ब्लॉग थीम को मोबाइल में एडिट कैसे करें ?
आज की खास बातें: ० ब्लॉग html / थीम को मोबाइल में एडिट कैसे करें ? ० ब्लॉग html थीम को एडिट करने का बेस्ट एप्स कौन सा है ? ० एचटीएमएल / थीम को कौन से ब्राउज़र में एडिट कर सकते हैं ? |
जब किसी ब्लॉगर के पास अपना लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है और वह एक ब्लॉग बना लेता हैं। तो उस ब्लॉगर का बस यही सवाल होता है, कि मोबाइल पर ब्लॉग थीम को आसानी से एडिट कैसे करें। और वह ऐसा सवाल इसलिए पूछते हैं, क्योंकि ब्लॉग थीम मोबाइल पर आसानी से एडिट नहीं हो सकती हैं। और अगर एडिट करने की कोशिश करते हैं तो एंड्राइड फोन हैंग होने लगता हैं। ठीक से काम करना भी बंद कर देता हैं तो दोस्तों इसीलिए आज में इस पोस्ट में आपके लिए एक ब्राउज़र और सॉफ्टवेयर एप्स के बारे में जानकारी लाया हूं, जिससे आप मोबाइल पर भी अपने ब्लॉग की थीम को एडिट कर सकते हैं। ज्यादा कुछ नहीं तो भी थोड़ा बहुत कुछ तो आप बड़ी आसानी से मोबाइल पर भी थीम एडिट कर पाएंगे, तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, हो पढ़ने का आनंद लें।
1. अगर आप अपने ब्लॉग को मोबाइल क्रोम ब्राउजर मैं अपडेट करते हैं तो क्या है, कि क्रोम ब्राउज़र में आप अपने ब्लॉग की थीम को एडिट नहीं कर पाएंगे, पता नहीं क्यों पर आप मोबाइल पर क्रोम ब्राउज़र में एचटीएमएल थीम एडिट नहीं कर सकते हैं। क्योंकि हमारा फोन इतना हैंग होगा, की हम उस थीम में कुछ भी एडिट नहीं कर पाएंगे। और तो और आप इसमें अपने मालिकाना हक का पृष्टि कोड, और मेटा टैग जेनरेटर कोड भी ठीक से ऐड नहीं कर पाएंगे।
और अगर आप अपनी थीम में छोटे-मोटे पुष्टि कोड, मेटा टैग कोड या अन्य कोई छोटे-छोटे कोड हैं। जिनको आप मोबाइल से अपने थीम मैं ऐड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आप (Firefox) ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं, यह ब्राउज़र दूसरे ब्राउज़र के मुकाबले मोबाइल को कम हैंग करता हैं। यह ब्राउज़र सुरक्षित निजी और तेज हैं। और आप इस ब्राउज़र को कुछ इस तरह के फोन में यूज कर सकते हैं। "Download browser"
A. आपका एंड्रॉयड 4G डिवाइस होना चाहिए।
B. आपके फोन की रैम कम से कम 2GB या 3GB तक होनी चाहिए।
C. और आपका एंड्राइड वर्जन 6.1.1 तक होना चाहिए।
तो दोस्तों अगर आपका एंड्रॉयड फोन ऊपर बताई गई खूबियों को पूरा करता हैं, तो आप इस ब्राउजर से मोबाइल फोन में आसानी से ब्लॉग एचटीएमएल थीम को एडिट कर पाएंगे।
और अगर आपके पास इससे भी "छोटा एंड्राइड" फोन हैं तो क्या करें, तो आप चिंता न करें। इसके लिए भी मेरे पास एक धमाकेदार उपाय हैं।
यह भी पढ़ेंः " अपने ब्लॉग में "हमारे बारे में पेज" कैसे बनाएं बेस्ट टिप्स 2019 "
" ब्लॉग सेटिंग में कस्टम रोबोट हेडर टैग्स को सेट अप कैसे करें "
" ब्लॉग वेबसाइट सेटिंग में custom robots.text फाइल कैसे ऐड करें "
2. Quick Edit: इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। आपके पास कितना भी छोटा एंड्राइड फोन हो, इस क्विक एडिट एप से आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग की थीम को एडिट कर सकते हैं। अब इस ऐप से हम ब्लॉग थीम को एडिट कैसे करेंगे, तो चलिए जानते हैं।
A. सबसे पहले आप इस Quick Edit ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर ले। "Download apps"
B. अब आप ब्राउज़र में अपने ब्लॉग को ओपन करें, ब्लॉग ओपन करने के बाद लेफ्ट साइड में नीचे की ओर "थीम" (theme) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
C. 'Theme' के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आपको ऊपर की ओर राइट साइड में (backup / restore) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक कर ले। और आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा "नीचे इस फोटो में देखें"
तो इस पॉप-अप विंडो मैं ऊपर "डाउनलोड थीम" (download theme) का एक ऑप्शन दिखाई देता हैं इस पर क्लिक करके आप अपने ब्लॉग की theme.xml फाइल को "एंड्रॉयड स्टोरेज" या "एसडी कार्ड" के फोल्डर में डाउनलोड कर लें। और थीम डाउनलोड करने के बाद इस पॉप-अप विंडो को "close" कर दें, और अपने ब्लॉग से बाहर निकल जाए।
D. अपने ब्लॉग से बाहर निकलने के बाद अपने एंड्राइड डिवाइस के फाइल मैनेजर में जाए फाइल मैनेजर में उस फोल्डर मैं जाए। जहां पर आपने ब्लॉग थीम की xml फाइल को डाउनलोड किया हैं। फोल्डर में जाने के बाद अपने ब्लॉग theme. XML फाइल पर क्लिक करें, और उसे Quick Edit एप्स में खोलें।
E. Theme-xml फाइल को क्विक एडिट ऐप में खोलने के बाद आप अपने मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दे। "इंटरनेट डाटा कनेक्शन" बंद करने से क्या होगा, अगर आपका फोन बहुत अधिक हैंग करता है। तो इंटरनेट डाटा कनेक्शन बंद करने से कम हैंग होगा, इसीलिए मोबाइल डाटा कनेक्शन को बंद कर दें। इसके बाद आप अपने हिसाब से अपनी थीम में कुछ भी एडिट या चेंज करना चाहते हैं, उसे बड़ी आसानी से कर पाऐंगे। थीम एडिट करने के बाद आप अपनी थीम को सेव कर ले। थीम save करने की बाद, आपको वापस इस theme XML को अपने ब्लॉग में अपलोड करना हैं। तो ब्लॉग पर theme XML file अपलोड कैसे करें, तो चलिए जानते हैं।
ब्लॉग पर थीम अपलोड कैसे करें ?
थीम XML फाइल को ब्लॉग पर अपलोड करने के लिए संख्या नंबर 2 के (B) और (C) ऑप्शन को फिर से दोहराएं, तो (B) और (C) को दोहराने पर आपके सामने एक पॉप-अप विंडो ओपन होगा। जिसे आप ऊपर ऑप्शन (C) में देख सकते हैं। तो उस pop-up विंडो में आपको (choose file) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके आप अपनी थीम XML फाइल को अपने ब्लॉग पर वापस अपलोड कर सकेंगे। और आपने quick edit apps के जरिए, theme XML फाइल में जो भी बदलाव किए हैं, उन्हें अपने ब्लॉग पर देख पाएंगे।यह भी पढ़ेंः " ब्लॉगर वेबसाइट को वेबसाइट की तरह डिजाइन कैसे करेें "
" ब्लॉग कि सेटिंग में मेटा टैग एड कैसे करें | मेटा टैग जेनरेट करें "
" ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट को गूगल सर्च में सबसे आगे कैसे लाएं "
तो दोस्तों आज की पोस्ट बस इतनी ही। और मुझे उम्मीद है, कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी। और अगर आपको पोस्ट पसंद आई हैं, तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment