Skip to main content

Youtube से पैसे कैसे कमाये? How to earn money from youtube?

Youtube से पैसे कैसे कमाये? How to earn money from youtube? 


Youtube क्या है?


आज YouTube के बारे में कौन नहीं जानता, Youtube के बारे मे बड़ो से लेकर छोटे बच्चे भी जानते हैं, अगर आप नहीं जानते तो मैं आपको बता दु की Youtube America का 1 Video देखने वाला App है, जिसपर आप वीडियो देखने के साथ ही, YouTube पर वीडियो भी Upload कर सकते हैं, और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं.

पैसा कमाने के लिए Youtube ही क्यों चुनें?


अगर आप Online earning करना चाहते हैं, तो आपके लिए Youtube ही सही रहेगा, क्योंकि इसमे आपको पैसे लगाने की बहुत ही कम आवश्यकता पड़ेगी, अगर आप पैसे कमाने के Blogger या फिर WordPress पर जाते तो आपको, बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है.

Youtube Channel कैसे बनाए?


Youtube channel बनाना बहुत ही आसान है, Youtube चैनल बनाने के लिए आपको सिर्फ 1 Email id की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए आप Youtube का Official App open कर लीजिए.


Open करने के बाद आपको ऊपर search button के बगल मे 1 नाम का Icon देखने को मिलेगा, आप उसपर क्लिक कर दीजिए.


Click करने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा, आप simply Your channel पर क्लिक कर दीजिए. 


Click करने के बाद आपको यहां पर अपने चैनल का नाम डालना है, जिस नाम से आप अपना चैनल बनाना चाहते हैं, कोशिस कीजिएगा की आप 1 Unique नाम ही choose करे, आप इसमे अपने channel का first और last नाम डालने के बाद create चैनल पर क्लिक कर दीजिए. 


बस इतना करने के बाद आपका चैनल ready हो गया..

Youtube पर वीडियो अपलोड कैसे करे?

आपने youtube channel बनाना तो सीख लिया, अब बारी आती है कि इसपर वीडियो कैसे upload करे....
सबसे पहले आप अपना 1 Category choose कर लीजिए, कि आपको किस topic से related video बनाना है. आप vlogging करेंगे कि आप technology से related विडिओ अपलोड करना है, वो आप पर depend करता है, कि आप किस Category का चैनल बनाएंगे...

Youtube पर video अपलोड करने के लिए, Simply आप Youtube open कर लीजिए-


Youtube open करने के बाद आपको उपर Search button के Left side ओर आपको 1 Video camera जैसा symbol देखने को मिल जाएगा, आप वहां से वीडियो अपलोड कर सकते हैं.... 


Youtube वीडियो बनाते समय इस बातों का ध्यान रखे :-

आप जब Youtube के लिए, video बनाने जाए तो, एकदम साफ कैमरे से वीडियो शूट करे, ताकि उस वीडियो को देखने और समझने मे कोई Problem ना आए, और हाँ 1 बात और आप, जब भी Video बनाए तो Voice quality का ध्यान रखे, क्योंकि अगर आपके video मे voice quality ही नहीं सही रहेगा, तो आपका Video कौन देखेगा, इसलिए आप Voice quality पर भी ध्यान जरूर दे...
   साथ मे आप, Title, tags और discription भी बहुत अच्छे से लिखे...  Thumbnail एकदम बढ़िया बनाए, क्योंकि ज्यादातर लोग thumbnail पर ही क्लिक करके वीडियो देखते है.... 


Youtube से पैसे कैसे कमाये? 


आपने अपना चैनल तो create कर लिया, आपने video भी Upload करना सीख लिया, अब बारी आती है कि Youtube से पैसे कमाने की..... Youtube से पैसे कमाने के लिए, आपको अपना Channel monetize कराना होगा, Channel monetize करने के लिए आपके Channel पर 1000 Subscribers और 4000 hours का watchtime complete होना, Compulsory है. अगर आपके channel पर 1000 Subscribers और 4000 hours का watchtime complete हो जाता है, तो आप अपने channel को Google adsense से जोड़ना होगा, गूगल adsense से जोड़ने के बाद आपको अपने videos पर ads लगानी होगी, और आप उन ads की मदद से पैसे कमा सकते हैं. 

इन बातों का रखे ध्यान :-

जिस category को आपने चुना है, आपको उसके related ही videos अपलोड करनी है, आप अपने categories से हटकर Video ना बनाए, जैसे कि आप यदि Technology से related Videos बनाते हैं, तो आप अपने channel पर Comedy से related video ना डाले, इससे आपके Subscribers को आपके ऊपर से बिस्वास कम होगा.
                       आप कभी नहीं किसी के वीडियो को copy करके मत अपलोड कीजिए.

Conclusion: आज के इस आर्टिकल मे हमने  की, Youtube चैनल कैसे बनाते है,  उससे  कैसे कमाते हैं. Next articles में हम जानेंगे की आप और किन  से Youtube पर पैसा कमा सकते हैं.. I hope ये Articles जरूर अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे..
                    

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...