Skip to main content

Realme X50 5G दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार बैटरी समेत कई खूबियां से है लैस

Realme X50 5G: दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार बैटरी समेत कई खूबियां से है लैस

Realme X50 5G दो सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च, दमदार बैटरी समेत कई खूबियां से है लैस

Realme X50 5G, Realme X50 Price, Realme Latest Mobile, Realme mobile price: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पहले 5G फोन रियलमी एक्स50 को लॉन्च कर दिया है।


Realme X50 5G Launched: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी ने पहले 5G फोन रियलमी एक्स50 को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो लेटेस्ट रियलमी (Realme Phones) को पंच-होल स्क्रीन के साथ उतारा गया है। Realme X50 5जी फोन 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। बता दें कि फिलहाल Realme के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है।


Realme X50 Price: रियलमी एक्स50 5जी के तीन रैम वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम, दूसरा 8 जीबी रैम और तीसरा 12 जीबी रैम। इसके 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 25,000 रुपये), 6 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये) है। इसके टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,000 रुपये) है।

Realme ने घोषणा की है कि Realme X50 5G Master Edition भी होगा जो 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,099 चीनी युआन (लगभग 31,000 रुपये) होगी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि भारत में यह फोन आखिर कब तक उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme X50 5G Specifications, Realme X50 5G Features: रियलमी एक्स50 5जी में 6.57 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले (2340×1080 पिक्सल) है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 90.4 प्रतिशत और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।

VIVO CARNIVAL SALE: 8,490 रुपये वाला VIVO U10 अब मिल रहा सिर्फ 1,040 रुपये में! जानें पूरा ऑफर पुरी डिटेल GYAN91.COM

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित कलरओएस 7 (ColorOS 7) पर चलता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के बजाय यह फोन साइड-माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Realme X50 5G Camera: रियलमी फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP Samsung GW1 कैमरा सेंसर, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर है।

Comments

Popular posts from this blog

Photo बनाने वाला Apps Download करें – 25+ फोटो बनाने का ऐप्स

अगर आपको Best Photo Banane Wala Apps चाहिये तो आज की इस पोस्ट मे बढीयाँ photo editor Apps के बारे मे बताने वाला हु Best Photo Editor For Android Phone Download कर सकते है ओर इनसे शानदार Photo Editing कर सकते है इन Photo Banane Ka Apps का लगभग सभी लोग फोटो बनाने के लिये उपयोग करते ...

टिक टॉक ऐप—इंडिया का सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकर।

Tiktok app in hindi हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप।आशा है अच्छा ही होंगे।सबसे पहले आपको SaRaisay में आने के लिए धन्यवाद। दोस्तो आज जो हम टॉपिक की ऊपर बात करने वाले हैं वो काफी पॉपुलर प्लेटफॉर्म के बारे में है। शायद आप टाइटल पढ़के जान चुके होंगे आज हम किस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। जी हां दोस्तो इंडिया का सबसे पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बारे में ही आज आप जानेंगे। टिक टॉक ऐप की पॉपुलैरिटी इंडिया में काफी ज्यादा ही है। आज कल हर कोई टिक टॉक ऐप का इस्तमाल करता है। चाहे वो अपनी टैलेंट की प्रदर्शन करने के लिए हो या फिर फेमस होने के लिए,आज हर कोई इसका उपयोग करने लगा है। तो क्या आप जानते है असल में टिक टॉक ऐप है क्या? शायद आप नहीं जानते होंगे,तो आपको बता दे की आप टिक टॉक ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं। इस पोस्ट में आगे चलकर आप ये जानकारी भी जान पाएंगे। तो चलिए आगे बढ़ते है ओर जानते हैं कुछ जरूरी जानकारियां टिक टॉक ऐप के बारे में। टिक टॉक ऐप टिक टॉक ऐप एक तरह का शॉर्ट वीडियो मेकर,तथा शॉर्ट वीडियो देखने के लिए पॉपुलर जगह भी है। इस ऐप में कोई भी अपनी टैलेंट दिखाकर फेमस हो सकता है। आप इसे एक तरह का प्लेटफॉ...

English को Hindi में करने वाला Apps Download – सही ढंग से Word Translate

English Ko Hindi Mein Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो इस पोस्ट मे ऐसे काफी सारे इंग्लिश को हिंदी में करने वाला ऐप्स डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाला हु जिसकी सहायता से आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांस...