Skip to main content

Posts Likhne Se Pehele Kya Karein? - Posts लिखने से पहले करें Blogger में ये Settings




हेल्लो दोस्तो आज का जो हमारा Topic है वो है Posts लिखने से पहले क्या? करें  जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले है Blogger से Related कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो आपको Posts लिखने से पहले करनी चाहिए।

दोस्तो एक बात में आपको बता दूं में आपको जो भी चीजें यहां पर बताने वाला हूं वो Blogger से Related आपको सब कुछ बता रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि ये सब सिर्फ Blogger में ही काम आने वाली है। ये काम सब में आती है। सिर्फ Implement करने का तरीका अलग - अलग होता है।

Posts Likhne Se pehele karein Ye Settings

बहुत सारे लोग ये गलती करते है। वो ब्लॉग बनाते है और फिर Posts को Publish कर देते है। जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। क्युकी जब आप Blogger पर Blog बनाते है तो बहुत सारे Options , Settings Off होती है। बहुत सारी Settings ऐसी होती है जो कि आपको Posts लिखने से पहले करनी चाहिए । लेकिन ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं। तो आज हम इसी पर बात करने वाले है। Posts लिखने से पहले क्या? करें तो चलिए बात करते है।





Posts लिखने से पहले क्या? Settings करें


दोस्तो Blogger में बहुत सारी Settings ऐसी होती है। जो कि आपको जरूर करनी चाहिए। अगर आप चाहते है कि आपके Blog पर Traffic आये आपका Blog जयाद से ज्यादा लोग पढ़े तो आपको ये Settings करना ज़रूरी है। इन Settings से Google को आपके Blog को Posts को समझने में आसानी होती है। और जितनी अच्छी तरह Google आपके ब्लॉग को आपकी Posts को समझ पायेगा उतना ज्यादा आपके ब्लॉग पर Traffic आयेगा। तो चलिए दोस्तो बात करते है।



1. HTTPS


HTTPS क्या? है


HTTPS की Full Form होती है। "HyperText Transfer Protocol Secure"  यह एक ऐसा Protocol है जिसके द्वारा Internet में Browser से किसी भी Website पर सुरक्षित Communication किया जा सकता है।

आपने पहले देखा होगा URL में पहले जो Protocol Use होता था वो था "HTTP" लेकिन ये इतना Secure नहीं था। लेकिन "HTTPS" Secure है इसलिए सभी Search Engine "HTTPS" को पहले Results में लाते है। 


अपने ब्लॉग को HTTPS में करने के लिए क्या? करें



  • सबसे पहले आप Blogger में जाकर Settings Open कीजिये।

  • Settings में आप Basic Setting जाइये।

  • वहां पर आपको HTTPS का एक Option मिलेगा।


  • इसे आपको YES कर देना है।


अगर आप HTTPS के बारे में Detail में जानकारी चाहते है। तो आप यहां पर Click कर के देख सकते हो।

HTTP Or HTTPS Detail Guide in Hindi - SEO




2. Meta Tags


Meta Tags HTML के कुछ Tags होते है। जो कि हमारे Page को हमारी website के बारे में Google को बताता है। जिससे उसपर ज्यादा Traffic आये।
Meta Tags के जरिए हम Google को ये बताते है की हमारा ब्लॉग किस चीज से Related है। जिससे Google को हमारे ब्लॉग के बारे में पता चले और वो हमारे ब्लोग को सही जगह पर Results में ला पाये।

Meta Tags को अपने ब्लॉग में कैसे? Add करें


  • सबसे पहले आप Blogger में जाकर Settings Open कीजिये।

  • Settings में आपको Search Preferences का Option मिलेगा।


  • यहां पर जाने के बाद आपको Meta Tags का एक Option मिलेगा।

  • आपको Meta Tags को Edit करना है। और YES पर Click करना है।

  • उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।


  • इसमें आपको अपने Blog से Related Details डालनी है। जिस के ऊपर भी आपका ब्लॉग है उस के बारे के लिखना है। और Save कर देना है।

अगर आप Meta Tags के बारे में Detail में जानकारी चाहते है। तो आप यहां पर Click कर के देख सकते हो।

Meta Tags की Detail में जानकारी - Meta Tags Kya? hai, Blogger और WordPress में कैसे Add करें | SEO



दोस्तों ये कुछ Settings है जो आपको जरूूर करनी है इससे आपको काफी फायदा होगा। 




How to Publish & Edit Blogger Posts


Blogger Par Post Kaise Publish and Edit Karein Puri Jaankari


और अगर आपका सवाल या कोई दिक्कत हो या कुछ भी पूछना ही तो आप मुझसे Comments के जरिए जरूर पूछिए।



Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...