Google के Search Results में जब भी आपकी Post आती है तो क्या? उसमे Post Title के Title पहले आपके Blog का Title आ रहा है। तो आज में आपको बताने वाला हूं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।
अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया है तो आपको ये Problem जरूर आ रही होगी। Search Results में आपके Post के Title से पहले आपके Blog का Title Show होता है। जो कि हमारी Post के Title को बहुत Long कर देेता है। और ये आपके Blog के SEO के लिए भी अच्छा नहीं है। तो चलिये बात करते हैं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।
अभी आपकी Post Search Results में कुछ ऐसी Show हो रही होगी।
अब इसमें आपके पास दो Options है।
- Remove Blog Title From Post Title ( Show Only Blog Title )
- Show Post Title Before Blog Title
एक ये की आप Blog Title को Remove ही करदे उसे हटा दे वो Show ही ना हो Post Title में।
और दूसरा ये Blog Title Show तो हो लेकिन पहले आपकी Post का Title Show हो उसके बाद Blog का Title Show हो। कुछ इस तरह से
How? To Remove Blog Title From Post Title in Blogger
- सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइये। और अपना Account Login कीजिये।
- अब आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।
- अब आपको Left Side में एक Theme का Option मिलेगा
- आपको Theme पर Click करना है।
- और उसके बाद Edit HTML पर Click करना है।
- उसके बाद आपको Edit Theme पर Click करना है।
- अब आपको अपने Computer में Ctlr + f दबाना है आपके सामने Search का Option आ जायेगा।
- उसके बाद आपको इस Code को Find करना है।
<title><data:blog.pageTitle/></title> - और उस Code की जगह आपको इस कोड को डाल देना है।
<b:if cond='data:blog.pageType == "index"'>
<title><data:blog.title/></title>
<b:else/>
<title><data:blog.pageName/></title>
</b:if> - और Save Theme पर Click कर देना है।
अब Search Results में आपकी Post के Title में आपके ब्लॉग का Title नहीं आयेगा। लेकिन इसमें एक दो दिन का समय लगता है। आप ये कर लीजिये एक दो दिन बाद आपकी पोस्ट Title में ब्लॉग का Title नहीं आयेगा।
How? To Show Post Title Before Blog Title in Blogger
इसमें भी आपको वही करना है सिर्फ आपको उस Code की जगह दूसरा कॉड डालना है।
<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<title>
<data:blog.pageName/> | <data:blog.title/>
</title>
<b:else/>
<title> <data:blog.pageTitle/> </title>
</b:if>
आप उस Code की जगह ये Code वहां पर डाल दीजिये। आपके ब्लॉग का Title पोस्ट के Title के बाद Show होने लगेगा।
अगर आपका कोई भी Question या कोई भी Problem हो तो आप मुझसे Comments के जरिये पूछ सकते है।
Comments
Post a Comment