हर इंसान अपने जीवन में Passive Income कमाना चाहता है। की वो सोता भी रहे अगर तो भी उसकी कमाई ( Income ) होती रहे या कहीं और हो या कभी काम ना भी करना हो अगर उसे तो भी उसकी कमाई ( Income ) होती रहे। क्या? आप ऐसा नहीं चाहते कि आप कभी काम ना भी करे तो भी आपकी कमाई ( Income ) होती रहे तो उसी का एक जरिया ये भी है। AFFILIATE MARKETING.
AFFILIATE MARKETING के बारे में मैने पहले भी बात की है लेकिन पहले हमने AFFILIATE MARKETING के बारे में इतना कुछ नहीं जाना था। सिर्फ थोड़ी बहुत बात मैने थी लेकिन आज हम AFFILIATE MARKETING में बारे में बहुत कुुछ जानेंगे। आज हम AFFILIATE MARKETING के बारे में Detail में बात करेंगे।
Objective :
- What is Affiliate Marketing
- Why? Affiliate Marketing ( Benefits )
- How Does Affiliate Marketing Work?
- How Much Money You Can Make as an Affiliate Marketer?
- How to Start Affiliate Marketing
Affiliate Marketing Full Guide
दोस्तो आज हम इन सभी के बारे में बात करने वाले है। Affiliate Marketing क्या? होती है , Affiliate Marketing क्यों करें , कैसे करें , इसमें कितने पैसे कमाये जा सकते है , इसमें कितने पैसे हमे Invest करने होते है। इन सभी के बारे में हम आज बात करने वाले है तो चलिये बात करते है।
What is Affiliate Marketing?
AFFILIATE MARKETING क्या? है - Affiliate Marketing एक Process है जिसके द्वारा Affiliate किसी अन्य व्यक्ति या Company के Products को बेेच कर Commission कमाता है।
For Example : आपने किसी Company का Affiliate Program Join किया। अब आपको उस Company के Products को Promote करना होता है। जब भी कोई उन्हें खरीदेगा तो उसका कुछ Commission आपको मिलता है।
Why? Affiliate Marketing ( Benefits )
- Work From ANYTIME & ANYWHERE
Affiliate Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है आप Affiliate Marketing को कभी भी कहीं पर भी कर सकते हो ज़रूरी नहीं है आपको इसमें Fix Time ही काम करना हो आप जब चाहो सुबह , शाम , दोपहर , रात जब आपके पास समय हो तब आप इस काम को कर सकते हो और जहां पर चाहो वहां पर आप इस काम को कर सकते हो आप चाहो तो घर बैठे इस काम को कर सकते हो। - Earn Passive Income
जी हां दोस्तो Affiliate Marketing Passive Income का बहुत ही अच्छा माध्यम है। आप Affiliate Marketing के जरिये Passive Income कमा सकते हो। - No Joining Fee
Affiliate Marketing में आपको कोई भी किसी भी तरह की कोई Fee , Charge , नहीं देना होता है ये बिल्कुल Free होता है। - No Storage No Shipping
Affiliate Marketing में आपको ना ही Products को Store करना होता है ना ही कोई Packaging करनी होती है। और ना ही आपको Shipping करनी होती है। आपको सिर्फ Product को Affiliate Link के जरिये Product को बेेेेचना होता है।
How does Affiliate Marketing Work?
- Costumer Visit Your Website
सबसे पहले Costumer किसी Product के बारे में Search करता है या Social Media या किसी के भी जरिये से वो आपकी Website या Blog तक पहुंचता है। और वहां पर वो उस Product के बारे में जानकारी प्राप्त करता है। जो Product वो ढूंढ रहा है। - Costumer Click the Link and go to Merchant Site
फिर Costumer आपके Affiliate Link पर Click करता है। और आपके Affiliate Link के जरिये वो उस Merchant Site पर पहुंच जाता हैै जिसका भी आपने Affiliate Program Join किया है। - Costumer Buy Product
उसके बाद Costomer वहां से उस Product को खरीदता है। और Affiliate Network उस ( Transaction ) खरीद की Detail रखता है। - The Purchase is Confirmed by Merchant
उस Merchant से खरीद Confirm होने के बाद वह Transaction उस में Credit हो जाता है। जिस Affiliate Link के जरिये Costumer ने Product खरीदा है। - You Make Money
उस के बाद उस Product का Commission आपको मिल जाता हैै।
How Much Money You Can Make as an Affiliate Marketer?
दोस्तो रही बात पैसे कमाने की तो दोस्तो वो आपके ऊपर होता है आप AFFILIATE MARKETING से कितने पैसे कमा सकते हो AFFILIATE MARKETING एक ऐसा काम है जिससे आप लाखो करोड़ों रुपये तक कमाये जा सकते हो जी हां दोस्तो आप AFFILIATE MARKETING से लाखो करोड़ों रुपये तक कमा सकते हो। बल्कि बहुत सारे लोग लाखो रुपये AFFILIATE MARKETING से कमा भी रहे है।
How? to Start Affiliate Marketing : A Step by Step Guide
दोस्तो आज हम बात करने वाले है HOW TO START AFFILIATE MARKETING? जी हां दोस्तो AFFILIATE MARKETING कैसे? शुरू करें , क्या - क्या हमे करना होता है कैसे? करना होता है इस सब के बारे में आज हम Detail में Step by Step बात करने वाले है। अगर आप Beginners है और AFFILIATE MARKETING करना चाहते है या फिर AFFILIATE MARKETING करने की सोच रहे है... Read More>>
Comments
Post a Comment