Skip to main content

Blogger Theme me in-feed Ads Code kaha pest Kare

Blogger Theme में in feed विज्ञापन कोड कहाँ पेस्ट करते हैं?

जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढ़ा था, कि "गोडैडी कस्टम डोमेन को ब्लॉग में ऐड कैसे करें" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "कस्टम परमालिंक में कस्टम यूआरएल कैसे बनाएं" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस post में हम जानने वाले हैं, की 'इन-फीड' विज्ञापन कोड को ब्लॉगर थीम में कहां पर pest करते हैं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।

Blogger Theme me in-feed Ads Code kaha pest Kare (Step By Step Tutorial), in-feed Ads Code <body> me kaise lagaye

तो दोस्तों हमने पहले की पोस्ट में गूगल ऐडसेंस में 'एड्स यूनिट' यानी विज्ञापन इकाई कैसे बनाते हैं, विज्ञापन इकाई कितने प्रकार की होती है। इस बारे में जाना था। और आज इस पोस्ट में हम उन विज्ञापन इकाइयों में से in feed विज्ञापन इकाई, जो कि हमारी साइट के लिए देसी विज्ञापन चलाती है। साइट के रंग रूप के समान विज्ञापन चलाती है। उसके विज्ञापन कोड को हम अपने ब्लॉगर थीम कहां पेस्ट करें।

जिससे हमारी साइट के होम पेज पर ऑटोमेटिक साइट के रंग रूप के मुताबिक अच्छे विज्ञापन आने लगे, और हमारे राजस्व में वर्दी हो और एड्स पर क्लिक होने की संभावना अधिक बढ़ जाए।

तो हमारी साइट के लिए देसी in feed विज्ञापन बनाने के बाद उस कोड को कॉपी कर लेना है, जो विज्ञापन बनने के बाद आपको दिया जाता है। और उस कोड को कॉपी करने के बाद ऐडसेंस से बाहर निकल जाना है, और अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में आ जाए।


वैसे आप यह तो जानते ही होंगे कि ब्लॉगर डैशबोर्ड में theme का ऑप्शन कहां होता है और theme (html संपादित करें) तक कैसे पहुंचा जाता है।

(1) Blogger डैशबोर्ड में लेप्ट साइड मेनु बार में theme का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लीक कर ले

(2) अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, उसमें सबसे ऊपर वह theme दिखाई देंगी, जिसे आप अपने ब्लॉग के लिए युज कर रहे हैं

(3) और उस theme के राइट साइड में ፧ तीन डॉट आइकन पर क्लीक करें, और 'html edit' (html संपादित करें) विकल्प पर क्लीक कर ले।

(4) 'html संपादित करें' विकल्प पर क्लीक करने के बाद, आपके सामने Blogger theme की html coding ओपन हो जाएंगी। अब आपको वहां पर निम्न कोड (inlineAd, या inline-ad, या defaultAdunit या infeed, in-feed) सर्च करना है।

ध्यान दें: यह कोड सर्च करने के बाद आप थीम <body> में जाने चाहिए, क्योंकि in-feed विज्ञापन के लिए आपको theme की <body> शुरू होने के बाद और </body> खत्म होने से पहले cod डालने की जगह मिलती है जहाँ पर आपको अपना विज्ञापन कोड डालना हैं।

आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आना चाहिए, निचे इस इमेज में देखें।

Blogger Theme me in-feed Ads Code kaha pest Kare (Step By Step Tutorial), in-feed Ads Code <body> me kaise lagaye

अगर आपको theme में इस तरह की जगह एक बार सर्च करने पर ना मिले तो आप इसे और सर्च करें। और इस तक पहुंचे।

और मैं आपको बता दूं कि अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉगर की थीम ही उपयोग में ले रहे हैं। तो आपको 3200 से 4200 के बीच में यह इनफील्ड विज्ञापन डालने की जगह मिल सकती है।

और अगर आप कस्टम टेंप्लेट यूज कर रहे हैं। तो उस टेंप्लेट की कोडिंग के हिसाब से आपको in-feed विज्ञापन कोड डालने की जगह मिलेगी, कि उसमें कितनी अधिक या कितनी कम कोडिंग हुई है।

और यह भी ध्यान देंः की ऊपर दी गई इमेज के अनुसार आपके टेंपलेट की कोडिंग थोड़ी बहुत अलग हो सकती है।

लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखेंः आप इन फीड विज्ञापन कोड वहीं पर डालें जहाँ पर कोडिंग का भाग inlineAd से शुरू होता है।

और फिर आपको वहां पर बीच में एड यूनिक कोड डालने के लिए एक मैसेज या फिर सिर्फ <- - -Ads- - -> लिखा दिखाई देगा जरा एक बार फिर अपनी नजर इस इमेज पर डालें

Blogger Theme me in-feed Ads Code kaha pest Kare (Step By Step Tutorial), in-feed Ads Code <body> me kaise lagaye

तो ऊपर आप इस इमेज में देख सकते हैं। मैंने <- - -Ads- - -> के ठीक ऊपर 1 लाइन की जगह खाली कर रखी है, ताकि मैं यहां पर अपना in-feed विज्ञापन code डाल सकूं।

आपको भी ऐसे ही एक लाइन कि जगह के लिए स्पेश देना है, और वहां पर अपना Ads in-feed Code डाल देना है।

अधिक जानकारी हमारे इस वीडियो में देखें और प्रॉपर्ली अपनी theme में in-feed Ads Code लगाना सीखें।



यह भी पढ़ें: " अपने ब्लॉगर से पोस्ट कंटेंट, कमेंट और वीडियो आयात कैसे करें "
backlink क्या है, dofollow nofollow बैक लिंक कैसे बनाए - 2019 "
ई-मेल के जरिए ब्लॉग पर डायरेक्ट पोस्ट कैसे करें | mail2blogger "
Google Search console में वेबसाइट मालिक को सत्यापित कैसे करें "
ब्लॉगर वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "
गोडैडी साइट पर फ्री में अपना अकाउंट कैसे बनाएं आसान टिप्स में "

तो दोस्तों उम्मीद है, कि पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे, कि आपने  Blogger theme में ऐड यूनिट देसी in feed विज्ञापन कोड कहां पर डाला जाता है। और अगर आपको यह पोस्ट ठीक से समझ में नहीं आई है, तो नीचे अपना कमेंट करें। फिर हम इस पोस्ट में जरूरी बदलाव ओर करेंगे, जिससे आपको या ओर आने वाले अन्य विजिटर को सही समझ में आ सके।

यह भी पढ़ेंः " मोबाइल फोन हैंग क्यों होते है इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
एंड्रॉयड फोन से बेस्ट सेल्फी लेने के दो शानदार ऐप्स के बारे में जाने "
मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करते हैं "
एंड्रॉयड फोन से सभी वायरस कैसे हटाए जानीए बेस्ट ऐप्स के बारे में "
ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाएं कुछ ही देर में "

Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...