रोजधन, रोजबज wemedia से जुड़कर महीने 30000 तक कैसे कमाए?
जैसा कि दोस्तों पहले मैंने एक पोस्ट में "मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कैसे कमाए" मैं रोजधन एप के बारे में जिक्र किया था, कि इस ऐप को अपने डिवाइस में रखकर आप प्रतिदिन न्यूज़ पढ़ कर, गेम खेलकर, आर्टिकल शेयर करके या अन्य कुछ छोटे-मोटे काम करके कितना कमा सकते हैं। उस पोस्ट को आप यहां पर जाकर पढ़ सकते हैं।Custom Original Image |
और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि रोजधन वी-मीडिया से जुड़कर महीने के 30,000 तक कैसे कमा सकते हैं। यह आपके काम पर निर्भर होता है, कि आप प्रतिदिन की कितनी पोस्ट लिखते हैं। और लोग आपकी पोस्ट को कितना लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं। रोजधन पर बड़े से बड़े wemedia ऑथर्स प्रति months 30,000 तक कमा रहे हैं, तो फिर आप क्यों पीछे हैं.
और इसके लिए आपको किसी कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत भी नहीं है, आप मोबाइल से ही यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और अपने विचार जिसमें आपको इंटरेस्ट है, जैसेः न्यूज, रैसिपी, कहानियां या अन्य जिसमें आपको लगता है, कि आप इसमें लिखं सकते हैं वह आप यहां पर लिख सकते हैं। और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
तो दोस्तों ऊपर अभी मैंने जिस पोस्ट का लिंक दिया था, उस पोस्ट पर जाकर आप रोजधन ऐप के बारे में काफी कुछ जान गए होंगे। और आपने उस ऐप को इंस्टॉल भी कर लिया होगा, और इंस्टॉल करके और उसमें साइन अप करने पर आपको ₹25 रुपए रोजधन की तरफ से मिल गए होंगे। और ₹25 आपको मेरे द्वारा वहां पर दिए गए ( 0AH4OM ) इनवाइट कोड को डालने पर मिल गए होंगे। यानी कि आपको कुल मिलाकर ₹50 रोजधन एप पर साइन अप करते ही मिल जाते हैं।
और यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट से या अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक अकाउंट से भी साइन अप कर सकते हैं, आप की जैसी मर्जी वैसे आप रोजधन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
तो जब आप रोजधन एप पर साइन अप कर ले, तो आपको नीचे की ओर Me-(मुझे) नाम के 👤 प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने आपका प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा, वहां पर आपको wemedia ज्वाइन करें का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
अब आपके सामने जो पेज ओपन होगा, उसमें आपको साइन अप करें ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, और आगे बढ़ना है।
Wemedia Original Screenshot image |
जब आप साइन अप करें ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हैं, तो आपको रोजधन रोजबज wemedia में साइन अप करने के लिए 2 ऑप्शन दिए जाते हैं।
• Signup with Phone
or
• Sign up with Google
इन दोनों ऑप्शन में से आप कोई एक रोजधन रोजबज भी मीडिया मैं जारी रखने के लिए चुन सकते हैं.
1. Signup with Phone अगर आप फोन से साइन अप करने के लिए चुनते हैं, तो आपको अगले चरण में कुछ यह ऑप्शन भरने होते हैं।
• wemedia name पहले ऑप्शन में आपको wemedia नाम डालना होता है, जिसे लोग यहां चैनल कहेंगे, यहां पर आप चाहे तो अपना नाम भी डाल सकते हैं। या फिर अपने चैनल के लिए बिलकुल अलग नाम चुन सकते हैं, जो आपको रोजबज wemedia पर बढ़ावा दे सके। कभी-कभी लोग एक अच्छा नाम देखकर भी फॉलो करते हैं, और आपके जितने फॉलोअर्स बढ़ेंगे, उतने ही आपकी पोस्टों के व्यूज होंगे, और आप उतने ही अधिक पैसे कमाएंगे।
इसीलिए आपको wemedia नाम वह चुनना है, जो लोगों को पसंद आए और सिर्फ लोग नाम देखकर ही यह समझ सके, कि चैनल काफी काम का हो सकता है और वह उसे फॉलो करने के लिए राजी हो जाए।
• Phone number इसमें आपको अपने मोबाइल में जो भी सिम आप यूज कर रहे हैं। उसका नंबर आप यहां पर डाल दें, और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो यह और भी अच्छा है, आप इसे जरूर डालें मतलब कि डालना होगा।
• Password यहां पर आपको अपने wemedia अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाना है, जिसकी मदद से आप अपने wemedia अकाउंट में लॉगिन करेंगे। यानी अगर आप कभी अपना फोन खो देते हैं, या फिर आप अपनी ब्राउजर का कैशे डाटा साफ कर देते हैं। तो आपको अपने रोजधन रोजबज wemedia अकाउंट में फिर से लॉगइन करना होता है, उस समय आपको अपना मोबाइल नंबर और इन पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इसीलिए अपना पासवर्ड थोड़ा मजबूत बनाएं, और यह पासवर्ड आपको याद भी रहना चाहिए। या फिर आप अपने पासवर्ड को कहीं पर भी नोट कर सकते हैं जैसे नोटबुक में।
• Confirm Password मैं आपको सेम टू सेम पासवर्ड डाल देना है, कंफर्म के लिए
इन चारों विकल्प का एक अच्छा उदाहरण नीचे इस इमेज में देखें।
Rozbuzz wemedia Screenshot image |
और जब आप यह विकल्प भर कर आगे बढ़ेंगे तो आपको ओटीपी के जरिए अपना मोबाइल नंबर सत्यापन करना होगा, इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आप अपना लेख प्रकाशित करने के लिए तैयार है।
2. Sign up with Google अगर आप रोजधन रोजबज wemedia मैं साइन अप करने के लिए गूगल अकाउंट का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको पहले अपने गूगल अकाउंट में लॉगइन करना होगा। फिर आपको सेम टू सेम एक नंबर में दिए गए ऑप्शन ही मिलेंगे, और ऊपर बताए गए अनुसार उन्हें भरना है, और अपना रोजधन पर रोजबज wemedia अकाउंट पूरा कर लेना है।
जब आप wemedia में साइन अप कर लेंगे, तो आपका चैनल 24 घंटे के भीतर अनुमोदन कर दिया जाता है।
और जब आप अपने पहली पोस्ट के मीडिया पर प्रकाशित करेंगे तो आपको ₹50 कैशबैक मिलता है और जब भी मीडिया पर आपकी पांच पोस्ट से अधिक हो जाएगी तो आपका अकाउंट अप्रूवल हो जाएगा और आप अपनी पोस्ट पर लोगों के विचार और कमेंट के हिसाब से पैसे कमाएंगे। यानी की रोजधन आपको आपकी पोस्ट लोगों को कैसे लगती है आपकी पोस्ट पर लोग कितना समय बिता रहे हैं इस हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
पेमेंट मेथड वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
wemedia से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए
आपके पास अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और पैन कार्ड भी होना चाहिए क्योंकि इनकी जानकारी आपको अपने भुगतान सेटिंग में पहले देनी होती है। और आपका नाम, बर्थडे वगैरा छोटी-मोटी जानकारी और देनी है, तभी आप अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं।
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर पोस्ट पसंद आई है। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चल सके और हमें कमेंट करें कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी।
अगर आपका कोई प्रश्न है, या फिर आपको कुछ ऐसे ही और एप्लीकेशन या फिर कोई पोस्ट आपको हमसे लिखवाना है। तो आप नीचे कमेंट करें, कि आपको और कौनसी पोस्ट चाहिए। फिर हम आपके लिए जल्द ही वह पोस्ट अपने ब्लॉग पर लिखने की कोशिश करेंगे।
और उस पोस्ट का या फिर भविष्य में इस ब्लॉग पर आने वाली अन्य पोस्ट का अपडेट पाने के लिए आप हमारी साइट के सदस्यता ले लिंक पर क्लिक करके अपनी "ईमेल आईडी" डालकर हमारी साइट को सब्सक्राइब कर ले। ताकि पोस्ट ब्लॉग पर अपलोड होने के बाद ई-मेल के जरिए आपको उस पोस्ट का अपडेट मिल सके।
यह भी पढ़े: "YouTube Se paise kaise Kamaye (लाखों कैसे कमाए) "
" जीमेल के क्या फायदे हैं | जीमेल से ऑनलाइन पैसे कमाए 2019 "
" ब्लाॅगिंग से पैसे कैसे कमाए - Blogging Se Paise Kaise Kamaye "
Comments
Post a Comment