Blogger posts Article के अंदर विज्ञापन Show कैसे करते हैं?
आज आपने बहुत ही अच्छी खोज की है, की ब्लॉगर पोस्ट आर्टिकल के अंदर विज्ञापन show कैसे कराते हैं। और आज आप की खोज यहां से खत्म हो जाएगी, क्योंकि आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी मिलने वाली है। कि "ब्लॉगर पोस्ट आर्टिकल के अंदर विज्ञापन show कैसे करवाते हैं" तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद अगर हमारे पोस्ट आर्टिकल के अंदर विज्ञापन show नहीं होते हैं, तो हम Google Adsense से अधिक Earning नहीं कर पाते हैं। क्योंकि गूगल से डायरेक्ट हमारे पोस्ट लेख पर ही अधिक से अधिक Visitors आते हैं, और अगर हमारे पोस्ट आर्टिकल के अंदर ही विज्ञापन Show नहीं होंगे। तो आगंतुक का ध्यान Ads पर नहीं जाएगा, जिसके कारण उन्हें Ads के अधिक कुशल impression प्राप्त नहींं होंगे, और क्लिक भी बहुत कम होंगे। जिसके कारण हमें बहुत कम earning होती है।
तो आज मैं आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं, कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल के अंदर विज्ञापन Show कैसे कर सकते हैं चलिए शुरू करते हैं।
शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं, कि यह पोस्ट उन ग्राहकों के लिए हैं जिनके ब्लॉग ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बने हुए हैं।
यह भी पढे़ः " Blog Post के लिए Copyright मुफ्त image कहा से ले "
" Godaddy कस्टम Domain name को Blog में कैसे Add करें "
[1] पोस्ट के बीच में ऑटो विज्ञापन कैसे दिखाए। - (post ke beech Me Auto Ads kaise Dekhaye)
जब आप अपने ब्लॉग के लिए गूगल ऐडसेंस का आवेदन करते हैं। और Google Adsense का आवेदन होने के बाद आपको गूगल एक ऑटो विज्ञापन कोड देता है। जिसे आपको अपनी ब्लॉग theme के <head> और </head> सेक्शन के बीच में लगाना होता है, और यह तो आपने बड़ी आसानी से कर ही लिया होगा।जब आप विज्ञापन कोड को अपने ब्लॉगर थीम के हेड सेक्शन में चिपका लेते हैं। और फिर आपको वहां पर नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होता है, आगे बढने के बाद आप रीडायरेक्ट होकर वापस अपने ब्लॉग डैशबोर्ड के earning ऑप्शन पर आ जाते हैं।
और फिर वहां का इंटरपेस कुछ इस तरह का हो जाता है, जिसे आप ऊपर इमेज में देख रहे होंगे। जब आप इस तरह के earnings ऑप्शन पेज पर आ जाएंगे, तो आपको ऊपर दिए गए इमेज तीर निशान के अनुसार इस लिंक पर क्लिक कर लेना है।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप अपने लेआउट में रीडायरेक्ट होंगे, वहां पर आपको कुछ Layout सेटिंग्स करनी होती है।
1. इस Layout पेज मैं आपको एक लेआउट ऑप्शन को ऑन करना होता है, जिसे हम ऐडसेंस के नाम से जानते हैं। जब आप Layout में जाएंगे, तो वहां पर आपको Adsense का लेआउट दिखाई देगा। अगर आपको यह दिखाई नहीं दे रहा है, तो आप वहां पर दिए गए Add a Gadget पर क्लिक करके सबसे ऊपर आपको ऐडसेंस गैजेट जोड़ने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके राइट साइड में आपको + प्लस के निशान पर क्लिक करना है, और विज्ञापन कस्टमाइज करना है, और उसे जोड़ देना है।
ध्यान देः यहां पर विज्ञापन कस्टमाइज करने के बाद भी विज्ञापन अपना आकार, रंग रूप सब अपने आप बदल लेंगे क्योंकि यह ऑटो विज्ञापन होंगे।
तो फिर आपको नीचे सहेजें पर क्लिक कर लेना हैं, और आगे बढ़ना है।
2. अब आपको लेआउट में एक ब्लॉग पोस्ट नाम का लेआउट दिखाई देगा, जिसे आप नीचे इस इमेज में देख सकते हैं।
तो इस के राइट साइड में दिए गए पेंसिल के एडिट बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने एक पेज विंडो ओपन होगा। उस पेज में आपको (show Ads Between Posts) नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
इसके लेप्ट साइड में जो राइट के निशान वाला बॉक्स दिखाई दे रहा है, यह बॉक्स वहां पर खाली होगा। जब आप इस पर टैप करेंगे, तो यहां पर राइट का निशान दिखाई देने लगेगा। तो आपको इस में राइट का निशान लगाना है।
अब नीचे की ओर एक इनलाइन विज्ञापन कॉन्फ़िगर करेंः का विकल्प दिखाई देगा। जिसे आप नीचे इस इमेज में देख सकते हैं।
तो इस विकल्प से आप यह चुन सकते हैं, की आप अपने ब्लॉग की हर एक पोस्ट के अंदर अधिकतम कितने विज्ञापन दिखाना चाहते हैं। यह आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
लेकिन Google Adsense आपको अपने Blog की हर एक पोस्ट में अधिकतम 3 विज्ञापन रखने की सलाह देता है।
अगर आप इससे अधिक विज्ञापन चुनते हैं तो आपके विजिटर को आपके आर्टिकल कंटेंट पढ़ने में दिक्कत होगी। और आपकी साइट पर अधिकतर समय नहीं बीता पाएंगे, और जल्दी साइट से बाहर निकल जाएंगे।
इसलिए आप हर बाद दिखाओं में सिर्फ 2 या 3 विज्ञापन ही चूनें, वैसे भी Google पोस्ट Content रुचि के हिसाब से विज्ञापन कम और अधिक दिखता रहता है।
और फिर नीचे दिए गए सहेजे ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सहज लेना है। अब आपकी पोस्ट में कुछ घंटों में या फिर मिनटों में पोस्ट के अंदर विज्ञापन Show होने लगेंगे।
यह भी पढ़ेः " Google Adsense में Ad Unit विज्ञापन कैसे बनाये "
" Blogger Theme में in-feed विज्ञापन Code कहाँ Pest करें "
पोस्ट के बीच में Ad Unit विज्ञापन दिखाएं। - (Post ke Beech Me Ad Unit Ads Dekhaye)
जी आप आप अपनी पोस्ट के अंदर Auto विज्ञापन के साथ-साथ एड्स यूनिट के विज्ञापन कोड को पेस्ट करके भी पोस्ट के अंदर विज्ञापन दिखा सकते हैं, वो भी अपनी मनपसंद जगह पर इसके लिए नीचे के स्लाइड में पढ़ें।अपनी पोस्ट आर्टिकल के बीच में एड्स यूनिट विज्ञापन दिखाने के लिए पहले आपको एड्स यूनिट विज्ञापन इकाइयां बनानी होगी। और आपको उनके लिए कोड प्राप्त करने होंगे, फिर आप उन कोड को अपनी पोस्ट में आकर Pest करेंगे। और आप जहाँ पर भी कोड पेस्ट करेंगे, वहां पर विज्ञापन शो होने लगेंगे।
Ad Unit विज्ञापन बनाने के बारे में आप यहां पर जाकर हमारा एक लेख पढ़ सकते हैं। वहां पर मैंने एड्स यूनिट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी है।
तो जब आप गूगल ऐडसेंस मैं एड्स यूनिट बना लेंगे, तो आपको प्रदर्शन या इन-आर्टिकल विज्ञापन के कोड को कॉपी कर लेना है। और कोड कॉपी करने के बाद वहां से बाहर निकलना है, बाहर निकलने के बाद आपको अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड ऑल पोस्ट पेज में आ जाना है।
तो 'इन-आर्टिकल' या 'प्रदर्शन' विज्ञापन कोड को अपने ब्लॉग पोस्ट में ऐड करने के लिए उस पोस्ट के नीचे (संपादित करें) विकल्प पर क्लिक करें, जिसमें आप विज्ञापन कोड ऐड करना चाहते हैं।
अब आपके सामने आपकी पोस्ट संपादित करने के लिए ओपन हो जाएगी। अब ऊपर आपको लेफ्ट साइड में (Html) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
एचटीएमएल ऑप्शन सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने पोस्ट की html कोडिंग ओपन हो जाती है।
इस html कोडिंग में आप ऊपर दिए गए इमेज के अनुसार जिस कोड पर मैंने गोला खींचा है। इस कोड से पोस्ट की html coding शुरू होती हैं, और सबसे नीचे वाले </div> पर खत्म होती है। और इन दोनों के बीच में आप कहीं पर भी अपना विज्ञापन कोड पेस्ट कर सकते हैं। और वहां पर ऐड दिखा सकते हैं।
और अपनी पोस्ट टाइटल से ठीक नीचे इन-आर्टिकल विज्ञापन दिखाने के लिए ऊपर इमेज में दिए गए गोलाकार कोड के ठीक नीचे अपना इन-आर्टिकल विज्ञापन कोड पेस्ट करके, पोस्ट टाइटिल के नीचे विज्ञापन दिखा सकते हैं।
और अगर आप चाहे तो यहा 'इन-आर्टिकल' और 'प्रदर्शन' के अलावा अपनी पोस्ट में Auto विज्ञापन भी दिखा सकते हैं, यहां पर आप Auto विज्ञापन का कोड पेस्ट कर सकते हैं। इससे आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
लेकिन ध्यान देंः अपना विज्ञापन कोड कभी भी अपनी पोस्ट की किसी ऐसी इमेज के पास न रखें, जिसमें विज्ञापन और उसमें फर्क समझ में न आ सके, इससे गूगल ऐडसेंस उनकी नीती का उल्लंघन मान सकता है।
और विज्ञापन कोड रखने के बाद उसके ऊपर या नीचे विज्ञापन पर क्लिक करवाने के लिए तीर का आइकन या टेक्स्ट ना लिखें।
जैसे उदाहरणः आप ने एक विज्ञापन कोड रखा, और ऊपर आपने लिख दिया कि विज्ञापन पर क्लिक करें या यहां पर क्लिक करें ऐसा संदेश लिखने की भूल ना करें। इसे गूगल ऐडसेंस अपनी नीतियों का उल्लंघन मानेगा, और आपकी ऐडसेंस से भागीदारी हमेशा के लिए खत्म कर सकता है।
पोस्ट के बीच में विज्ञापन show करने के बारे में अधिक जानकारी आप हमारे इस वीडियो में देखें
" backlink क्या है, dofollow nofollow बैक लिंक कैसे बनाए - 2019 "
" ई-मेल के जरिए ब्लॉग पर डायरेक्ट पोस्ट कैसे करें | mail2blogger "
" Google Search console में वेबसाइट मालिक को सत्यापित कैसे करें "
" ब्लॉगर वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "
" गोडैडी साइट पर फ्री में अपना अकाउंट कैसे बनाएं आसान टिप्स में "
हमें उम्मीद है कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी, और अगर पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, और कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल फोन हैंग क्यों होते है इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
" एंड्रॉयड फोन से बेस्ट सेल्फी लेने के दो शानदार ऐप्स के बारे में जाने "
" मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करते हैं "
" एंड्रॉयड फोन से सभी वायरस कैसे हटाए जानीए बेस्ट ऐप्स के बारे में "
" ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाएं कुछ ही देर में "
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment