2019 के चार नए एंड्रॉयड फोन, जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया हैं।
नमस्कार दोस्तों जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढ़ा था, कि "मोबाइल फोन से बेस्ट अच्छा फोटो कैसे बनाएं" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "मोबाइल फोन से फोटो का बैकग्राउंड कट और चेंज कैसे करें" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की "2019 में सबसे बेस्ट, और हाई क्वालिटी के फोन कौन से हैं। जो इंडिया में लॉन्च हुए हैं।" और जिनको लोग बहुत अधिक पसंद कर रहे हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।
1. Nokia 6.1 puls (black)
तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं। नोकिया कंपनी काफी पुरानी है, और सबसे पहले नोकिया कंपनी के ही फोन चलते थे। जो छोटे-छोटे बटन वाले फोन यह कंपनी बनाती और बेेेेचती थी। लेकिन कुछ सालों से तो जैसे नोकिया कंपनी ने जैसे फोन बनाना ही बंद कर दिया था, लेकिन नोकिया कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही एक बहुत ही 'शानदार फोन रिलीज' किया हैं। जो दिखने में कुछ इस तरह का दिखाई देता है।Nokia फोन दिखने में तो खूबसूरत है ही, और इसमें बहुत सी ऐसी खूबिया भी जो आपको बहुत पसंद आएगी। तो चलिए इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं, कि इसमें क्या-क्या चीजें शामिल हैं।
• Ram: इस फोन की रैम 6GB हैं, जो बाकी फोन से काफी ज्यादा हैं।
• storage: और इसका 'डिवाइस मेमोरी 64GB' है। और '400 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी उपलब्ध' हैं। इसका मतलब है, कि 64GB मेमोरी तो इसमें पहले ही उपलब्ध रहेगी। लेकिन अगर आप इसकी 'डिवाइस मेमोरी' को और बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे आप 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। जो बहुत अधिक है।
• Camera: 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा लेंस 1, और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा लेंस 2, इसमें दो रियर कैैैमरे, यानी पीछे के दो कैमरे है। और एक फ्रंट कैमरा, यानी सामने का कैमरा है, जो कि 16 मेगापिक्सल तक उपलब्ध है।
• Battery: और इस फोन में 3060 एमएच की बैटरी हैं। वैसे बैटरी थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी ठीक-ठाक हैं।
• Processor: क्वॉड कोर प्रोसेसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एसडी 636 प्रोसेसर, और इसका प्रोसेसर भी अच्छा है।
• Display: 5.8 इंच का आकार, और 1080 x 2280 का डिस्प्ले हैं। इसका डिस्प्ले भी ठीक-ठाक है, ज्यादा बड़ा तो नहीं है लेकिन फिर भी अच्छा हैं।
MRF: अगर आप इस फोन को ऑनलाइन बुक करवाते हैं, तो आपको ₹10,999 दैने होंगे। और अगर आप किसी मोबाइल दुकान से इस मोबाइल को खरीदते हैं, तो शायद आपको इससे अधिक पैसे देने पड़ सकते हैं। वैसे इनके प्राइस में बदलाव भी होते रहते हैं, यहाँ पर दी गई रेट से कम भी हो सकते हैं। या इससे अधिक भी बढ़ सकते हैं, यह कंपनी के स्टॉक पर निर्भर होता हैं।
यह भी पढ़ें: " एंड्राइड फोन से सभी वायरस को कैसे हटाए "
" मोबाइल फोन से अच्छी फोटो लेने के 2 बेस्ट एप्स के बारे में जाने "
2. Redmi Y2 गोल्ड
रेडमी Y2 यह फोन भी अभी कुछ महीनोंं पहले ही मार्केट में आया हैं। इसके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है। लेकिन यह फोन बहुत ही शानदार क्वालिटी मैं है, और इस फोन के बारे में जिसको भी पता चल रहा हैं। वह इसे बहुत पसंद कर रहा है, और इसे ऑनलाइन बुक कर रहा है। क्योंकि यह कंपनी अभी नई-नई है, तो इसके मोबाइल केयर और मोबाइल शॉप दुकान बहुत कम है। इसीलिए अधिक से अधिक अभी यह ऑनलाइन ही बुक किए जाते हैं, वैसे यह कंपनी अपने मोबाइल केयर से लेकर मोबाइल शॉप दुकानें सब धीरे-धीरे बढ़ा रही है।और यह फोन बहुत ही शानदार लुक में है। यह फोन आपके हाथ में बहुत अच्छा लगेगा, और फोन यह कैसा दिखाई देता है। तो इसे आप नीचे फोटो देख सकते है।
और अब हम जानते हैं। इस एंड्राइड स्मार्टफोन की अच्छी खूबियों के बारे में, कि आपको इस फोन में क्या-क्या मिलने वाला है।
• Ram: रेडमी Y2 (गोल्ड) स्मार्टफोन की 4G रैम हैं, जो काफी अच्छी हैं।
• Storage: और यह फोन 64GB 'डिवाइस मेमोरी' के साथ आता है। और 128 जीबी 'एक्सपेंडेबल मेमोरी' की इसमें ओर लिमिट रहेगी, जिसे आप कभी भी जरूरत पड़ने पर बढ़ा सकते हैं।
• Camera: रेडमी Y2 में तीन कैमरे हैं। जिसमें दो रियर, और एक फ्रंट कैमरा है। और इन कैमरे की क्वालिटी 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा लेंस 1, और 5 मेगापिक्सल कैमरा रियर लेंस 2, और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल के साथ आता है।
• Battery: और इसकी बैटरी क्षमता 3200 से 3300 एमएच तक सीमित हैं।
• Display: 5.99 इंच का आकार, एचडी + डिस्प्ले, 1440 x 720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ आता हैं।
• Processor: 1.3 GHz की गति, एक्ट्रा कोर प्रोसेसर, android v8.1 Oreo प्रोसेसर हैं। जो Nokia फोन से अधिक हैं।
MRF: और अगर बात करें हम इस फोन के रेट की तो इसकी रेट 8,499 रुपए हैं, जो नोकिया फोन से काफी कम हैं। और अगर आपका बजट कम हैं, तो यह फोन आपके बजट के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठता हैं।
3. Honor 8x (black)
अब जो मैं आपको बताने जा रहा हूं यह फोन honor कंपनी द्वारा डिज़ाइन किया गया हैं। इस फोन की क्वालिटी भी भाई लाजवाब है, इस फोन में आपको फुल डिस्प्ले मिलेगी। और इस फोन की डिजाइन भी बहुत सुंदर है, आपको यह फोन बहुत अच्छा लगेगा। और यह फोन आपको कैसा दिखाई देगा, तो आप इसे नीचे इस फोटो में देख सकते हैं।तो दोस्तों ऊपर दिए गए यह तीनों फोन की क्वालिटी बिल्कुल सेम है, बस इनकी डिजाइन अलग-अलग हैं। यहां पर जो मैं आपको फोन बता रहा हूं, वह काले रंग वाला है, और इस फोन की जो रेट हैं। इसी रेट से आप नीले और लाल कलर के फोन को भी खरीद सकते हैं। बस फोन बुक कराते समय आपको इन तीनों मोबाइल में से अपना पसंदीदा रंग चुनना हैं। और अब हम यह जानते हैं, कि इस होनर कंपनी के फोन मैं क्या-क्या अच्छी खूबियां हैं।
• Ram: honor 8x इस फोन की 4GB रैम हैं।
• Storage: और इस फोन की 'डिवाइस मेमोरी' 64GB हैं, जो एक एंड्रॉयड फोन के लिए काफी होती हैं। और आप जरूरत पड़ने पर इसकी डिवाइस मेमोरी को 400gb तक बढ़ा सकते हैं, यानी इसकी 400gb एक्सपेंडेबल मेमोरी हैं।
• Camera: इसमें आपको तीन कैमरे मिलेंगे जिसमें 2 रियर कैमरे, और 1 फ्रंट कैमरा शामिल है। और इसके कैमरे भी काफी अच्छे हैं। 20 मेगापिक्सल कैमरा रियर लेंस 1, और 2 मेगापिक्सल कैमरा रीयर लेंस 2, और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा यानी सामने वाला कैमरा है।
• Battery: इसकी बैटरी क्षमता 3750 'एमएच' तक उपलब्ध हैं। लिथियम पॉलीमर बैटरी,
• Display: 6.5 इंच का आकार, एचडी + डिस्पले 2340 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन हैं। जो ऊपर दिए गए दोनों फोन से अधिक बड़ी इस फोन की डिस्प्ले हैं।
• Processor: 2.2 गीगाहर्ट्ज की स्पीड, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, किरिन 710 प्रोसेसर, तो इसका प्रोसेसर भी ऊपर दिए गए फोन से अधिक है।
MRF: और अब हम बात करें इसके प्राइस रेट की, तो इसकी रेट ₹11,999 तक हैं। और इनके स्टॉक के हिसाब से इनकी रेट कम और अधिक होती रहती है।
यह भी पढ़ें: " एंड्रॉयड फोन हैंग क्यों होते हैं और इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
" यूट्यूब पर अपना खुद का चैनल कैसे बनाएं और वीडियो अपलोड कैसे करें "
4. Xiaomi MI A3 (white)
यह फोन आपके बजट से शायद ज्यादा महंगा हो सकता हैं। और अगर आप प्रतिमाह 19 से 20 हजार तक कमाते हैं, तो यह फोन आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठेगा।और यह फोन ऊपर दिए गए सभी फोन से आकार में भी बड़ा हैं। क्वालिटी में भी अच्छा हैं। और इसका लुक और डिजाइन भी बहुत शानदार हैं। और यह फोन आपको इस तरह का दिखाई देगा, नीचे इस फोटो में देखें।
और अब हम इसकी अच्छी खूबियों के बारे में जानते हैं, जो ऊपर दिए गए तीनों फोन से ज्यादा अच्छी हैं।
• Ram: xiaomi Mi A3 इस फोन की रेम 6GB तक हैं।
• Storage: और इसकी 'डिवाइस मेमोरी' 128GB तक हैं। जो एक एंड्राइड के लिए बहुत अधिक होती हैं। और 256gb 'एक्सपेंडेबल मेमोरी' हैं, जिसे आप जरूरत पड़ने पर बढ़ा सकते हैं।
• Camera: इस फोन का कैमरे मुझे बहुत पसंद आए हैं, इसमें आपको चार कैमरे मिलेंगे। जिसमें 3 'रियर' कैमरे और एक फ्रंट कैमरा, यानी सामने का कैमरा शामिल है। और कैमरे की क्वालिटी यहां नीचे देखें।
A. 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा लेंस, सबसे ऊपर वाला। जब आप किसी का जूम करके फोटो कैप्चर करेंगे, तो यह लेंस कैमरा उस फोटो में दरारे आने से रोकेगा।
B. 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा, बीच वाला जो फुल एचडी फोटो कैप्चर करेगा
C. 2 मेगापिक्सल रियल कैमरा सेंसर, सबसे नीचे वाला। यह फोटो कैप्चर करते समय आपको पहचानेगा, कि आप कितने आदमी हैं। और एक सुंदर फोटो खींचने में कैमरे की मदद करेगा।
D. 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, यानी सामने का कैमरा हैं, जो एक सुंदर फोटो लेने में सक्षम हैं।
• Battery: और इसकी बैटरी 4300 एमएच तक उपलब्ध हैं, जो 'लिथियम आयन बैटरी' हैं।
• Display: 6.088 इंच का आकार, सुपर अमोलेड डिस्पले, 1520 x 720 पिक्सेल रिजॉल्यूशन है। तो इसकी डिस्प्ले अधिक बढ़ी तो नहीं है, लेकिन फिर भी अच्छी-खासी है।
• Processor: 2.00 गीगाहर्ट्ज की स्पीड, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, तो इसका प्रोसेसर भी अच्छा खासा ठीक-ठाक है।
तो दोस्तों यह थे। हमारे वह 4 समार्ट फोन जिनको 2019 में लोगों ने बहुत पसंद किया हैं, और इन्हें खरीदा हैं। और इनकी रेट भी इनकी क्वालिटी के हिसाब से ठीक-ठाक हीं लगाई गई हैं। और मैंने जो आपको यहां पर इन एंड्राइड फोन की रेट बताई है, यह अमेजॉन द्वारा इन एंड्राइड फोन के लिए लगाई गई है। इसीलिए आपको किसी और 'ऑनलाइन शॉपिंग साइट' या किसी 'मोबाइल शॉप दुकान' पर इनकी अलग अलग 'रेट' देखने को मिल सकती है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है, कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, और अगर आपको पोस्ट पसंद आई हैं। तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें, ताकि आपके दोस्तों को भी इन फोन के बारे में पता चले। और मुझे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसे लगी।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Comments
Post a Comment