Best Apps For Students
हेल्लो नमस्कार दोस्तो मेरा ब्लॉग SaRaisay में आप सबका स्वागत है।दोस्तो आज के टॉपिक हमारा खास स्टूडेंट्स के ऊपर based है।आज हम पांच ऐसे ऐप्स के बारे में जानेंगे जो स्टूडेंट लाइफ में बोहोत है जरूरी होता है।
Best apps for students |
आप को सब ऐप्स के बारे में पता नहीं भी हो सकता है।ये ऐप्स आपके लिए बोहोत ही उपयोगी साबित हो सकता है खास कर तब जब आप एक स्टूडेंट हो।तो चलिए बिना देरी किए जान लेते हैं इन सब ऐप्स के बारे में-
Alarmy:-पढ़ाई करने के लिए सबसे अच्छा टाइम है सुबह।ओर बोहोत सारे स्टूडेंट्स को यह बोहोत समस्या होता है कि सुभा जल्दी कैसे उठा जाए।तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप के लिए यह ऐप बोहोत काम का है।जी हां यह एक अलार्म ऐप है,लिकिन आप सोचेंगे कि इसमें खास बात क्या है हमारी फोन में ही तो अलार्म सेट करने का ऑप्शन मिल जाता है।आप को बता दे यह ऐप आपको सोने नहीं देगा,इस ऐप में अलार्म के साथ कुछ mathematical question सेट करने होते है।ओर अलार्म के बजने के समय इस question को solve करना होता है।जब तक आप question सॉल्व कर रहे होंगे तब तक आपकी नींद चली जाएगी।तो हुआ ना अलग अन्य अलार्म ऐप से।यह ऐप आपको प्लेस्टरे में आसानी से मिल जाएगी।ऐप के काम इसको सबसे खास बनाता है।
Wikipedia:-हमारी लिस्ट में दूसरी ओर सबसे किफायती जो ऐप है,वो है wikipedia।दोस्तो आप इस ऐप में कोई भी महत्वपूर्ण चीज की लेख पढ़ सकते हैं।इस ऐप में लेख बोहोत ही सुन्दर और सुसज्जित होते है जिसमें समझ ने में दिक्कत नहीं होता।आपको बता दे की आप इस का वेबसाइट को भीे उपयोग कर सकते है।
Quara:-मुझे अब भी याद है जब स्कूल में पढ़ता था तब मेरे मन में हजारों सवाल आता था।लिकिन हर सवाल की अंसर मुझे सेटिस्फाई नहीं करता था।
Quara एक ऐसे ऐप जिसमें आप हर सवाल का उत्तर पा सकते हैं।इस ऐप में आप सवाल कर भी सकते हैं और लोगों की सवाल का उत्तर कर भी सकते हैं।ज्ञान लेने की साथ साथ ज्ञान बितरण करना भी स्टूडेंट्स लाइफ में एक अहम कड़ी होता है।
में भी एक स्टूडेंट होने की नाते quara का प्रयोग करता हूं।
Any books:-दोस्तो स्टूडेंट लाइफ में पढ़ाई सबसे important है।लिकिन क्या हम हर दिन अपने syllabus की बुक ही पढ़े,जी नहीं हमें स्टोरी बुक,मोटिवेशनल बुक भी पढ़ना चाहिए इसी लिए Any books आपका यह प्रॉब्लम का सॉल्यूशन ले कर आया है।Any books में आप हर पॉपुलर बुक्स फ्री में पढ़ सकत हैं।
ओर अगर आप किसी वेबसाइट की खोज कर रहे हैं जिससे बुक्स को डाउनलोड करके पढ़ सखे तो आप Pdfdrive का इस्ट्तमाल कर
सकते हैं।
Google:-दोस्तो आप सब यह ऐप का इस्तमाल जरूर करते होंगे।ये ऐप एक स्टूडेंट के लिए एक टीचर का काम करेगा।ऐसे बोहोत सारे गूगल प्रोडक्ट्स है जो आप यूज कर सकते हैं।गूगल पढ़ाई के लिए बेहत ही उपयोगी है।
तो दोस्तो ये था कुछ ऐप्स जो हर स्टूडेंट्स की पास होने ही चाहिए।यह पांच ऐप हर स्टूडेंट्स की लिए फायदे में साबित हो सकता है।अंतिम में यही कहना चाहते हैं
“पढ़ो कुछ ऐसा कि सोच बदल जाए”,“करो कुछ ऐसा कि दुनिया बदल जाए”
इसिके साथ आजके लिए इतना ही फिर मिलेंगे एक और knowledgeable पोस्ट की साथ।
अगर आप मेरे को कोई सुझाव देना चाहते है तो आप मेरेको इंस्टाग्राम में मेसेज भेज सकते हैं।
Follow me on Instagram
👇
@kaushik__Adhikaryजय हिंद ,
जय भारत.......
Comments
Post a Comment