Seo क्या हैं ब्लॉगिंग में seo कैसे करते हैं।
जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पड़ा था, की "गूगल पर यह 6 कीवर्ड कभी भी न खोजें" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "जीमेल क्या है और जीमेल के जरिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की "seo क्या है, ब्लॉगिंग में seo कैसे करें।" तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।आज की खास बातें: ० seo क्या हैं ? ० सीओ कैसे करें ? ० ब्लॉग में seo कैसे करते हैं ? ० पोस्ट में seo कैसे करते हैं ? |
वैसे कहने में ब्लॉगिंग बहुत आसान हैं 'लेकिन' असलियत में ऐसा नहीं हैं। ब्लॉगिंग में अक्सर कहीं ऐसे "एसईओ" होते हैं जो हमारे सामने होते हैं। लेकिन हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं और नतीजा वेबसाइट गूगल पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं करती हैं। और उस पर गूगल से ओरिजिनल ट्राफिक नहीं आ पाता हैं। जिसके कारण हमारी वेबसाइट अन्य वेबसाइट से पीछे रहती हैं, तो दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताऊंगा, जिनको अगर आप अच्छे से यूज करेंगे। तो आप की वेबसाइट गूगल पर जरूर रैंक करने लगेगी, और इन टिप्स का नाम हैं। seo क्या हैं? और seo कैसे सीखें तो चलिए जानते हैं।
Seo क्या हैं?
Seo का मतलब हैं। सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, यानी सर्च इंजन को ऑप्टिमाइज करना। Seo वह होता है जो आपकी सामग्री को समझने में गूगल की मदद करता हैं। और गूगल किसी भी पोस्ट, वेबसाइट, वीडियो या अन्य किसी चीज को समझने के लिए गूगल "एल्गोरिदम" का उपयोग करता हैं। और गूगल के एल्गोरिदम को समझना इतना आसान नहीं हैं। जितना हम समझते हैं गूगल के एल्गोरिदम को समझना यानी पोस्ट में "#1" seo करना के बराबर हैं।और जब हम धीरे-धीरे गूगल के एल्गोरिदम को समझने लगते हैं, तो गूगल अपने एल्गोरिदम को चेंज करने लगता हैं। जिससे कोई भी वेबसाइटर अपनी पोस्ट को हमेशा के लिए पहले पेज पर नहीं ला सकता हैं। और हमारे ब्लॉग पर 100 पोस्ट में से कोई 10 या 12 पोस्ट ही गूगल पर अच्छी रैंक प्राप्त कर सकती है या नहीं भी।
गूगल पर पोस्ट उन कीवर्ड पर रैंक करती हैं, जिनको लोग बहुत अधिक बार सर्च करते हैं। लेकिन उन कीवर्ड पर बहुत कम पोस्ट लिखी होनी चाहिए, जिसमें आपकी पोस्ट अच्छी रैंक प्राप्त कर सकती हैं। अगर आपकी पोस्ट का कंटेंट अच्छी क्वालिटी में लिखा गया हैं।
यह भी पढ़ेंः " यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं वीडियो अपलोड कैसे करें "
" यूट्यूब वीडियो पर अपना फोटो कैसे लगाएं कस्टम थंबनेल लगाएं "
Seo कैसे सीखे।
Seo जितना बोलने में आसान है उतना ही कठिन भी हैं। इसे समझना नामुमकिन के बराबर हैं। क्योंकि जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि गूगल पोस्ट को समझने और उसे क्रॉल करने के लिए एल्गोरिदम मशीन का उपयोग करता हैं। जो स्वचालित रूप से चलती हैं।जैसे-जैसे वेबसाइटर गूगल एल्गोरिदम को समझते हैं उनकी पोस्ट गूगल पर अच्छे से रैंक करने लगते हैं। और उनकी पोस्ट पहले पेज पर शो होती हैं, लेकिन गूगल कभी एक ही एल्गोरिदम पर काम नहीं करता हैं। वह अपनी एल्गोरिदम बदलता रहता हैं। जिसे समझना हमारे लिए नामुमकिन के बराबर हो जाता हैं और गूगल यह सब सभी वेबसाइटों को एक सम्मान रखने के लिए करता हैं।
माना की नई वेबसाइट की पोस्ट जल्दी गूगल पर रैंक नहीं करती हैं। क्योंकि उनकी वेबसाइट गूगल पर नयी होती हैं जिसके कारण आपकी वेबसाइट की क्रिएटिविटी गूगल में अधिक नहीं होती हैं। जैसे-जैसे आप अपनी वेबसाइट में पोस्ट बढ़ाते जाएंगे, वैसे-वैसे आप की वेबसाइट गूगल पर रैंक करने लगेगी।
अपनी वेबसाइट को गूगल पर तेजी से रैंक करवाने के लिए सबसे अच्छा तरीका यही हैं। आप अपनी ब्लॉग पोस्ट पर सबसे अधिक पोस्ट वह बनाएं, जिनको लोग गूगल पर बहुत अधिक ढूंढ रहे हैं। खोज रहे हैं। और उनकी जरूरत महसूस कर रहे हैं। अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए नए टॉपिक का उपयोग करें, और पोस्ट में यूनीक कंटेंट लिखें, न की कॉपी पेस्ट, और फिर आप देखेंगे, कि आपकी साइट कुछ ही महीनों में गूगल पर अच्छी रैंक प्राप्त कर लेगी।
'लेकिन' फिर भी मैं आपको यहां पर कुछ टिप्स बता देता हूं जिनको अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करेंगे, तो गूगल आपकी पोस्ट को अच्छे से समझ पाएगा और उसे जरूरत के हिसाब से रैंक करेगा।
यह भी पढ़ेंः " मोबाइल फोन से अपनी बेस्ट फोटो कैसे बनाएं फोटो 5 बेस्ट ऐप 2019 "
1. ब्लॉग बनाने के बाद क्या करें: ब्लॉग बनाना और पोस्ट लिखना ही जरूरी नहीं हैं ब्लॉग में और भी बहुत कुछ हैं। जिसे हमें करना बहुत जरूरी होता हैं जिसमें ब्लॉग सेटिंग से लेकर पोस्ट seo सेटिंग तक बहुत कुछ शामिल हैं। इसमें सबसे पहले आती हैं ब्लॉग की सेटिंग इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता हैं बस जरूरत के हिसाब से कुछ सेटिंग करनी होती है, जिसे आप आसानी से कर सकते हैं।
और अगर आप ब्लॉग की सेटिंग के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं और आप ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नए हैं। तो आप मेरी इस "ब्लॉग की सेटिंग सेट कैसे करें" पोस्ट पर जाकर, ब्लॉग सेटिंग के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
2. मेटा टैग कीवर्ड बनाना: मेटा टैग कीवर्ड गूगल को यह बताने में काम आता हैं, कि आपका ब्लॉग किसके रिलेटेड पोस्ट लिखता हैं। ताकि गूगल आपके ब्लॉग को समझ सके और उसे गूगल पर अपने हिसाब से रैंक दिला सकें, मेटा टैग कीवर्ड बनाना और उसे जेनरेट करना इतना मुश्किल नहीं हैं।अपने ब्लॉग के लिए सही मेटा टैग कीवर्ड बनाना बहुत आसान हैं आपको बस अपने ब्लॉग नाम के रिलेटेड कुछ कीवर्ड बनाने हैं, और कुछ कीवर्ड आपकी पोस्ट लेबल, केटेगरी के हिसाब से बनाने हैं। ताकि गूगल आपके ब्लॉग को समझ सके, कि आपने अपना ब्लॉग कौन-कौन सी कैटेगरी के रिलेटेड बनाया हैं।
तो मेटा टैग बनाने और जेनरेट करने के बारे में आप "यहां पर जाकर" जान सकते हैं
3. साइट को सर्च कंसोल में सबमिट करेंः अगर आपने अभी तक अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट नहीं किया हैं, तो इसे जरूर करें। गूगल सर्च कंसोल में साइट सबमिट करने के बाद, गूगल आपकी साइट को खोज नतीजों में अच्छे से दिखाने के लिए, अपनी लिस्ट में जोड़ देता हैं।
और गूगल सर्च कंसोल में आप अपनी साइट के सभी डाटा को आसानी से देख पाएंगे। जैसे आपकी साइट गूगल पर कैसा प्रदर्शन कर रही हैं कौन सी खोज क्वेरी पर आपकी साइट की पोस्ट या आपकी साइट अधिक दिखाई दे रही है। और अगर आपकी साइट पर कोई भी समस्या आती हैं, तो वह समस्या भी आपको गूगल सर्च कंसोल में दिखाई देती हैं। और फिर आप उस समस्या को ठीक कर सकेंगे, और उसकी गूगल पर वापस समीक्षा कर सकेंगे।
और अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ने के लिए आप "यहां पर जाकर" जान सकते हैं।
4. पोस्ट seo को सेटिंग करनाः अगर आप अपने ब्लॉग में पोस्ट की सीओ सेटिंग नहीं कर रहे हैं तो आज से इसे करना शुरू कर दीजिए। क्योंकि seo सेटिंग के बाद आपकी पोस्ट गूगल पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं और गूगल आपकी पोस्ट को अच्छे से समझ सकेगा। और उसे जहां हो सके उचित खोज नतीजों में दिखाएगा, जिससे आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ने की संभावना अधिक होती हैं।
और पोस्ट कि सीओ सेटिंग इसीलिए की जाती हैं ताकि गूगल ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से समझ सके, और उसे खोज नतीजों में दिखा सकें। तो पोस्ट कि seo सेटिंग करने के बारे में आप "यहां पर जाकर" जान सकते हैं।
5. पोस्ट को गूगल पर सबमित करेंः जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर और उसकी ऐसीओ सेटिंग करके, उसे प्रकाशित करते हैं। तो उसे जल्दी से गूगल खोज नतीजों में लाने के लिए, उसे गूगल पर सबमित जरूर करें। और पोस्ट को गूगल पर सबमिट करने के बाद गूगल आपकी पोस्ट को अपनी क्रोलिंग लिस्टिंग में जल्दी से जोड़ देता है और उसे गूगल खोज नतीजों में दिखाने लगता हैं।
'लेकिन' इससे पहले आपको अपनी साइट गूगल सर्च कंसोल में जोड़ने होगी, और इसके बारे में मैंने आपको ऊपर 3 नंबर में बताया है।
जब आप अपनी साइट को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ देंगे, तो आपको आपके गूगल सर्च कंसोल होम पेज में पोस्ट यूआरएल सबमिट करने का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर सबमिट कर सकते हैं।
ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर सबमिट करने के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां पर जाकर जान सकते हैं।
तो दोस्तों आज मैंने इस पोस्ट में आपको seo से जुड़े जो भी टिप्स बताएं हैं। और अगर आप इन seo टिप्स को क्वालिटी के साथ अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल करते हैं। तो आपकी पोस्ट और आपकी वेबसाइट 100% गूगल पर अच्छे से रैंक करेगी, यह इतना सच भी नहीं हैं। क्योंकि किसी भी वेबसाइट को रैंक करने के लिए, गूगल को थोड़ा बहुत समय लगता हैं। और हमें भी अपनी वेबसाइट पर बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं
बस आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें, की अपने विजिटर को कभी भी फ्रॉड चीजों के बारे में जानकारी न दें हमेशा सही और यूनिक कंटेंट ही अपनी साइट पर डाले, ताकि आपकी वेबसाइट पर विजिटर भरोसा कर सके, और आपकी साइट पर आते रहे।
यह भी पढ़ेंः " ब्लॉग में ऐडसेंस अक्षम होने के कौन कौन से कारण हैं "
" ब्लॉग की सभी पोस्ट डाउनलोड करें और उसे दूसरे ब्लॉग पर आयात करें "
" ई-मेल के उपयोग से ब्लॉगर साइट पर डायरेक्ट पोस्ट कैसे करें "
" गूगल सर्च कंसोल में अपना मालिकाना हक सत्यापित कैसे करें "
और ध्यान देंः आप ऐसी कंपनियों से बच्चे जो seo करने और वेबसाइट पोस्ट को रैंक कराने का दावा करती हैं, और इसके बदले आपसे पैसा लेती हैं। वह वेबसाइट आपकी साइट पर फेक कीवर्ड का उपयोग करती हैं और गूगल से रैंक प्राप्त करवाती हैं। और अगर गूगल को पता चलता हैं, कि आपने किसी फेक seo साइट को पैसा देकर अपनी वेबसाइट में सीओ करवाया हैं।
तो गूगल आपकी साइट को गूगल खोज नतीजों से हमेशा के लिए हटा भी सकता हैं। क्योंकि गूगल किसी भी वेबसाइट के क्वालिटी कंटेंट और सही जानकारी देने वाली साइट को देखकर ही अधिक रैंक करता हैं जो विजिटर को सही और अच्छा अनुभव प्रदान करती हैं। नकी फेक कीवर्ड पर काम करने वाली साइट को।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment