Mobile से Computer के जैसे video कैसे बनाये, best 3 android video Editor Apps के बारे में जाने।
जैसा कि हम जानते हैं, की mobile से इतना अच्छा video हम edit नहीं कर सकते हैं। जितना अच्छा लोग computer और laptop से कर लेते हैं। बहुत से लोग यह सोचते होंगे, कि कंप्यूटर में शायद कोई ऐसे सिस्टम आते होंगे, जिनसे लोग अच्छे-अच्छे video कंप्यूटर और लैपटॉप से एडिट करके बना लेते हैं। तो यह गलत है।
Computer और laptop के अंदर बड़े आकार के Apps को झेलने की क्षमता होती है। और बिना कोई दिक्कत किये, बड़े-बड़े आकार के ऐप्स Computer और laptop में आसानी से चल जाते हैं। और इन्हीं एप्स की मदद से Computer और laptop से लोग अच्छे-अच्छे वीडियो बना सकते है।
लेकिन, Mobile छोटा होने के कारण video edit करने के बड़े-बड़े app उसमें इंस्टॉल नहीं हो पाते हैं, या ठीक से नहीं चलते है। जिसके कारण हम mobile से एक अच्छा और शानदार वीडियो नहीं बना सकते।
लेकिन आज मैं आपके लिए कुछ mobile से video बनाने वाले Apps लेकर आया हूं, जो android से video बनाने में बहुत ही पावरफुल और दमदार साबित हुए हैं। और वह भी एंड्रॉइड फोन में, तो इस post को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद लें।
Best 3 software जिनसे आप video की क्वालिटी में अच्छा सुधार कर सकते हैं।
नंबर 1. Kine Master: यह Apps में video बनाने में बहुत ही सक्सेसफुल और दमदार है। इससे कहीं लोग Mobile से अच्छे से अच्छे video edit करके बना लेते हैं। और हमें पता भी नहीं चलता है, कि यह video computer से बनाया गया है। या एक android phone से edit करके बनाया गया है।और इस kine master को आप बड़ी आसानी से mobile device में use कर सकते हैं, या इसे आप कंप्यूटर और लैपटॉप में भी यूज कर सकते हैं। Apps बिल्कुल free है, आपको इसके लिए कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। और इसका आकार 76 एमबी का हैं। वैसे इसका आकार थोड़ा अधिक है, लेकिन यह apps भी बहुत दमदार है। यह एप्स आपको गूगल प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से मिल जाता है।
और जिन लोगों के पास कंप्यूटर, लैपटॉप नहीं है। और वह YouTube, whatsApp और facebook के लिए अच्छे-अच्छे video बनाना चाहते हैं। तो वह इस apps को जरूर use करें, इसके अंदर कहीं अच्छे-अच्छे पिक्चर्स मौजूद हैं। जिनसे Gift बनाना, video को छोटा करना, क्रोप करना, video के अंदर text लिखना, चलते video में photo लगाना, या कहीं video को एक साथ जॉइंट करना आदि कहीं पिक्चर्स शामिल हैं।
वैसे यह Apps आपको पहले थोड़ा अटपटा सा लगेगा, क्योंकि इसमें इतने सारे अच्छे-अच्छे पिक्चर्स है। जिन्हें आप समझ ही नहीं पाएंगे, कि कौनसा ऑप्शन किस काम में आने वाला है। और जब आप इसके सारे ऑप्शन को ठीक से समझ जाएंगे, तो इस एप से आप एक दमदार video बनाने में सफलता पा लेंगे।
और मुझे यह Apps बहुत पसंद आया है, इसीलिए सोचा इसके बारे में मैं आपको भी बता दूं, ताकि आप भी अपने android से अच्छे-अच्छे video बना सकें।
ऐप्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: " मोबाइल और कंप्यूटर से आंखों की सुरक्षा कैसे करें बेस्ट 7 टिप्स "
" शानदार कार्टून कॉमेडी मूवी के लिए बेस्ट 12 यूट्यूब चैनल के बारे में जाने "
" यूट्यूब वीडियो को एंड्रॉइड डिवाइस की मेमोरी में डाउनलोड कैसे करें "
Mobile से Video Edit करके Best वीडियो कैसे बनाये?
नंबर 2. Video shop: यह एप्स भी बहुत बढ़िया है। इससे आप video में text लिख सकते हैं, video को बीच में से कहीं से भी कट कर सकते हैं। वीडियो के बीच में अगर आपको कहीं ब्लैक लाइट देनी है, जिस पर आप text लिखकर video के बीच में लोगों को कुछ बताना चाहते हैं। तो भी आप इस App से बड़ी आसानी से कर सकते हैं,और video में अलग-अलग साउंड डिपेंड्स, साउंड म्यूजिक मिक्स में जोड़ सकते हैं। जैसे तालियां बजाना, सीटी बजाना, इमोशंस सीन music लगाना आदि कहीं music इसमें शामिल हैं। जिन्हें आप अपने video के अंदर बिल्कुल free में जोड़ सकते हैं, और अपने डिवाइस की म्यूजिक लाइब्रेरी से भी आप video में music जोड़ सकतेे हैं।
कहाँ जाए, तो यह Apps भी video बनाने में एक्सपर्ट है। आपको यह एप्स बहुत पसंद आएगा, इस App में आपको बहुत सारे फ्री पिक्चर्स मिलने वाले हैं। लेकिन इसमें कुछ पिक्चर्स ऐसे भी है, जिनको आप पैसे देकर खरीद सकते हैं। और उन्हें use कर सकते हैं। और उनकी मदद से आप और भी अच्छे और दमदार video बना पाएंगे।
इस ऐप को इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करें "
" एंड्रॉइड फोन से वायरस कैसे हटाए बेस्ट वायरस क्लीनर ऐप्स "
" मोबाइल फोन से अच्छी फोटो कैसे बनाएं बेस्ट 5 एंड्राइड फोटो एप्स "
Android से अच्छे से अच्छा Video कैसे बनाएं Video Edit करके क्वालिटी सुधारें।
नंबर 3. Editing in premiere pro CC: यह Apps पैइड है। मेरा मतलब यह है, कि इस ऐप को आप पैसे देकर use कर सकते हैं। लेकिन इसे आप mobile में यूज नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इसका आकार बहुत बड़ा है। इसे आप लैपटॉप या कंप्यूटर में बड़ी आसानी से यूज कर सकते है।और इस App के लिए, आपको ₹350 से ₹400 तक देने होंगे, तभी आप इसे अपने Computer या Laptop में install कर पाएंगे।
वैसे इस ऐप्स के रिलेटेड आपको और भी कहीं सारे इससे भी बड़े-बड़े Apps मिल जाएंगे। जब आप ऊपर दिए गए एप्स को play store में Search करेंगे, तो इसके नीचे आप स्लाइड करते जाएं। आपको एंड में इसकी तरह ही बड़े-बड़े आकार वाले apps मिलेंगे, जो बहुत ही हाई क्वालिटी के एप्स होते हैं।
उनसे आप अच्छे से अच्छे video संपादित कर सकते हैं। यह किसी भी वीडियो को edit करने में यह एक्सपर्ट माने जाते हैं, और इसमें इतने सारे ऑप्शन है, कि आपको सीखने में भी बहुत सारे दिन लग सकते हैं। और अगर एक बार आप इन Apps को अच्छे से सीख गए, तो समझ लीजिए आप बहुत अच्छे video बनाना सीख गए हैं।
तो मैं इन Apps में से कोई एक ऐप आपको रिकमेंट नहीं कर सकता, क्योंकि इस एप्स के रिलेटेड कहीं सारे और ऐप्स है। जो इससे भी शानदार और अधिक महंगे हैं।
और जब आप play Store पर Editing in premiere pro CC सर्च करेंगे, तो आपको video Edit करने के लिए महंगे से महंगे एप्स मिल जाएंगे। जिसे आप खरीद सकते हैं, और उन्हें Computer या Laptop में install कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद है, कि यह तीनों एप्स आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इन Apps से बहुत ही अच्छी क्वालिटी में video Edit कर पाएंगे, तो दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह post कैसे लगी।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment