Extension एक बोहोत अच्छा उपाय है उन लोगो के लिए जो ज्यादातर browsing ही करते हैं।ऐसे में Browser Extension के बदौलत बोहोत से नए फीचर्स को एड करना आपकी मुट्ठी में हो जाता है।
इस पोस्ट में आप को बताया कि कैसे Mobile में Browser Extension इंस्टॉल किया जाता है।
जिससे शायद आप कुछ नए सीखे होंगे।ऐसे ही नए नए आर्टिकल पड़ने के लिए ओर अच्छा सीखने के लिए जरूर इस ब्लॉग के नोटिफिकेशन "Allow" करदे।
आप को ये पोस्ट कैसा लगा कॉमेंट में जरूर बताएं।
ओर आपसे एक खास बिनती है कि आप इस पोस्ट को आपने सोशल मीडिया अकाउंट तथा Whatsapp में जरूर शेयर करे।
ताकि ओरो को भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।
तो आजके लिए इतना ही आपसे फिर मुलाकात एक नए ओर knowledgefull पोस्ट में ।तब तक के लिए खुश रहिए ।
जय हिन्द
बंदे मातरम............
Comments
Post a Comment