Skip to main content

Remove Blog Title From Post Title in Blogger - Post Title से Blog Title कैसे? हटाये



Google के Search Results में जब भी आपकी Post आती है तो क्या? उसमे Post Title के Title पहले आपके Blog का Title आ रहा है। तो आज में आपको बताने वाला हूं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।


How to Remove Blog Title From Post Title

अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया है तो आपको ये Problem जरूर आ रही होगी। Search Results में आपके Post के Title से पहले आपके Blog का Title Show होता है। जो कि हमारी Post के Title को बहुत Long कर देेता है। और ये आपके Blog के SEO के लिए भी अच्छा नहीं है। तो चलिये बात करते हैं। How? to Remove Blog Title from Post Title. अपनी Post Title में से Blog के Title को कैसे? हटाये।

अभी आपकी Post Search Results में कुछ ऐसी Show हो रही होगी।


How to Remove Blog Title From Post Title

अब इसमें आपके पास दो Options है। 
  1. Remove Blog Title From Post Title ( Show Only Blog Title )
  2. Show Post Title Before Blog Title

एक ये की आप Blog Title को Remove ही करदे उसे हटा दे वो Show ही ना हो Post Title में।

और दूसरा ये Blog Title Show तो हो लेकिन पहले आपकी Post का Title Show हो उसके बाद Blog का Title Show हो। कुछ इस तरह से


how to show post title before blog title in blogger?

मै आपको दोनों तरीके बताने वाला हूं आप अगर आप हटाना चाहते है। तो भी मै आपको बताऊंगा कैसे हटाये। और अगर आप इस तरह से चाहते है। की ब्लॉग का Title Post के Title के बाद आये को भी में आपको बताऊंगा। 



How? To Remove Blog Title From Post Title in Blogger



  1. सबसे पहले आप Blogger.com पर जाइये। और अपना Account Login कीजिये।
  2. अब आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।


  3. अब आपको Left Side में एक Theme का Option मिलेगा


  4. आपको Theme पर Click करना है।
  5. और उसके बाद Edit HTML पर Click करना है।


  6. उसके बाद आपको Edit Theme पर Click करना है।


  7. अब आपको अपने Computer में  Ctlr + f  दबाना है आपके सामने Search का Option आ जायेगा।
  8. उसके बाद आपको इस Code को Find करना है।

    <title><data:blog.pageTitle/></title>


  9. और उस Code की जगह आपको इस कोड को डाल देना है।

    <b:if cond='data:blog.pageType == &quot;index&quot;'>

    <title><data:blog.title/></title>

    <b:else/>

    <title><data:blog.pageName/></title>

    </b:if>

  10. और Save Theme पर Click कर देना है। 


    अब Search Results में आपकी Post के Title में आपके ब्लॉग का Title नहीं आयेगा। लेकिन इसमें एक दो दिन का समय लगता है। आप ये कर लीजिये एक दो दिन बाद आपकी पोस्ट Title में ब्लॉग का Title नहीं आयेगा।



    How? To Show Post Title Before Blog Title in Blogger


    how to show post title before blog title in blogger?

    इसमें भी आपको वही करना है सिर्फ आपको उस Code की जगह दूसरा कॉड डालना है। 

    <b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'>

    <title> 

    <data:blog.pageName/> | <data:blog.title/> 

    </title> 

    <b:else/> 

    <title> <data:blog.pageTitle/> </title> 

    </b:if>


    आप उस Code की जगह ये Code वहां पर डाल दीजिये। आपके ब्लॉग का Title पोस्ट के Title के बाद Show होने लगेगा।



    अगर आपका कोई भी Question या कोई भी Problem हो तो आप मुझसे Comments के जरिये पूछ सकते है।








    Comments

    Popular posts from this blog

    Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

    अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

    टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

    Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

    English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

    English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...