Whatsapp|फोन खो जाए तभी व्हाट्सएप मैसेज और वीडियो एैसे करें सुरक्षित आमतौर पर हम सभी मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का प्रयोग करते हैं और हमारे बहुत सारे पर्सनल चैट और दूसरे डेटा भी इसमें स्टोर रहते हैं. ऐसे में अगर कभी फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो इस बात का काफी डर रहता है कि कहीं हमारी पर्सनल चैट, डॉक्युमेंट्स, फोटोज और विडियो भी गलत हाथों में न पड़ जाएं. लेकिन हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं. इसके लिए आपको ये स्टेप्स अपनाने होंगे- 1 - जैसे ही आपको पता लगता है कि आपको फोन गायब हो गया है वैसे ही सर्विस देने वाली कंपनी को फोन करके अपना नंबर ब्लॉक करवा दीजिए. चूंकि वॉट्सऐप को एक्टिव करने के लिए वेरिफिकेशन कोड की ज़रूरत होती है जो कि या तो एसएमएस या तो कॉल करके मिलती है ऐसे में अगर सिम ब्लॉक हो जाएगी तो वॉट्सऐप अकाउंट को एक्टिव नहीं किया जा सकेगा. 2 - इस नंबर को ब्लॉक करवाने के बाद इस नंबर की दूसरी सिम ईश्यू करवाई जा सकती है. 3 - चूंकि एक नंबर से एक ही वॉट्सऐप चलता है इसलिए अगर आप दूसरे हैंडसेट पर अपना वॉट्सऐप नंबर ऐक्टिवेट कर लेते हैं तो दूसरा...
techyukti blog,techyukti blogger,techyukti blogs,techyukti first blog,guide blogging,techyukti web,tech-yukti,techyukti sites,techyukti.com,techyukti tips,techyukti news,techyukti marketing,techyukti satish blogspot,blog kaise banaye,techyukti income,Terms - TechYukti,techyukti home,bloging guru,techyukti income, techyukti first blog, techyukti whatsapp, satish kushwaha, tech review in hindi,techyukti-blog.blogspot.com