Skip to main content

How To Publish Blogger Post - Blogger पर Post कैसे? Publish करें




हेल्लो दोस्तो पहले हमने बात की थी Blogger में कुछ ऐसी Settings की जो कि आपको Post लिखने से पहले अपने Blog में करनी है। जिससे आपको काफी फायदा होगा। और आज का हमारा Topic है। वो है Blogger पर Post कैसे? Publish करें. जी हां दोस्तो Blogger पर Post कैसे Publish करते है उसके बारे में आज हम Detail में बात करने वाले है।


Blogger Par Post Kaise Publish and Edit Karein Puri Jaankari

और सिर्फ यही नहीं Blogger में Post लिखने के लिए Editing , Formatting के लिए क्या - क्या Features है।  क्या - क्या Options है। उनके बारे में भी आज हम Detail में Step By Step एक - एक चीज के बारे में बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते है।




Blogger पर Posts कैसे? Publish करें

Note: में ये मान कर चल रहा हूं की आपने Blogger.com पर Account बना लिया है। और Blog भी बना लिया है। अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप यहां से देख सकते है Blogger.com पर ब्लॉग कैसे बनाते है।



Blogger पर Blog कैसे? बनाये Step By Step पूरी जानकारी




  • तो दोस्तो जैसे ही आप Blogger में अपना Account Login करोगे तो आपके सामने Left Side में Posts का एक Option होगा।


  • इस पर जब आप Click करोगे तो आपके सामने New Post का एक Option होगा।


  • इस पर जब आप Click करोगे तो आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।


  • इसमें आपको उपर जो Text Bar है उसमे आपको Post का Title डालना होता है। जो भी आप अपनी Post का Title रखना चाहते है। और नीचे जो Area है Text का वहां पर आपको Post लिखनी होती है।


  • यहां पर Publish का जो Option है वहां से आप Post को Publish कर सकते है।

  • यहां पर जो Save का Option है। वहां से आप Post को Save भी कर सकते है। अगर आप अभी Post को Publish नहीं करना चाहते तो आप Post को Save भी कर सकते है।


  • और यहां पर जो Preview का Option है। वहां से आप अपनी Post का Preview भी देख सकते है। आपकी Post कैसी दिखने वाली है। ये आप Preview से देख सकते है।


Blogger पर Posts में Editing , Formatting के क्या - क्या Option है।


Blogger में आप दो तरह से Editing , Formatting कर सकते हो एक तो आप HTML के जरिए अपनी Post को लिख सकते हो अगर आपको HTML Language आती है तो आप उस में भी Post लिख सकते हो। या फिर आप Directly अपनी भाषा में ही Post को लिखिये और Blogger में जो Formatting , Editing के Options है उनका Use कीजिए। तो चलिए बात करते है उन Options की जिनके जरिये हम Blogger में Formatting कर सकते है।



यहां पर Second Row में जितने भी Options है। वो सभी Editing , Formatting के Options है। इसमें आप

  •  Text Colour
  • Text Decoration
  • Font Style
  • Text Size
  • Links
  • Images
  • Videos
  • Symbols 😍
  • Bullets 

    ये सभी Formatting आप बहुत अच्छी तरह से अपनी Post में कर सकते हो। अब दोस्तो बात करते है एक Important चीज की।



    Search Description

    Search Description आपके लिए बहुत ही Important Option है। ये आपकी Post को Searches में आने में मदद करेगा। जिससे आपको काफी फायदा होगा आपके ब्लॉग पर Traffic आने में। लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग में Meta Description नहीं डाली है तो आपके ब्लॉग में ये Option नहीं आयेगा। अपने ब्लॉग में Meta Description कैसे डालनी है ये में आपको पहले ही बता चुका हूं अगर आपने उस Post को नहीं पढ़ा है तो आप उसे देख सकते है।


    Posts लिखने से पहले करें Blogger में ये Settings



    तो दोस्तो बात करते है Search Description का Option आपको कहां पर मिलेगा और उसमे डालना क्या होगा।




    तो दोस्तो ये जो Option है ये Search Description का Option है। यहां से आप Search Description डाल सकते हो। जब आप इस पर Click करोगे तो ये कुछ ऐसा Interface आपके सामने आयेगा।




    यहां पर आपको अपनी Post से Related जानकारी डालनी है। ये वो Description है जो कि आपकी पोस्ट जब Google दिखता है तो आपने देख होगा Link के नीचे कुछ Description आती है। ये वही Description है जो कि Search Results में आपकी Post के नीचे आयेगी।




    दोस्तो आपका अगर कोई भी Questions हो या कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप मुझसे Comments के जरिए पूछ सकते है।









    Comments

    Popular posts from this blog

    Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

    अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

    टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

    Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

    English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

    English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...