हेल्लो दोस्तो पहले हमने बात की थी Blogger में कुछ ऐसी Settings की जो कि आपको Post लिखने से पहले अपने Blog में करनी है। जिससे आपको काफी फायदा होगा। और आज का हमारा Topic है। वो है Blogger पर Post कैसे? Publish करें. जी हां दोस्तो Blogger पर Post कैसे Publish करते है उसके बारे में आज हम Detail में बात करने वाले है।
Blogger पर Posts कैसे? Publish करें
Note: में ये मान कर चल रहा हूं की आपने Blogger.com पर Account बना लिया है। और Blog भी बना लिया है। अगर आपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो आप यहां से देख सकते है Blogger.com पर ब्लॉग कैसे बनाते है।
Blogger पर Blog कैसे? बनाये Step By Step पूरी जानकारी
- तो दोस्तो जैसे ही आप Blogger में अपना Account Login करोगे तो आपके सामने Left Side में Posts का एक Option होगा।
- इस पर जब आप Click करोगे तो आपके सामने New Post का एक Option होगा।
- इस पर जब आप Click करोगे तो आपके सामने कुछ ऐसा Interface Show होगा।
- इसमें आपको उपर जो Text Bar है उसमे आपको Post का Title डालना होता है। जो भी आप अपनी Post का Title रखना चाहते है। और नीचे जो Area है Text का वहां पर आपको Post लिखनी होती है।
- यहां पर Publish का जो Option है वहां से आप Post को Publish कर सकते है।
- यहां पर जो Save का Option है। वहां से आप Post को Save भी कर सकते है। अगर आप अभी Post को Publish नहीं करना चाहते तो आप Post को Save भी कर सकते है।
- और यहां पर जो Preview का Option है। वहां से आप अपनी Post का Preview भी देख सकते है। आपकी Post कैसी दिखने वाली है। ये आप Preview से देख सकते है।
Blogger पर Posts में Editing , Formatting के क्या - क्या Option है।
Blogger में आप दो तरह से Editing , Formatting कर सकते हो एक तो आप HTML के जरिए अपनी Post को लिख सकते हो अगर आपको HTML Language आती है तो आप उस में भी Post लिख सकते हो। या फिर आप Directly अपनी भाषा में ही Post को लिखिये और Blogger में जो Formatting , Editing के Options है उनका Use कीजिए। तो चलिए बात करते है उन Options की जिनके जरिये हम Blogger में Formatting कर सकते है।
यहां पर Second Row में जितने भी Options है। वो सभी Editing , Formatting के Options है। इसमें आप
- Text Colour
- Text Decoration
- Font Style
- Text Size
- Links
- Images
- Videos
- Symbols 😍
- Bullets
ये सभी Formatting आप बहुत अच्छी तरह से अपनी Post में कर सकते हो। अब दोस्तो बात करते है एक Important चीज की।
Search Description
Search Description आपके लिए बहुत ही Important Option है। ये आपकी Post को Searches में आने में मदद करेगा। जिससे आपको काफी फायदा होगा आपके ब्लॉग पर Traffic आने में। लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग में Meta Description नहीं डाली है तो आपके ब्लॉग में ये Option नहीं आयेगा। अपने ब्लॉग में Meta Description कैसे डालनी है ये में आपको पहले ही बता चुका हूं अगर आपने उस Post को नहीं पढ़ा है तो आप उसे देख सकते है।
Posts लिखने से पहले करें Blogger में ये Settings
तो दोस्तो बात करते है Search Description का Option आपको कहां पर मिलेगा और उसमे डालना क्या होगा।
तो दोस्तो ये जो Option है ये Search Description का Option है। यहां से आप Search Description डाल सकते हो। जब आप इस पर Click करोगे तो ये कुछ ऐसा Interface आपके सामने आयेगा।
दोस्तो आपका अगर कोई भी Questions हो या कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप मुझसे Comments के जरिए पूछ सकते है।
Comments
Post a Comment