अपना नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं, जानिए (Step By Step) क्रिएट @जीमेल अकाउंट
जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढ़ा था, की "Mobile और Computer से अपनी आँखो की सुरक्षा कैसे करें" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "नई कार्टून मूवी के बेस्ट 12 यूट्यूब चैनल के बारे जाने" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंद ले।
अपना नया जीमेल अकाउंट कैसे बनाएं, जानिए (Step By Step) क्रिएट @जीमेल अकाउंट |
जीमेल अकाउंट: असल में इसे हम "गूगल खाता" बोलते हैं, जब हम गूगल पर अपना खाता बनाते हैं तो हमारा "जीमेल खाता" भी अपने आप बन जाता हैं।
वैसे बहुत से लोग हैं, जो Gmail और Email से कंफ्यूज हो जाते हैं, की Gmail और Email में क्या फर्क है। तो चलिए जानते हैं, कि जीमेल और ईमेल में क्या फर्क है।
Gmail: जीमेल तो लोग इस इसलिए बोलते हैं, क्योंकि आपकी जीमेल में आगे gmail.com लगा होता है। इसीलिए लोग इसे जीमेल बोलते हैं, और इसे हम उपयोग जैसे किसी को ईमेल भेजने के लिए या कोई ईमेल आती है। तो उसे देखने के लिए हम जीमेल एप्स का उपयोग करते हैं। इसलिए भी अधिकतर लोग इसे जीमेल का नाम देते हैं। तो दोस्तों इसे जीमेल कहना गलत बात तो नहीं है, असल में यह एक Gmail ही है। लेकिन फिर भी आप इसे Gmail और Email दोनों नाम से बोल सकते हैं
Email: जब कोई हमें इस जीमेल के माध्यम से कोई ईमेल लिखकर भेजता हैं। तो उसे हम ईमेल कहते हैं, जीमेल के माध्यम से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं। बस आपको उस व्यक्ति की जीमेल आईडी पता होनी चाहिए, जिसे आप ईमेल करना चाहते हैं। और इसके लिए आपको उसके जीमेल पासवर्ड् की जरूरत भी नहीं होती है
और Gmail का उपयोग आप Google के पार्टनर जैसे YouTube, Google Drive, play music, play movie, Google Chrome या अन्य कहीं साइटों में साइन अप करने के लिए, इस जीमेल का उपयोग कर सकते हैं। और उनकी एक्सेस पा सकते हैं।
तो चलिए अब हम यह जानते हैं, कि Google पर Gmail अकाउंट कैसे बनाया जाए - Create a @Gmail Account? नीचे की स्लाइड में पढ़ें।
यह भी पढ़ें: " यूट्यूब वीडियो को अपने एंड्रॉइड डिवाइस की मेमोरी में डाउनलोड कैसे करें "
" 2019 के 4 बेस्ट नए एंड्रॉइड फोन के बारे में जानें जो बहुत लोकप्रिय हैं "
Google पर Gmail अकाउंट कैसे बनायें? - क्रिएट @जीमेल अकाउंट!
तो दोस्तों गूगल पर अकाउंट बनाने के लिए आप यहां https://accounts.google.com/SignUp पर क्लिक करें। और क्लिक करने केेेे बा बाद, आप सीधे Google account बनाने के पेज पर चले जाएंगे।देखिए, अगर आपके पास कोई भी जीमेल अकाउंट नहीं है, तो आप सीधे जीमेल अकाउंट बनाने के पेज पर चले जाएंगे।
और अगर आपके पास पहले ही एक Gmail Account है। तो वह अकाउंट ऊपर दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद वहां पर दिखाई देगा। और उसके नीचे आपको 'अन्य अकाउंट जोड़ें' पर क्लिक कर लेना है।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। उस पेज में आपको अपनी ईमेल के बारे में पूछा जाएगा, तो हमें एक नया जीमेल अकाउंट बनाना है। तो हमें वहां पर कोई ईमेल आईडी नहीं डालनी है, और सबसे नीचे आपको एक (create account) खाता बनाएं का ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पर क्लिक कर ले, अब आपके सामने दो ऑप्शन ओपन होंगे।
A. For myself
B. To manage my business
तो आप अपना व्यक्तिगत अकाउंट बनाने के लिए for myself वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर ले, और आगे बढ़ जाए। आगे बढ़ने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है। इसमें आपको अपना पहला और लास्ट नाम डालना होता है। "नीचे की स्लाइड्स में पढ़ें"
यहां पर नीचे मैंने एक-एक करके नंबर वाइज 4 पेज के बारे में बताया है। और आपको उन में क्या-क्या लिखना है, क्या-क्या करना है। यह सब मैंने उदाहरण के साथ स्टेप बाय स्टेप यहां पर नीचे बता दिया है। इन्हें ध्यान से देखें।
1. सबसे पहले पेज में:
First name / पहला नाम: "durgesh"
Last name / उपनाम: "nayak"
उदाहरण: durgesh nayak
2. दूसरे पेज मैं: आपका जन्म दिनांक और लिंग डाले
जन्म दिनांकः दिन/ 15|महीना/ 02|साल/ 1998
उदाहरण: 15/02/1998
लिंग: पुरुष (male) | स्त्री (female), तो दोस्तों अगर आप एक लड़का है, तो आपको male का ऑप्शन चुनना है। और अगर आप एक लड़की हैं, तो female का ऑप्शन चुने ले।
3. तीसरे पेज मेंः जीमेल पता बनाएं
उदाहरणः dknayak0000@gmail.com
Gmail पता आपकी सोच के मुताबिक किसी भी प्रकार का बनाया जा सकता हैं। लेकिन जिस नाम और अंको का आप अपना ईमेल बनाना चाहते हैं, और अगर उस नाम और अंकों से पहले ही गूगल पर अकाउंट बनाया जा चुका है। तो आपका ईमेल गूगल एक्सेप्ट नहीं करेगा। और आपको Gmail पते के लिए नाम या अंक बदलने की जरूरत होगी।
4. चौथे पेज में: जीमेल पासवर्ड बनाएं
उदाहरण: कम से कम 8 अंकों में आपके मन मुताबिक पासवर्ड बनाएं।
और अगर आपसे (confirm) 'पृष्टि करें' पासवर्ड के बारे में पूछा जाए, तो आपको सेम टू सेम यही पासवर्ड वहां डाल देना हैं।
यह भी पढ़ेः " एंड्राइड फोन ही हैंग क्यों होते हैं और इनके होने का क्या कारण है "
" मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करें "
तो दोस्तों, ऊपर दिए गए चारों ऑप्शन का एक अच्छा उदाहरण नीचे इस फोटो में देखें।
Google पर Gmail अकाउंट कैसे बनायें? - क्रिएट @जीमेल अकाउंट! |
तो दोस्तों, सभी ब्राउज़र में अलग-अलग तरह से पेज खुलते हैं। किस ब्राउज़र में तो आपको एक ही पेज में ऊपर दिए गए चारों ऑप्शन मिल जाएंगे। तो किसी ब्राउज़र में आपको एक-एक करके यह चारों ऑप्शन अलग-अलग पेज में मिलेंगे। तो आप समझ गए होंगे, कि मैं आपको क्या कहना चाह रहा हूं।
और ध्यान देंः अपने "गूगल अकाउंट" के लिए "पासवर्ड" थोड़े कठिन बनाएं, जिसके बारे में किसी और को पता ना चले, लेकिन यह पासवर्ड आपको याद रहने चाहिए। "क्योंकि" जब आप अपने "गूगल खाते" में प्रवेश करेंगे, तो इस जीमेल के लिए आपको इन "पासवर्ड" की जरूरत पड़ेगी। इसलिए पासवर्ड आपको याद रहना चाहिए 'लेकिन' इन पासवर्ड के बारे में किसी और को पता न चलने दें, अन्यथा वह आपके "गूगल खाते" में प्रवेश कर सकता हैं।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी। और अगर पोस्ट पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों शेयर जरूर करें। और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment